/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/28/Q57RTopmLshQ9PX9FOuN.jpeg)
IPO Market 2024 : साल 2024 की बात करें तो अबतक पूरे साल आईपीओ मार्केट में एक्शन देखने को मिला है. (Image : Microsoft copilot)
Loss Making IPO 2024 : साल 2024 की बात करें तो अबतक पूरे साल आईपीओ मार्केट (IPO Market 2024) में एक्शन देखने को मिला है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साल 28 नवंबर 2024 तक शेयर बाजार में कुल 76 नए स्टॉक लिस्ट हो चुके हैं. इस साल सितंबर महीने में जब सेंसेक्स और निफ्टी अपने पीक पर पहुंचे, तबतक आईपीओ मार्केट का रिटर्न भी जबरदस्त बना हुआ था. लेकिन बीते कुछ हफ्तों की गिरावट ने नवंबर आते आते आईपीओ का रिटर्न चार्ट खराब कर दिया है. 76 में से 24 यानी करीब 32 फीसदी नए लिस्ट होने वाले स्टॉक अभी आपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि इसी साल 8 आईपीओ ऐसे भी हैं, जिनमें 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. जबकि इन 8 के अलावा 13 ऐसे हैं, जिनमें 50 से 100 फीसदी के बीच रिटर्न मिला है.
IPO 2024 : निगेटिव रिटर्न वाले 24 आईपीओ
Zinka Logistics : -2.89%
ACME Solar Holdings : -10.02%
Godavari Biorefineries : -2.33%
Deepak Builders & Engineers : -22.56%
Hyundai Motor India : -2.71%
Garuda Construction : -3.96%
Western Carriers (India) : -28.17%
Expand Northern Arc Capital : -7.30%
Tolins Tyres : -1.08%
Kross : -5.87%
Shree Tirupati Balajee Agro : -13.18%
Baazar Style : -15%
Saraswati Saree : -20.50%
Ceigall India : -16.65%
Akums Drugs : -6%
Akme Fintrade India : -31.70%
Vodafone Idea : -24%
Popular Vehicles : -46.47%
R K Swamy : -24.57%
GPT Healthcare : -6.53%
Juniper Hotels : -2%
Jana SFB : -14%
Capital SFB : -39.75%
Niva Bupa Health : 0%
IPO 2024 : 100% से ज्यादा रिटर्न वाले 8 आईपीओ
Jyoti CNC Automation : 279%
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 16 जनवरी 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 331 रुपये था. अभी यह स्टॉक 1254 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 279 फीसदी मजबूत हो चुका है.
KRN Heat Exchanger : 244%
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का आईपीओ 3 अक्टूबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 220 रुपये था. अभी यह स्टॉक 756 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 244 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Platinum Industries : 153
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 5 मार्च 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 171 रुपये था. अभी यह स्टॉक 432 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 153 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Premier Energies : 147%
प्रीमियर एनर्जी का आईपीओ 3 सितंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 450 रुपये था. अभी यह स्टॉक 1112 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 147 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Bharti Hexacom : 131%
भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 12 अप्रैल 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 570 रुपये था. अभी यह स्टॉक 1317 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 131 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Orient Technologies : 103%
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 28 अगस्त 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 206 रुपये था. अभी यह स्टॉक 417 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 103 फीसदी मजबूत हो चुका है.
JG Chemicals : 102%
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 13 मार्च, 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 221 रुपये था. अभी यह स्टॉक 447 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 102 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Gala Precision Engineering : 101%
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 9 सितंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 529 रुपये था. अभी यह स्टॉक 1060 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 101 फीसदी मजबूत हो चुका है.