scorecardresearch

Gold Silver Price Today: ग्लोबल संकेतों के कारण 250 रुपये गिरा सोना, क्या है सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल

Gold Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट में गिरावट के माहौल के बीच बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपये घटकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Gold Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट में गिरावट के माहौल के बीच बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपये घटकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today, Silver Price Today, 26 June 2024, Gold down Rs 250 per 10 gram, silver tumbles 900 per kg, Gold Support Level, Gold resistance Level

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold Rates Today | Silver Rate Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव करीब 250 रुपये गिरकर बंद हुआ, तो चांदी के रेट में भी 900 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. भारत में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान को जिम्मेदार माना जा रहा है. जानकारों का मानना है कि ट्रेडर और इनवेस्टर दोनों ही फिलहाल जीडीपी और इंफ्लेशन डेटा समेत कुछ महत्वपूर्ण अमेरिकी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आने वाले दिनों में यूएस फेड के रुख का अनुमान लगा सकें. 

दिल्ली में सोने-चांदी का भाव 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव 250 रुपये घटकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. इसकी तुलना में पिछले कारोबारी सेशन में गोल्ड का बंद भाव 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. इसी तरह चांदी का रेट भी बुधवार को 900 रुपये टूटकर 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जबकि मंगलवार को यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

Advertisment

Also read : Income Tax रिटर्न फाइल करने में कैसे मदद करता है AIS? कहां से करें डाउनलोड

ग्लोबल मार्केट का हाल 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (Comex) पर स्पॉट गोल्ड यानी हाजिर सोना 2,316 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 8 डॉलर कम है. इसके अलावा, चांदी भी 28.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. पिछले सत्र में यह 29.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. 

Also read : PPF, SCSS, SSY पर 1 जुलाई से बढ़ेंगी ब्याज दरें? पब्लिक प्रॉविडेंट फंड के निवेशकों को 4 साल से है इंतजार

फेडरल रिजर्व से आई टिप्पणियों का संकेत

ग्लोबल मार्केट के हालात पर टिप्पणी करते हुए सौमिल गांधी ने कहा कि यूएस फेडरल रिजर्व के पॉलिसी मेकर्स की हाल में आई तीखी टिप्पणियों के कारण सोने पर दबाव बढ़ गया, जिससे निवेशकों की मॉनेटरी पॉलिसी में ढिलाई की उम्मीदें धराशायी हो गईं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में तेजी ने भी सोने की कीमतों पर दबाव डालने का काम किया है. 

Also read : HDFC Mutual Fund : 10 हजार की SIP से जमा हुए 8.30 करोड़ ! 27 साल पुराने इस लार्जकैप फंड का कमाल

गोल्ड में क्या है सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (ईबीजी - कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने कहा, "कमोडिटी बास्केट में काफी अस्थिरता के बावजूद गोल्ड फ्यूचर्स एक रेंज में अटके हुए हैं, क्योंकि ट्रेडर्स और निवेशकों को गुरुवार को आने वाले अमेरिकी जीडीपी के आंकड़ों और शुक्रवार को आने वाले महत्वपूर्ण पीसीई इंफ्लेशन डेटा (PCE inflation data) का इंतजार है. अमेरिका में पीसीई इंफ्लेशन डेटा का मतलब है पर्सनल कंजम्प्शन एक्सपेंडीचर इंडेक्स (Personal Consumption Expenditures Price Index), जो वहां के आम कंज्यूमर के रोजमर्रा के घरेलू खर्चों पर पड़ने वाले बोझ का संकेत देता है. उन्हें उम्मीद है कि इन दोनों अहम आंकड़ों से ब्याज दरों के मामले में यूएस फेड (Us Federal Reserve) के आने वाले रुख का कुछ संकेत मिल सकता है.

प्रणव मेर ने बताया कि फेड फंड फ्यूचर्स की मौजूदा कीमतें अब भी इस बात पर आधारित हैं कि सितंबर में रेट कट की 65 फीसदी संभावना हो सकती है. उन्होंने कहा कि चार्ट्स के हिसाब से गोल्ड को फिलहाल 71,020 से 70,740 रुपये के बीच मजबूत सपोर्ट हासिल है, जबकि ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस का लेवल 71,760 से 71,930 रुपये पर है.

Silver Rate Us Federal Reserve Gold Rates Today