/financial-express-hindi/media/media_files/uONdY4WK2XJ8BAklWl3m.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,360 डॉलर पर रहा, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 28 डॉलर अधिक है. (Image: Pixabay)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 800 रुपये की उछाल आई तो चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव बढ़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रूख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 800 रुपये बढ़कर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने का भाव (24 कैरेट) 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपये पर था. यह पिछले बंद भाव से 800 रुपये अधिक है. वहीं चांदी की कीमत भी लगातार चौथे दिन 1,400 रुपये उछकर 93,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,360 डॉलर पर रहा, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 28 डॉलर अधिक है. वहीं चांदी का भाव बढ़कर 30.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. जबकि बृहस्पतिवार को यह 30.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने के भाव में उछाल की वजह अमेरिका में उम्मीद से कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़े है. इससे यह संभावना बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व वर्ष 2024 में कम से कम दो बार ब्याज दर में कटौती करेगा.
Also read : Budget 2024-25: बजट में इंटरेस्ट इनकम पर घटेगा टैक्स? SBI चेयरमैन ने कहा-बचत बढ़ी तो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को मिलेगी मदद
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना तेजी के साथ खुला. सोने का भाव 72677 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ. जबकि पिछले दिन 72586 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत नरमी के साथ 91252 रुपये प्रति किलो के लेवल पर खुली. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 91665 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुई थी.
- Jun 21, 2024 12:27 IST
Gold Price Today: इस हफ्ते 700 तक बढ़ा सोने का भाव, चांदी 91,420 रुपये के स्तर पर
एमसीएक्स (MCX) में अगस्त फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने का भाव इस हफ्ते 720 रुपये यानी 1% की बढ़त के साथ 72,693 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुलीं. इस दौरान एमसीएक्स में जुलाई फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए चांदी की कीमत 2,300 रुपये यानी 2.6% की बढ़ोतरी हुई, जो 91,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला. कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण गुरुवार को सोने का भाव 1.4% की बढ़ोतरी के साथ पांच हफ्ते में सबसे अधिक दैनिक बढ़त देखी गई, जिससे पता चलता है कि फेडरल रिजर्व इस साल मौद्रिक नीति में ढील दे सकता है.
- Jun 21, 2024 11:54 IST
इस साल जनवरी से अबतक कैसा रहा परफार्मेंस
Nifty 8.45%
Banknifty 7.23%
Sensex 7.25%
Gold 14.87%
Silver 22.97%
लगातार बढ़ रहे जिओपॉलिटिकल टेंशन और हाल ही में जारी कमजोर अमेरिकी आंकड़ों के चलते ग्रीनबैक में आई तेजी ने फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों में कटौती के लिए और लंबा इंतजार करना होगा. ग्रीनबैक में तेजी के बावजूद COMEX में सोने का भाव गुरुवार को 1% से अधिक की वृद्धि हुई. बीओई द्वारा उम्मीद के मुताबिक बैंक दर स्थिर रखने के बाद ग्रीनबैक ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले मजबूत हुआ, लेकिन संकेत दिया कि दर में कटौती आ रही है. सोने का भाव दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर हैं और यह लगातार दूसरे साप्ताहिक लाभ के लिए तैयार है क्योंकि पिछले हफ्ते के आंकड़ों से श्रम बाजार में मंदी और मूल्य दबाव का पता चला है, इसके बाद मंगलवार को कमजोर खुदरा बिक्री डेटा से संकेत मिलता है कि दूसरी तिमाही के दौरान आर्थिक गतिविधि सुस्त बने रहने का अनुमान है. अब फोकस आने वाले पीएमआई इंडेक्ट पर रहेगा. इज़राइल-हिज़्बुल्लाह युद्ध की बढ़ती संभावना से कीमतों में उछाल आ सकता है.