scorecardresearch

SBI MF Best Return Scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड की 'डबल बेनिफिट' स्कीम, 1 लाख का लंपसम बना 1.32 करोड़, 5000 की SIP से जमा हुए 50 लाख रुपये

SBI Long Term Equity Fund में लगाई गई एकमुश्त निवेश की रकम को इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया है, जबकि लॉन्च के समय किया गया निवेश 132 गुना हो चुका है.

SBI Long Term Equity Fund में लगाई गई एकमुश्त निवेश की रकम को इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया है, जबकि लॉन्च के समय किया गया निवेश 132 गुना हो चुका है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Best SIP return, top SIP return equity funds, best SIP return in 10 years, SIP return comparison, best equity funds for SIP, top performing SIP mutual funds

SBI Long Term Equity Fund में निवेश पर बेहतर रिटर्न के साथ ही साथ टैक्स सेविंग का फायदा भी मिलता है. (Image : Freepik)

SBI Long Term Equity Fund : रेगुलर इनवेस्टमेंट के जरिये वेल्थ क्रिएशन के साथ ही साथ अगर टैक्स सेविंग का फायदा भी मिल जाए, तो भला इससे अच्छा और क्या हो सकता है. देश के सबसे बड़े फंड हाउस में शामिल एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) एक ऐसी ही योजना है, जिसमें ये डबल बेनिफिट मिलता है. SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के नाम से चलाई जाने वाली ये स्कीम एकमुश्त निवेश पर 5 साल के रिटर्न के लिहाज से अपनी कैटेगरी की टॉप 3 योजनाओं में भी शामिल है. इस स्कीम ने 5 साल ही नहीं, लॉन्च से अब तक के 32 साल में भी शानदार रिटर्न दिए हैं.

लंपसम इनवेस्टमेंट पर बेहतरीन रिटर्न

SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड को 31 मार्च 1993 को लॉन्च किया गया था. यानी इसके लॉन्च को जल्द ही 32 साल पूरे हो जाएंगे. इस दौरान इस स्कीम ने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. अगर किसी ने इस स्कीम में लॉन्च के समय 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश (Lumpsum Investment) किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ 32 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होगी. इतना ही नहीं, 5 साल पहले 1 लाख रुपये जमा करने वालों के पैसे भी इस स्कीम ने करीब 3 गुने कर दिए हैं.

Advertisment

Also read : Big Return ETF : सरकारी कंपनियों में निवेश का दम ! निप्पॉन इंडिया के इस फंड ने 1 लाख को बनाया पौने 4 लाख, SIP पर 40% सालाना रिटर्न

एकमुश्त निवेश पर कितना मिला मुनाफा

लॉन्च के समय एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये (31 मार्च 1993)

  • लॉन्च के समय 1 लाख के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू : 1,32,27,750 रुपये (1.32 करोड़ रुपये)
  • लॉन्च से अब तक स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 16.62%

5 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये 

  • 5 साल पहले 1 लाख के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू : 2,97,870 रुपये (2.98 लाख रुपये)
  • 5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 24.37%


Also read : DeepSeek Privacy Risks: चाइनीज ऐप डीपसीक को अपने फोन का पूरा एक्सेस देना चाहेंगे आप? इंस्टाल किया तो यही होगा !

SIP पर भी जबरदस्त रिटर्न

SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के रेगुलर प्लान ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से निवेश करने वालों को भी अच्छे रिटर्न दिए हैं. इस स्कीम के रेगुलर प्लान के 17 साल के एसआईपी के आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक अगर किसी ने SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के रेगुलर प्लान में 17 साल पहले एक लाख रुपये के एकमुश्त निवेश के साथ हर महीने 5000 रुपये की SIP भी की होगी, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 52 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होगी. 

Also read : Insurance : टर्म इंश्योरेंस लेना क्यों है जरूरी ? सही प्लान और कवरेज के लिए इन 10 बातों का रखें ध्यान

SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (रेगुलर प्लान) का SIP रिटर्न

  • 17 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये
  • 17 साल तक मंथली SIP: 5 हजार रुपये
  • मंथली SIP के जरिये 17 साल में कुल निवेश : 11.20 लाख रुपये
  • 17 साल बाद कुल फंड वैल्यू : 52,17,316 रुपये (52.17 लाख रुपये)
  • 17 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 14.87 %

Also read : HDFC MF NFO : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का नया इंडेक्स फंड लॉन्च, इस एनएफओ में क्या है खास, कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?

ELSS पर कितना मिलता है टैक्स बेनिफिट 

SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड एक इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) है, लिहाजा इसमें एक वित्त वर्ष के दौरान 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. टैक्स सेविंग स्कीम होने की वजह इसमें 3 साल का लॉक-इन पीरियड भी लागू है. लेकिन यह बाकी सभी टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले कम है. इतना ही नहीं, 3 साल बाद इस स्कीम पर एक साल में 1.25 लाख रुपये तक का मुनाफा होने पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता. एक साल में इससे ज्यादा मुनाफा होने पर 12.5% के हिसाब से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स (LTCG) लगता है. 20% या 30% के ऊंचे टैक्स स्लैब में आने वालों के लिए यह भी फायदे का सौदा ही है. 

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद 50 हजार की रेगुलर इनकम, फंड वैल्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा ! SWP से हो सकते हैं ये दोनों काम

किनके लिए सही है ये स्कीम 

SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड उन लोगों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो रेगुलर इनवेस्टमेंट के जरिये लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के साथ ही टैक्स सेविंग भी करना चाहते हैं. इक्विटी आधारित स्कीम होने के कारण इसे रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. लिहाजा इसमें उन्हीं लोगों को निवेश करना चाहिए, जो बाजार से जुड़ा रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता रखते हैं. एसआईपी के जरिये निवेश करने पर मार्केट में उथल-पुथल के जोखिम को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. इस स्कीम में कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना चाहिए, क्योंकि इक्विटी में इनवेस्टमेंट लंबी अवधि में बेहतर नतीजे देता है.

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले सेबी से मान्यता प्राप्त इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)

Sip Mutual Fund SIP Best SBI Mutual Fund Scheme SBI Mutual Fund Best Mutual Funds Mutual Fund Monthly Sip