/financial-express-hindi/media/media_files/5plKXuIcP7L5eL2d4pgP.jpg)
NFO Alert: कोटक म्यूचुअल फंड ने दो नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने का एलान किया है. (Image : Freepik)
NFO Alert: New Index Funds by Kotak Mutual Fund: कोटक म्यूचुअल फंड ने दो नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने का एलान किया है. ये दोनों फंड्स हैं, कोटक निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड (Kotak Nifty 50 Equal Weight Index Fund) और कोटक निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड (Kotak Nifty 100 Equal Weight Index Fund). इन दोनों इंडेक्स फंड्स का उद्देश्य निफ्टी 50 और निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स को ट्रैक करना है. दोनों ही नए फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 2 दिसंबर को खुलेंगे और 16 दिसंबर 2024 तक खुले रहेंगे. इसके बाद निवेशक 30 दिसंबर से इन फंड्स में नियमित खरीद-फरोख्त शुरू कर सकते हैं. दोनों नए फंड ऑफर्स से जुड़ी बुनियादी बातें हम आपको यहां बता रहे हैं, ताकि आपको निवेश के बारे में सही फैसला करने में मदद मिल सके.
कोटक निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड
यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स (Nifty 50 Equal Weight Total Return Index) को ट्रैक करेगी. इस फंड का 95-100% एसेट एलोकेशन निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स और संबंधित सिक्योरिटीज में किया जाएगा. जबकि 0-5% निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जा सकता है. इंडेक्स फंड होने के कारण यह स्कीम पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करेगी. यानी यह फंड निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स में शामिल शेयरों में उसी अनुपात में निवेश करेगा, जिससे ट्रैकिंग एरर को कम रखा जा सके.
कोटक निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड
यह फंड भी एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स (Nifty 100 Equal Weight Total Return Index) को ट्रैक करता है. इस फंड का भी 95-100% निवेश निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स में शामिल इक्विटी और संबंधित सिक्योरिटीज में किया जाएगा, जबकि 0-5% निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जा सकता है. पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करने वाला इंडेक्स फंड होने की वजह से यह फंड भी ट्रैकिंग एरर को कम करने के लिए इंडेक्स के अनुसार पोर्टफोलियो को री-बैलेंस करता रहेगा.
दोनों इक्वल वेट इंडेक्स फंड क्यों हैं खास?
इक्वल वेट इंडेक्स फंड्स, अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तरह की पोर्टफोलियो में शामिल हर स्टॉक को समान महत्व देंगे, जिससे पोर्टफोलियो का अधिक संतुलित डिस्ट्रीब्यूशन और डायवर्सिफिकेशन होगा.
पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर आधारित होने की वजह से ये फंड्स लो कॉस्ट होंगे, यानी इनका एक्सपेंस रेशियो कम होगा, जिससे नेट रिटर्न बेहतर रहेगा.
किसी एक स्टॉक पर ज्यादा निर्भरता नहीं होने की वजह से इक्वल वेटेज इंडेक्स फंड्स रिस्क मैनेजमेंट के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं.
क्या आपके लिए सही हैं ये NFO?
अगर आप किसी ऐसे डाइवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं, जिसमें निवेश का खर्च कम हो, तो ये इंडेक्स फंड्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. इनमें सिर्फ 100 रुपये के मिनिमम इनवेस्टमेंट के साथ भी निवेश शुरू किया जा सकता है. लिहाजा नए और छोटे निवेशकों के लिए भी इनमें निवेश करना आसान है. लेकिन निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर समझ लेना चाहिए, क्योंकि इक्विटी इंडेक्स फंड होने के कारण इन पर शेयर मार्केट की उथल पुथल का काफी असर पड़ेगा.
दोनों NFOs के बारे में जरूरी जानकारी
लॉन्च हो रहे फंड्स का नाम:
1. Kotak Nifty 50 Equal Weight Index Fund.
2. Kotak Nifty 100 Equal Weight Index Fund
सब्सक्रिप्शन डेट : 2 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024.
मिनिमम इनवेस्टमेंट: 100 रुपये.
फंड्स का बेंचमार्क: Nifty 50 Equal Weight Index (TRI), Nifty 100 Equal Weight Index (TRI)
निवेश के विकल्प: लंपसम और SIP
फंड मैनेजर: देवेंद्र सिंगल, सतीश डोंडापाटी और अभिषेक बिसेन
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)