/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/19/4fLn4JvufJlZbq76R0Lt.jpg)
Gold Outlook : सोने में बड़ी गिरावट आने के लिए कोई कारण नहीं दिख रहा है. थोड़ी बहुत गिरावट के बीच अभी इसमें तेजी जारी रहने वाली है. (Reuters)
Buy or Sell Gold from all time high : आज सोने की कीमत एमसीएक्स पर रिकॉर्ड हाई 89,014 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी भी आल टाइम हाई 101,469 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. जहां स्टॉक मार्केट में लंबे समय से गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं सोने की कीमतों (Gold Price) में आए दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस साल सोना 17 से 18 फीसदी मजबूत हो चुका है तो अब निवेशकों में इसे लेकर थोड़ी चिंता हो रही है. ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि लगातार मुनाफा कमाने के बाद क्या अपने पोर्टफोलियो से सोना (Gold) थोड़ा थोड़ा कर बेचना शुरू करें या अभी और खरीदारी करनी चाहिए.
निवेशकों में क्यों है घबराहट
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि सोने में इस साल करीब 18 फीसदी तेजी आ चुकी है और यह एमसीएक्स पर 89,000 के पार निकल गया है. ऐसे में निवेशकों में घबराहट संभव है. बहुत से निवेशक पैनिक हो सकते हैं और इस एसेट क्लास में निवेश घटाने के बारे में भी सोच सकते हैं. लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस कदम से बचना चाहिए, क्योंकि सोने में बड़ी गिरावट आने के लिए कोई कारण नहीं दिख रहा है. थोड़ी बहुत गिरावट के बीच अभी इसमें तेजी जारी रहने वाली है.
सोने को सपोर्ट करने वाले लेटेस्ट फैक्टर
- रूस ने सिर्फ 30 दिनों के सीज फायर में यूक्रेन के एनर्जी रिसोर्स और इंफ्रा पर हमले न करने की बात कही है, लेकिन अभी ये वार रुका नहीं है. इस वार के भविष्य को लेकर अनिश्चितता है.
- इजराइल ने फिर से हमास के साथ पूरी ताकत से युद्ध शुरू कर दिया है. मिडिल ईस्ट में अशांति जारी है.
- एस और ईरान में टेंशन बढ़ रही है. ईरान के सेंट्रल बैंक ने गोल्ड में खरीदारी बढ़ाई है.
- प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सेंट्रल बैंकों की गोल्ड में बॉइंग जारी है.
- डॉलर में गिरावट लगातार बनी हुई है.
- यूएस में हल्की मंदी की आशंका बनी हुई है, टैरिफ वार के चलते महंगाई में इजाफा हो सकता है.
- दुनियाभर के इक्विटी मार्केट में कंसर्न बना हुआ है.
- फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने की संभावना है.
- फिजिकल गोल्ड की डिमांड मजबूत है और Gold ETF इनफ्लो बढ़ा है.
- 10-इयर अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड नरमी के साथ 4.25% के आस पास है, जिससे सोने का आकर्षण बढ़ गया है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए
अजय केडिया का कहना है कि सोने के भाव में अच्छी खासी तेजी आई है, जिससे शॉर्ट टर्म में गिरावट की आशंका बनी है. लेकिन इसके लिए नीचे की ओर 85,000 से 86,000 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है. अगर सोना नीचे की ओर इस लवल तक आए तो इसमें नए सिरे से बॉइंग करने की सलाह है. अभी एसआईपी (SIP) के जरिए सोने में निवेश करना बेहतर विकल्प है. अगले एक साल में सोना 92,000 रुपये से 95,000 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)