scorecardresearch

NFO News : कोटक म्यूचुअल फंड के दो नए इंडेक्स फंड लॉन्च, इन एनएफओ में क्या है खास, क्या आपके लिए सही है ये ऑप्शन?

NFO Alert: कोटक म्यूचुअल फंड के दोनों नए इंडेक्स फंड में इनवेस्टमेंट 100 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है. लेकिन क्या ये एनएफओ आपके लिए निवेश का सही विकल्प हैं?

NFO Alert: कोटक म्यूचुअल फंड के दोनों नए इंडेक्स फंड में इनवेस्टमेंट 100 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है. लेकिन क्या ये एनएफओ आपके लिए निवेश का सही विकल्प हैं?

author-image
Viplav Rahi
New Update
best mutual funds for SIP, highest return equity funds, 10 years SIP returns, lump sum investment, SIP returns in Hindi

NFO Alert: कोटक म्यूचुअल फंड ने दो नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने का एलान किया है. (Image : Freepik)

NFO Alert: New Index Funds by Kotak Mutual Fund: कोटक म्यूचुअल फंड ने दो नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने का एलान किया है. ये दोनों फंड्स हैं, कोटक निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड (Kotak Nifty 50 Equal Weight Index Fund) और कोटक निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड (Kotak Nifty 100 Equal Weight Index Fund). इन दोनों इंडेक्स फंड्स का उद्देश्य निफ्टी 50 और निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स को ट्रैक करना है. दोनों ही नए फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 2 दिसंबर को खुलेंगे और 16 दिसंबर 2024 तक खुले रहेंगे. इसके बाद निवेशक 30 दिसंबर से इन फंड्स में नियमित खरीद-फरोख्त शुरू कर सकते हैं. दोनों नए फंड ऑफर्स से जुड़ी बुनियादी बातें हम आपको यहां बता रहे हैं, ताकि आपको निवेश के बारे में सही फैसला करने में मदद मिल सके. 

कोटक निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड

यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स (Nifty 50 Equal Weight Total Return Index) को ट्रैक करेगी. इस फंड का 95-100% एसेट एलोकेशन निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स और संबंधित सिक्योरिटीज में किया जाएगा. जबकि 0-5% निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जा सकता है. इंडेक्स फंड होने के कारण यह स्कीम पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करेगी. यानी यह फंड निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स में शामिल शेयरों में उसी अनुपात में निवेश करेगा, जिससे ट्रैकिंग एरर को कम रखा जा सके.

Advertisment

Also read : Money Multiplier SIP: इन सभी म्यूचुअल फंड एसआईपी ने 5 साल में डबल किए पैसे, बोनस में मिली टैक्स सेविंग

कोटक निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड

यह फंड भी एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स (Nifty 100 Equal Weight Total Return Index) को ट्रैक करता है. इस फंड का भी 95-100% निवेश निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स में शामिल इक्विटी और संबंधित सिक्योरिटीज में किया जाएगा, जबकि 0-5% निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जा सकता है. पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करने वाला इंडेक्स फंड होने की वजह से यह फंड भी ट्रैकिंग एरर को कम करने के लिए इंडेक्स के अनुसार पोर्टफोलियो को री-बैलेंस करता रहेगा. 

Also read : Jeevan Pramaan Patra: जीवन प्रमाण पत्र की 30 नवंबर की डेडलाइन खत्म होने में कुछ ही देर बाकी, ऑनलाइन कैसे पूरा करें ये जरूरी काम?

दोनों इक्वल वेट इंडेक्स फंड क्यों हैं खास?

  • इक्वल वेट इंडेक्स फंड्स, अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तरह की पोर्टफोलियो में शामिल हर स्टॉक को समान महत्व देंगे, जिससे पोर्टफोलियो का अधिक संतुलित डिस्ट्रीब्यूशन और डायवर्सिफिकेशन होगा. 

  • पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर आधारित होने की वजह से ये फंड्स लो कॉस्ट होंगे, यानी इनका एक्सपेंस रेशियो कम होगा, जिससे नेट रिटर्न बेहतर रहेगा.

  • किसी एक स्टॉक पर ज्यादा निर्भरता नहीं होने की वजह से इक्वल वेटेज इंडेक्स फंड्स रिस्क मैनेजमेंट के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं.

Also read : Mutual Fund Champion: मोतीलाल ओसवाल की ये स्कीम अपनी कैटेगरी में बनी चैंपियन, 3 साल में डबल तो 5 साल में 3 गुना कर दिए पैसे

क्या आपके लिए सही हैं ये NFO?

अगर आप किसी ऐसे डाइवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं, जिसमें निवेश का खर्च कम हो, तो ये इंडेक्स फंड्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. इनमें सिर्फ 100 रुपये के मिनिमम इनवेस्टमेंट के साथ भी निवेश शुरू किया जा सकता है. लिहाजा नए और छोटे निवेशकों के लिए भी इनमें निवेश करना आसान है. लेकिन निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर समझ लेना चाहिए, क्योंकि इक्विटी इंडेक्स फंड होने के कारण इन पर शेयर मार्केट की उथल पुथल का काफी असर पड़ेगा.

Also read : Education Loan: विदेश में पढ़ाई के लिए कैसे करें एजुकेशन लोन का इंतजाम? चेक करें स्टेप-बाई-स्टेप गाइड

दोनों NFOs के बारे में जरूरी जानकारी 

  • लॉन्च हो रहे फंड्स का नाम: 

1. Kotak Nifty 50 Equal Weight Index Fund. 

2. Kotak Nifty 100 Equal Weight Index Fund

  • सब्सक्रिप्शन डेट : 2 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024.

  • मिनिमम इनवेस्टमेंट: 100 रुपये.

  • फंड्स का बेंचमार्क: Nifty 50 Equal Weight Index (TRI), Nifty 100 Equal Weight Index (TRI)

  • निवेश के विकल्प: लंपसम और SIP

  • फंड मैनेजर: देवेंद्र सिंगल, सतीश डोंडापाटी और अभिषेक बिसेन

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

New Fund Offer Index Funds