scorecardresearch

Gold Price: सर्राफा बाजार में गिरा सोने-चांदी का भाव, अब आपके शहर में कितना है 22 कैरेट गोल्ड का दाम

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 450 रुपये घटकर 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले सत्र में शुक्रवार को 80,000 रुपये पर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 450 रुपये घटकर 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले सत्र में शुक्रवार को 80,000 रुपये पर था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today, Silver Price today, Bullion market, Gold Rate today, Silver rate today, Why Silver Jumped to new High

Gold Rate: दिल्ली में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 450 रुपये गिरकर 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. (Image: Pixabay)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट आई. सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 450 रुपये घट गया और चांदी की कीमत 600 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माना जा रहा है. 

दिल्ली में सोना-चांदी हुआ सस्ता

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 450 रुपये घटकर 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को सोने का भाव 80,000 रुपये पर था. चांदी की कीमत भी 600 रुपये लुढ़ककर 94,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 94,600 रुपये था.

Advertisment

Also read : 2024 Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति डिजायर लॉन्च, कीमत 6.79 लाख से शुरू, Honda Amaze, Hyundai Aura जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

अब आपके शहर में कितना है 22 कैरेट गोल्ड का दाम

सर्राफा बाजार में आज 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 450 रुपये गिरकर 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. जबकि पिछले सत्र में शुक्रवार को यह 79,600 रुपये पर बंद था. इस बीच आपके शहर में 18 और 22 कैरेट गोल्ड का कितना का दाम है यहां सिटी के हिसाब से डिटेल चेक कर सकते हैं.

शहर
18 कैरेट गोल्ड (10g)
22 कैरेट गोल्ड (10g)
Ahmedabad
₹57,608
₹70,409
Amritsar
₹57,495
₹70,272
Aurangabad
₹57,495
₹70,272
Bangalore
₹57,578
₹70,373
Belgaum
₹57,540
₹70,327
Bhopal
₹57,555
₹70,345
Bhubaneswar
₹57,548
₹70,336
Chandigarh
₹57,495
₹70,272
Chennai
₹57,660
₹70,473
Coimbatore
₹57,660
₹70,473
Delhi
₹57,398
₹70,153
Faridabad
₹57,480
₹70,253
Gurgaon
₹57,480
₹70,253
Guwahati
₹57,615
₹70,418
Hyderabad
₹57,585
₹70,382
Indore
₹57,555
₹70,345
Jaipur
₹57,488
₹70,263
Kanpur
₹57,510
₹70,290
Kerala
₹57,668
₹70,483
Kochi
₹57,668
₹70,483
Kolhapur
₹57,495
₹70,272
Kolkata
₹57,420
₹70,180
Lucknow
₹57,510
₹70,290
Ludhiana
₹57,495
₹70,272
Madurai
₹57,660
₹70,473
Mangalore
₹57,540
₹70,327
Meerut
₹57,510
₹70,290
Mumbai
₹57,495
₹70,272
Mysore
₹57,540
₹70,327
Nagpur
₹57,495
₹70,272
Nashik
₹57,495
₹70,272
Noida
₹57,510
₹70,290
Odisha
₹57,510
₹70,290
Patna
₹57,465
₹70,235
Pune
₹57,495
₹70,272
Punjab
₹57,495
₹70,272
Rajahmundry
₹57,585
₹70,382
Rajkot
₹57,570
₹70,363
Surat
₹57,570
₹70,363
Thane
₹57,495
₹70,272
Thiruvananthapuram
₹57,668
₹70,483
Thrissur
₹57,668
₹70,483
Tirupati
₹57,585
₹70,382
Vadodara
₹57,570
₹70,363
Varanasi
₹57,510
₹70,290
Vijayawada
₹57,585
₹70,382
Visakhapatnam
₹57,585
₹70,382

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर में डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 460 रुपये या 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 76,812 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं दिसंबर में डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट वाले फ्यूचर सिल्वर का भाव 63 रुपये यानी 0.07 फीसदी मजबूती के साथ 91,332 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.

सोने का भाव घट रहा है क्योंकि कॉमेक्स में फ्यूचर गोल्ड में गिरावट आई है, जो पिछल सत्र के दौरान शुक्रवार को 2,685 यूएस डॉलर से नीचे रही. डॉलर इंडेक्स की मजबूती सोने पर दबाव डाल रही है. एककेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप की जीत के बाद बॉन्ड यील्ड मजबूत होने की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. 

Also read : NFO Review: UTI म्यूचुअल फंड की दो नई स्कीम में सब्सक्रिप्शन खुला, क्या है इनकी खूबी, पैसे लगाएं या दूर रहें?

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 17.80 डॉलर या 0.66 फीसदी गिरावट के साथ 2,677 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 31.52 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है.

कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च एवीपी कायनात चैनवाला (Kaynat Chainwala) ने कहा कि पिछले हफ्ते, कॉमेक्स में गोल्ड का भाव एक महीने के निचले स्तर 2,650.30 डॉलर प्रति औंस पर गिर गईं, क्योंकि ट्रंप की चुनावी जीत के बाद निवेशकों का रुख जोखिम वाले संपत्तियों की ओर बढ़ गया. गोल्ड अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती के बाद 2,700 डॉलर से ऊपर ब्रीफली रिबाउंड हुआ. हालांकि, मजबूत डॉलर और बढ़ती ट्रेजरी यील्ड ने सोने पर दबाव बनाए रखा, और यह सप्ताह को 2,694.80 डॉलर प्रति औंस पर 2 फीसदी नीचे बंद हुआ. 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, सोने का भाव अमेरिकी डॉलर की मजबूती, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कम कटौती की उम्मीद, मजबूत बॉन्ड यील्ड जैसे कई नकारात्मक कारकों के कारण घट रही है. 

Also read: Mutual Fund SIP Data: अक्टूबर में नई ऊंचाई पर पहुंचा म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का SIP कंट्रीब्यूशन, पहली बार 10 करोड़ के पार हुई SIP खातों की संख्या

कमोडिटी बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि पिछले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने सभी अमेरिकी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का वादा किया था, जिससे महंगाई बढ़ने और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को जल्दी कम करने की क्षमता पर असर पड़ने की संभावना है. इससे अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड ऊंची बनी रहती है और सोने की मांग को कम करती है.

Silver Rate Gold Rate Silver Rate Today Gold Rate Today Gold Price