scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना एमसीएक्‍स पर 86000 के करीब, चांदी 98400 के नीचे, आज की ट्रेडिंग में कैसे कमाएं मुनाफा?

Gold Price Today : आज 12 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 112 रुपये कमजोर होकर 86040 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

Gold Price Today : आज 12 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 112 रुपये कमजोर होकर 86040 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली, जिससे तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 12 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 112 रुपये कमजोर होकर 86040 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 11 मार्च को यह एमसीएक्‍स पर मजबूत होकर 86,152 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज सोना 86,139 रुपये के भाव पर खुला और 86271 रुपये तक के भाव को छुआ. आज का लो 86032 रुपये है. 

Also Read : MF Holding in IndusInd Bank : इंडसइंड बैंक में भारी गिरावट से म्यूचुअल फंड्स को 5300 करोड़ का नुकसान, अभी 30% से ज्यादा होल्डिंग

आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)

Advertisment

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्‍ड अप्रैल फ्यूचर्स 86400 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं और इसके लिए 86000 से 85700 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 86700 रुपये पर रखें. आज सोने में 85260 से 86650 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

Also Read : SIP Star : इस म्यूचुअल फंड स्कीम के 25 साल पूरे, एसआईपी में 18.52% की दर से बढ़ाया पैसा, बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

चांदी में भी कमजोरी 

आज चांदी (Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्‍स (MCX) पर 250 रुपये मजबूत होकर 98380 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है. चांदी 11 मार्च को 98,132 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. आज चांदी 98,562 रुपये के भाव पर खुली और 98629 रुपये का हाई बनाया. आज का लो 98360 रुपये रहा है. 

आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्‍वर मई फ्यूचर्स 98500 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं और इसके लिए 97500 से  96500 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 99300 रुपये पर रखें. आज चांदी में 95700 से 99830 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

Also Read : Multibaggers Alert ! इन 8 मल्‍टीबैगर्स ने 3 महीने में कराया बड़ा नुकसान, 18 से 38% आ गई गिरावट

सर्राफा बाजार में सोना और चांदी 

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली, जिससे तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. 99.9% प्योरिटी वाला सोना 40 रुपये बढ़कर 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 40 रुपये बढ़कर 88,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. दूसरी तरफ, चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही और यह 350 रुपये टूटकर 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Also Read : Bank Stock : 50% से ज्‍यादा टूट चुका है ये बैंकिंग स्‍टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा अब 47% देगा रिटर्न

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिला सपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखी गई. कॉमेक्स (Comex) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 19.30 अमेरिकी डॉलर यानी 0.67% चढ़कर 2,918.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट गोल्ड का भाव 0.82% की बढ़त के साथ 2,912.43 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई. दूसरी ओर, कॉमेक्स पर चांदी फ्यूचर्स के सौदे एशियाई बाजार में 1.44% बढ़कर 33 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए.

(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gold Price Silver Price Gold Rates Today Silver Rate Today