scorecardresearch

SBI PO Recruitment 2025 Last Date: एसबीआई पीओ आवेदन की लास्ट डेट कल, sbi.co.in पर जाकर करें अप्लाई

एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के लिए 24 जून से चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब 14 जुलाई 2025 को बंद हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 24 घंटे से भी कम समय बचा है.

एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के लिए 24 जून से चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब 14 जुलाई 2025 को बंद हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 24 घंटे से भी कम समय बचा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI, PNB, SBI IMPS charges 2025, SBI new IMPS fees, SBI IMPS charges August 2025, SBI IMPS online charges, Canara Bank, Punjab National Bank, Canara Bank IMPS charges, PNB IMPS charges, IMPS fees comparison, SBI transaction charges, SBI IMPS update, IMPS charges in India, SBI IMPS चार्ज 2025, SBI नई IMPS फीस

SBI PO Recruitment 2025: इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जिन योग्य उम्मीदवारों ने अबतक अप्लाई नहीं किया है वे फटाफट यह काम निपटा लें. (Image: Reuters)

SBI PO Recruitment 2025 Last date tomorrow: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर भर्ती के लिए निकली 541 वैकेंसी के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख अब बेहद करीब है. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. जिन्होंने अभी तक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें क्योंकि SBI PO भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो कल, 14 जुलाई 2025 को बंद हो जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे sbi.co.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर डेडलाइन से पहले प्रक्रिया पूरी करें.

कैसे करें अप्लाई

जो भी उम्मीदवार भारत के किसी भी राज्य में एसबीआई की ब्रांच में PO के रूप में करियर बनाना चाहते हैं, वे दिए गए स्टेप्स के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment
  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दायी ओर कोने में नजर आ रहे Careers ऑप्शन पर क्लिक करें. नए स्क्रीन पर नजर आ रहे 5 विकल्प में से Current Openings सेक्शन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर नजर आ रहे एसबीआई पीओ भर्ती लिंक RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS (Apply Online from 24.06.2025 to 14.07.2025) पर क्लिक करें. अब Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
  • ऑनलाइन शुल्क (यदि लागू हो) भरें और फॉर्म सबमिट करें.

उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर सेक्शन से सीधा आवेदन कर सकते हैं या फिर "Current Openings" में जाकर SBI PO 2025 के एक्टिव लिंक के जरिए फॉर्म भर सकते हैं.

Also read : Agniveer CEE Answer Key 2025: अग्निवीर सीईई परीक्षा की आंसर की जल्द, कहां और कैसे करें चेक?

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

एससी-एसटी (SC-ST) और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है, जबकि बाकी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 750 तय है, जिसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

परीक्षा पैटर्न और सेलेक्शन प्रासेस

SBI PO 2025 की चयन प्रक्रिया 3 फेज में - प्रीलिम्स, मेन्स और साइकोमेट्रिक टेस्ट व इंटरव्यू होगी.

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

एसबीआई पीओ भर्ती 2025 की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें तीन सेक्शन से कुल 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 40 क्वेश्चन, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 30 क्वेश्चन और रीजनिंग एबिलिटी से 30 क्वेश्चन शामिल होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 1 घंटे की होगी और हर सेक्शन के लिए 20-20 मिनट का समय तय होगा. इस फेज में कोई सेक्शनल कट-ऑफ नहीं है. चयन कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवारों के कुल स्कोर के अनुसार तैयार होगी. हर कैटेगरी में उपलब्ध वैकेंसी की लगभग 10 गुना संख्या तक के टॉप उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

मुख्य परीक्षा (Mains): क्वालिफाई करने वालों के लिए

एसबीआई पीओ भर्ती 2025 की मेन्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी, जिसमें दो चरण होंगे. पहला फेज ऑब्जेक्टिव टेस्ट का और दूसरा डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा. पहले फेज में 4 सेक्शन से कुल 200 MCQ पूछे जाएंगे. ऑब्जेक्टिव टेस्ट की कुल अवधि 3 घंटे होगी, जिसमें चार सेक्शन - रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 60 अंक के 40 क्वेश्चन, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रीटेशन से 60 अंक के 30 क्वेश्चन, जनरल नॉलेज, इकोनॉमी और बैंकिंग ज्ञान सेक्शन से 60 अंक के 60 क्वेश्चन और अंग्रेजी लैग्वेज सेक्शन से 20 अंक के 40 क्वेश्चन शामिल होंगे. वस्तुनिष्ठ परीक्षा समाप्त होते ही 30 मिनट की डिसक्रिप्टिव परीक्षा होगी. जिसमें 3 सवाल पूछे जाएंगे. एक ईमेल, एक रिपोर्ट और एक स्थिति विश्लेषण या प्रेसी लेखन, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर टाइप करना होगा. बैंक पीओ भर्ती की मेन्स परीक्षा दो फेज में मिलाकर कुल 250 अंकों को होना है. 

Also read : RailOne ऐप से भी बनवा सकते हैं मंथली ट्रेन पास, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस, और भी मिल रही सुविधाएं

इसके बाद तीसरा चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू का होगा.

  • मेन्स परीक्षा में रीजनिंग, डेटा एनालिसिस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश और डिस्क्रिप्टिव पेपर, हर सेक्शन में पासिंग मार्क्स अंक लाना अनिवार्य है. बैंक कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ तय करेगा और मेन्स परीक्षा के कुल अंकों के आधार पर हर कैटेगरी की वैकेंसी के लगभग 3 गुना उम्मीदवारों को फेज-III (साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
  • फेज-III में साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू शामिल हैं. कुल 50 अंकों में से साइकोमेट्रिक टेस्ट के 20, ग्रुप एक्सरसाइज के 30 और इंटरव्यू के अंक जोड़े जाएंगे.
  • 250 अंक के मेन्स परीक्षा और 50 अंक के इंटरव्यू स्टेज यानी कुल 300 अंकों को सामान्यीकृत कर 100 में बदला जाएगा. जिसमें 75 अंक मुख्य परीक्षा और 25 अंक इंटरव्यू के होंगे.
  • फाइनल मेरिट लिस्ट इन्हीं 100 अंकों के आधार पर कैटेगरी वाइज बनाई जाएगी.
  • सभी चरणों के नतीजे बैंक की वेबसाइट पर जारी होंगे.
  • ध्यान रहे प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत उत्तर पर संबंधित प्रश्न के अंक का एक चौथाई हिस्सा कटेगा, जबकि कोई उत्तर न देने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा.

Also read : UPCOP App: डीएल, आधार, पैन, मोबाइल फोन जैसे जरूरी डाक्यूमेंट खोने पर घर बैठे करें FIR, इस ऐप पर आपके काम की कई सुविधाएं

कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा?

SBI PO 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 24 जून 2025 को जारी हुई और इसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2025 है, जबकि भरे हुए फॉर्म का प्रिंट 29 जुलाई 2025 तक लिया जा सकता है. प्रीलिम्स परीक्षा जुलाई या अगस्त 2025 में आयोजित होने की संभावना है.

Sbi Recruitment sarkari job