/financial-express-hindi/media/media_files/MWjhwSV0xyN1lkUhVB41.jpg)
अक्षय तृतीया से पहले कीमतों में आई नरमी अगर जारी रही, तो सोने की खरीदारी करने वालों को राहत मिल सकती है. (Image : Pixabay)
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में बुधवार को गिरावट का रुझान देखने को मिला. जिसे ग्लोबल मार्केट में इन कीमती धातुओं की कीमतों में आई नरमी का असर माना जा रहा है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में जहां गोल्ड प्राइस में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की नरमी आई, वहीं चांदी के भाव 300 रुपये प्रति किलो तक गिर गए. अक्षय तृतीया से दो दिन पहले कीमतों में आई ये नरमी अगर आगे भी जारी रही, तो सोने की खरीदारी का इरादा रखने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. कुछ जानकारों ने भी अनुमान जाहिर किया है कि आने वाले दिनों सोने के भाव में नरमी देखने को मिल सकती है. हालांकि 10 मई को अक्षय तृतीया के त्योहार की वजह से फिजिकल गोल्ड की फेस्टिव डिमांड में तेजी की उम्मीद भी की जा रही है.
घरेलू सर्राफा बाजार का हाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुझान के बीच राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव (24 carats spot gold price) पिछले बंद भाव की तुलना में 150 रुपये घटकर 72,300 प्रति किलो पर आ गया. इससे पिछले सेशन में सोने का भाव 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी के भाव भी बुधवार को 300 रुपये की गिरावट के साथ 84,700 रुपये प्रति किलो पर आ गए, जबकि पिछले कारोबारी सेशन का बंद भाव 85,000 रुपये प्रति किलो रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स (Comex) में स्पॉट गोल्ड का भाव 2,310 यूएस डॉलर प्रति औंस चल रहा था, जो पिछले बंद भाव से 9 डॉलर कम है. सौमिल गांधी के मुताबिक बुधवार को सोने की कीमतों में यह गिरावट अमेरिकी डॉलर की कीमतों में तेजी के बीच देखने को मिली है. चांदी भी मामूली कमजोरी के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड कर रही थी, जबकि पिछला बंद भाव 27.25 डॉलर प्रति औंस था.
सेंट्रल बैंक की खरीदारी दे रही सोने को समर्थन
सोने की कीमतें इस हफ्ते अब तक एक रेंज में कंसॉलिडेट होती नजर आ रही हैं. बाजार में अभी कोई नए ट्रिगर नहीं हैं. कारोबारी भविष्य की ब्याज दरों का अनुमान लगाने के लिए और नए आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. अमेरिका के ताजा मैक्रो डेटा उम्मीद से कमजोर रहे हैं, जिससे स्लोडाउन के संकेत मिल रहे हैं. इन हालात में यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में रेट कट किए जाने की उम्मीदों को मजबूती मिली है. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (ईबीजी - कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर का कहना है कि पश्चिम एशिया के जियोपोलिटिकल हालात के हिसाब से बाजार ने कीमतों को पहले ही एडजस्ट कर लिया है. बहरहाल, सोने की डिमांड को अभी अलग-अलग देशों के सेंट्रल बैंकों का समर्थन मिल रहा है, जो अपने विदेशी मुद्रा भंडार को डायवर्सिफाई करने के लिए सोना खरीद रहे हैं.