/financial-express-hindi/media/media_files/2Pe0Yzeku9xSxfUn1XUI.jpg)
AMFI Monthly Data for October 2024: अक्टूबर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. (Image : Pixabay)
Mutual Fund Industry Monthly AMFI Data for October: अक्टूबर 2024 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. खासतौर पर सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में इंडस्ट्री का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है. अक्टूबर के SIP कंट्रीब्यूशन और SIP खातों की संख्या, दोनों ने ही अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को हासिल कर लिया है. इसे भारत के आम निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड्स की बढ़ती लोकप्रियता का सबूत माना जा सकता है. यह बातें एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से सामने आई हैं.
लगातार 44वें महीने पॉजिटिव रहा इक्विटी इनफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी किए गए अक्टूबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 67.25 लाख करोड़ रुपये के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. जबकि उसके पिछले महीने यानी सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 67.09 लाख करोड़ रुपये रहा था.
- नेट AUM (अक्टूबर 2024): 67,25,614.61 करोड़ रुपये
- नेट AUM (सितंबर 2024): 67,09,259.24 करोड़ रुपये
SIP में निवेश का रिकॉर्ड स्तर
अक्टूबर 2024 में SIP खातों की संख्या 10.12 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो सितंबर 2024 में 9.87 करोड़ थी. इसके साथ ही, इस महीने SIP के माध्यम से होने वाला कुल कंट्रीब्यूशन 25,322.74 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इसकी तुलना में सितंबर के महीने में कुल SIP कंट्रीब्यूशन 24,508.73 करोड़ रुपये रहा था.
- SIP कंट्रीब्यूशन (अक्टूबर 2024): 25,322.74 करोड़ रुपये
- SIP कंट्रीब्यूशन (सितंबर): 24,508.73 करोड़ रुपये
- SIP खातों की संख्या (अक्टूबर 2024): 10,12,34,212
- SIP खातों की संख्या (सितंबर 2024): 9,87,44,171
AMFI के मुख्य कार्यकारी वेंकट चलासानी ने इन आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "अक्टूबर 2024 ने भारत के म्यूचुअल फंड उद्योग में उल्लेखनीय प्रगति को प्रदर्शित किया है. मार्च 2021 से लगातार 44 महीने तक पॉजिटिव इक्विटी इनफ्लो ने भारतीय निवेशकों की बढ़ती परिपक्वता को दिखाया है. SIP में रिकॉर्ड योगदान और खातों की संख्या का बढ़ना अनुशासित निवेश के प्रति भारतीय निवेशकों की बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है. ये उपलब्धियां म्यूचुअल फंड को हर भारतीय निवेशक के लिए वेल्थ क्रिएशन प्रमुख जरिया बनाने की हमारी कोशिशों को मजबूती देते हैं."
अक्टूबर 2024 के अन्य प्रमुख आंकड़े
- एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AAUM): 68,50,321.44 करोड़ रुपये
- रिटेल म्यूचुअल फंड फोलियो: 17.23 करोड़ (अक्टूबर 2024)
- इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम में इनफ्लो: 41,886.69 करोड़ रुपये
- नए SIP की संख्या: 63,69,919
- अक्टूबर में लॉन्च कुल नई स्कीम की संख्या : 29 (सभी ओपन-एंडेड स्कीम)
- अक्टूबर में लॉन्च नई स्कीमों के जरिये फंड कलेक्शन : 6,078 करोड़ रुपये
बढ़ रहा है अनुशासित ढंग से निवेश
AMFI द्वारा जारी अक्टूबर 2024 के आंकड़े भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की लगातार तरक्की का सबूत दे रहे हैं. यह विकास भारतीय निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है. SIP खातों की संख्या का 10 करोड़ के पार जाना, बताता है कि देश में अनुशासित ढंग से निवेश करने की संस्कृति मजबूत रही है. SIP के माध्यम से नियमित रूप से निवेश करना एक अच्छी आदत है, जिससे लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हासिल करने का रास्ता आसान हो जाता है.