scorecardresearch

Anand under ED Scanner: AAP ने आनंद के इस्तीफे को ED के दबाव से जोड़ा, हवाला से जुड़े मामले में पिछले साल पड़ा था छापा

Anand under ED Scanner: सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सबको पता है राजकुमार आनंद के घर पर ED का छापा पड़ा था. वे दबाव में थे और डरे हुए थे. सोमनाथ भारती ने आनंद को दिल्ली में ऑपरेशन लोटस का पहला शिकार बताया.

Anand under ED Scanner: सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सबको पता है राजकुमार आनंद के घर पर ED का छापा पड़ा था. वे दबाव में थे और डरे हुए थे. सोमनाथ भारती ने आनंद को दिल्ली में ऑपरेशन लोटस का पहला शिकार बताया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ED Raid, DRI, AAP, Raaj Kumar Anand quits AAP, Delhi Cabinet minister quits AAP, दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी छोड़ी, राजकुमार आनंद का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, केजरीवाल, Kejriwal

Raaj Kumar Anand under ED Scanner : आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि राजकुमार आनंद ने ED की छापेमारी के दबाव में आकर AAP से इस्तीफा दिया है. (Photo : ANI)

Raaj Kumar Anand under ED and DRI Scanner : दिल्ली के पटेल नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुने गए राजकुमार आनंद इस्तीफा देने के बाद AAP पर भ्रष्टाचार में डूबे होने के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने यह कदम प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के दबाव में आकर दिया है. आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली में ऑपरेशन लोटस का पहला शिकार बताया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर में भी बताया गया है कि राजकुमार आनंद पिछले साल ही ED और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की (DRI) की जांच के दायरे में आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने कुछ महीने पहले आनंद पर हवाला के जरिये चीन में पैसे भेजने और करीब 7 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे.

AAP ने आनंद के इस्तीफे को ED के छापों से जोड़ा

केजरीवाल सरकार ने मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “सबको पता है कि राजकुमार आनंद के घर पर ED का छापा पड़ा था. वे दबाव में थे और डरे हुए थे. वो हमेशा कहते थे कि जैसे ही Active होता हूँ, इनका फोन आ जाता है. वो ज़्यादा दबाव में आ गये. हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है. उन्हें एक स्क्रिप्ट दी गई थी और उनके पास इसे पढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. अरविंद केजरीवाल जी हमेशा कहते थे कि BJP की ED का मक़सद जाँच नहीं है बल्कि उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी को तोड़ना और दिल्ली और पंजाब की सरकार को गिराना है.”

Advertisment

Also read : Delhi minister quits AAP: दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने AAP छोड़ी, कहा-भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है पार्टी

आनंद ने फोन पर बताई थी ईडी रेड से परेशानी : सोमनाथ 

AAP नेता सोमनाथ भारती ने राजकुमार आनंद के इस्तीफे को ईडी की छापेमारी से जोड़ते हुए उन्हें ऑपरेशन लोटस का पहला शिकार बताया है. भारती ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है,“कल शाम को करीब 6:41 बजे मेरे साथ हुई बातचीत में राजकुमार आनंद जी ने भाजपा द्वारा कराई जा रही ईडी रेड के कारण हुई परेशानी की बात कही थी और बहुत दुखी थे. उनका आम आदमी पार्टी से इस्तीफा सिर्फ और सिर्फ भाजपा शासित ईडी के द्वारा उन्हें दिया जा रहा प्रताड़ना है और कुछ भी नहीं. इतना ही कह सकता हूं कि ऑपरेशन लोटस का पहला शिकार दिल्ली में राजकुमार आनंद जी हुए मुझे इस बात का दुख रहेगा. यह वक्त है चट्टान की तरह अपनी पार्टी और नेता अरविंद केजरीवाल जी के साथ रहने का.”

Also read : Kejriwal Arrest Case: केजरीवाल की गिरफ्तारी को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, ED की कार्रवाई पर हाईकोर्ट लगा चुका है मुहर

पिछले साल नवंबर में ED ने मारे थे छापे

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नवंबर में ईडी ने 13 जगहों पर सर्च ऑपरेशन यानी छापेमारी की थी, जिसमें आनंद के कई ठिकाने भी शामिल थे. इन जगहों की तलाशी के बाद केंद्र सरकार की एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आनंद के कुछ प्रमुख कर्मचारियों के पास से ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे 2023 में चीन में अन-एकाउंटेड यानी बिना हिसाब-किताब के गलत ढंग से व्यापारिक निवेश किए जाने और हवाला के जरिए भुगतान किए जाने का पता चलता है. एजेंसी ने आरोप लगाया था कि इसके अलावा उनके ठिकानों से 74 लाख रुपये नकद और कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी बरामद किए गए थे.

Also read : PAN Misuse: आपके PAN नंबर का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? कैसे पता लगाएं और कहां करें शिकायत?

DRI की शिकायत पर ईडी ने शुरू की थी जांच

प्रवर्तन निदेशालय के एक प्रवक्ता ने उस वक्त कहा था कि ईडी ने राजकुमार आनंद और दूसरे संबंधित लोगों के खिलाफ अपनी जांच डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की तरफ से दर्ज की गई एक प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट यानी आपराधिक शिकायत के आधार पर शुरू की है. इस शिकायत में इन लोगों पर कस्टम्स एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपराध करने का आरोप लगाया गया है. ईडी ने कहा था कि इस शिकायत के मुताबिक आनंद ने चीन में हवाला के जरिए भुगतान किया और कई इंपोर्ट्स पर करीब 7 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी की. ईडी प्रवक्ता ने उस वक्त यह भी कहा था कि माननीय अदालत ने भी अपने 11 अगस्त के आदेश में इस अपराध का संज्ञान लिया है. आनंद ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा ऐसे वक्त में दिया है, जब पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Arvind Kejriwal Aap