scorecardresearch

Air India flight cancellations: एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द, DGCA की सख्ती के बाद बोइंग 787 विमानों की तकनीकी जांच बढ़ी

Air India flight cancellations: मंगलवार को एयर इंडिया की कई लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. ये फैसला DGCA के आदेश के बाद लिया गया.

Air India flight cancellations: मंगलवार को एयर इंडिया की कई लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. ये फैसला DGCA के आदेश के बाद लिया गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Air India flight cancellations, Boeing 787 checks, DGCA safety directive, Air India delays, Boeing 787 inspection India

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की कोलकाता में जांच के दौरान तकनीकी समस्या का संदेह हुआ, जिसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. (Photo : ANI)

Air India flight cancellations:  मंगलवार को एयर इंडिया की कई लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. ये फैसला नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के आदेश के बाद लिया गया, जिसमें बोइंग 787 विमानों पर अतिरिक्त तकनीकी जांच करने का निर्देश दिया गया था. इन जांचों के चलते एयरलाइन के पास उपलब्ध विमान कम हो गए, जिससे कई रूट्स पर उड़ानें प्रभावित हुईं.

कौन-कौन सी उड़ानें रद्द हुईं?

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, मंगलवार को कम से कम 9 उड़ानें रद्द की गईं जो बोइंग 787 विमान से ऑपरेट की जाती थीं. इनमें शामिल हैं:

Advertisment
  • AI-143 (दिल्ली-पेरिस)

  • AI-159 (अहमदाबाद-लंदन गैटविक)

  • AI-915 (दिल्ली-दुबई)

  • AI-153 (दिल्ली-विएना)

  • AI-133 (बेंगलुरु-लंदन)

इन उड़ानों के रद्द होने का असर उनकी वापसी की फ्लाइट्स पर भी पड़ा. चूंकि एक ही विमान को दोनों तरफ उड़ान भरनी थी, इसलिए रिटर्न फ्लाइट्स भी रद्द करनी पड़ीं. सूत्रों के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों की संख्या और बढ़ सकती है और कुछ उड़ानें बुधवार को भी प्रभावित रह सकती हैं.

अहमदाबाद हादसे के बाद DGCA की बड़ी कार्रवाई

पिछले हफ्ते अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की एक बोइंग 787-8 फ्लाइट क्रैश हो गई थी. विमान में 242 यात्री थे और दुखद रूप से लगभग सभी की जान चली गई. जमीन पर भी कई लोगों की मौत हुई. इस हादसे के बाद DGCA ने एयर इंडिया के सभी 33 बोइंग 787 विमानों की विशेष जांच करने का आदेश दिया.

Also read : PM Kisan: पीएम किसान में 20वीं किस्त की डेट फाइनल! क्या तैयार हैं आपके सभी डाक्युमेंट, तुरंत करें चेक

क्या-क्या जांच करनी है?

DGCA के निर्देशों के अनुसार, अब हर उड़ान से पहले एक बार विशेष तकनीकी जांच जरूरी है. इसमें शामिल हैं:

  • फ्यूल सिस्टम और संबंधित पैरामीटर्स की जांच

  • कैबिन एयर कंप्रेसर और उससे जुड़े सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम

  • इंजन फ्यूल एक्टुएटर और ऑयल सिस्टम

  • हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा स्थिति

  • टेकऑफ पैरामीटर्स

इसके अलावा, फ्लाइट कंट्रोल की भी जांच की जाएगी और ‘पावर एश्योरेंस टेस्ट’ भी अनिवार्य किया गया है.

Also read : Vande Bharat: गोरखपुर से पटना के बीच की दूरी सिर्फ 5 घंटे में, नई वंदे भारत टाइमिंग, स्टॉपेज, किराया समेत हर डिटेल

एयर इंडिया ने यात्रियों को दी थी चेतावनी

शनिवार को एयर इंडिया ने जानकारी दी थी कि वह DGCA द्वारा बताई गई जांच कर रही है. कंपनी ने यात्रियों को यह भी आगाह किया था कि इससे टर्नअराउंड टाइम यानी विमान की तैयारियों में लगने वाला समय बढ़ सकता है, जिससे लंबी दूरी की फ्लाइट्स में देरी या रद्द होने की संभावना हो सकती है, खासकर उन एयरपोर्ट्स पर जहां रात में उड़ानों पर पाबंदी है.

दिल्ली-पेरिस फ्लाइट क्यों रद्द हुई?

मंगलवार को AI-143 (दिल्ली से पेरिस) फ्लाइट अनिवार्य चेक में तकनीकी समस्या पाए जाने के कारण रद्द की गई. पेरिस एयरपोर्ट पर रात में उड़ानों पर रोक होने के कारण इसे तुरंत रवाना नहीं किया जा सकता था. इसलिए एयर इंडिया ने फ्लाइट को रद्द कर दिया. इसकी वापसी की फ्लाइट AI-142 (पेरिस-दिल्ली) भी रद्द कर दी गई.

अहमदाबाद से गैटविक की फ्लाइट पर क्या हुआ?

AI-159 (अहमदाबाद से लंदन गैटविक) फ्लाइट भी रद्द कर दी गई. एयर इंडिया ने बताया कि पश्चिम एशिया में एयरस्पेस संबंधी पाबंदियों और अतिरिक्त जांचों के कारण विमान उपलब्ध नहीं था. हालांकि कुछ खबरों में तकनीकी खराबी की बात कही जा रही थी, लेकिन एयर इंडिया ने इसे खारिज किया. इसके चलते AI-170 (लंदन गैटविक से अमृतसर) फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ी.

Also read : Israel Iran Tension LIVE Updates: ईरान के नए मिलिटरी चीफ भी मारे गए, भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाला गया बाहर

दिल्ली-दुबई और बेंगलुरु-लंदन की उड़ानों पर भी असर

AI-915 (दिल्ली-दुबई) और उसकी वापसी की फ्लाइट AI-916, साथ ही AI-133 (बेंगलुरु-लंदन) और उसकी वापसी AI-132 भी रद्द की गईं. इन मामलों में भी संबंधित विमानों की उपलब्धता नहीं थी क्योंकि वे या तो जांच प्रक्रिया में थे या अन्य उड़ानों में लगा दिए गए थे.

बोइंग 777 की फ्लाइट भी हुई रद्द

AI-179 (मुंबई से सैन फ्रांसिस्को) फ्लाइट जो कि बोइंग 777 विमान से चलती है, उसे भी रद्द करना पड़ा. इसका कारण था पिछले सफर में कोलकाता एयरपोर्ट पर तकनीकी रुकावट. विमान में एक तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसके चलते अगली उड़ान के लिए वह उपलब्ध नहीं हो पाया.

 DGCA द्वारा दिए गए निर्देशों के चलते एयर इंडिया को अपनी सुरक्षा प्रक्रियाएं और सख्त करनी पड़ी हैं. हालांकि इससे यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि में यह कदम विमानों की सुरक्षा और यात्रियों की जान की हिफाजत के लिए बेहद जरूरी है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति को यात्रा से पहले एयर इंडिया की वेबसाइट या कस्टमर केयर के माध्यम से जांच लें.

Plane Crash flights international-flights Air India