/financial-express-hindi/media/media_files/oXyc8CClxkxlA8GGw2o4.jpg)
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ED के हाथों अपनी गिरफ्तारी को जायज ठहराने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
Arvind Kejriwal challenges Delhi HC order upholding his arrest by ED in Supreme Court: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हाथों अपनी गिरफ्तारी को जायज ठहराने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवार को दिए अपने आदेश में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्डरिंग (PMLA) के केस में केजरीवाल की गिरफ्तारी को जायज ठहरा चुका है. हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कहा है कि ईडी के पास उनकी गिरफ्तारी के लिए ''पर्याप्त मटेरियल'' मौजूद है. हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि ईडी के पास वायदा-माफ-गवाहों के बयान समेत कई ऐसी चीजें हैं, जो पहली नजर में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त आधार मुहैया कराती हैं. हाईकोर्ट ने इस केस में चुनाव से पहले विपक्षी नेता की गिरफ्तारी को राजनीतिक मसला बताते हुए केजरीवाल के वकील की इससे जुड़ी दलीलों को भी खारिज कर दिया.
दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को सही ठहराया
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) की जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की सिंगल जज बेंच ने अपने आदेश में कहा है कि ईडी द्वारा जुटाई गई सामग्री से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-2022 के निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल थे. हाईकोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने उनके कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में शामिल होने और अपराध से हुई आय का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किए जाने के आरोप के समर्थन में भी मटेरियल पेश किए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि उसने केजरीवाल की जमानत याचिका पर नहीं बल्कि गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी रिट याचिका पर विचार किया है.
AAP को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद
हाईकोर्ट के आदेश के तुरंत बाद दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पार्टी को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को उसी तरह राहत देगा जैसे उसने हाल ही में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दी है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ''कथित एक्साइज पॉलिसी घोटाला उनकी पार्टी और केजरीवाल को खत्म करने की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है.''
केजरीवाल पर बीजेपी का हमला
इस बीच बीजेपी ने केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से शुरू हुआ आंदोलन अब "केजरी करप्शन क्रांति" में बदल गया है. केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी ने देश में लोकसभा चुनाव के एलान से कुछ ही दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार ने यह कार्रवाई एक राष्ट्रीय विपक्षी पार्टी के प्रमुख को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए की है. केजरीवाल को 21 मार्च की देर रात गिरफ्तार किया है, जबकि लोकसभा चुनावों का एलान 16 मार्च को किया गया था. लगातार दूसरी बार दिल्ली के सीएम बनने वाले केजरीवाल देश के पहले नेता हैं, जो मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जेल में बंद हैं.