/financial-express-hindi/media/media_files/JLaR8ozc6cflm6GqFeqx.jpeg)
Amit Shah in Telangana: तेलंगाना के भोंगीर की चुनावी सभा में अमित शाह (Photo : X/@AmitShah)
General Election 2024 | Amit Shah says, this election is Rahul Gandhi vs Narendra Modi, 'Jihad' vs 'Vikas': केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव "राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदीं" और “जिहाद बनाम विकास” है. शाह ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए तीखे हमले भी किए. उन्होंने कहा कि मौजूदा संसदीय चुनाव मोदी की "भारतीय गारंटी" और राहुल की "चाइनीज़ गारंटी" के बीच मुकाबला है. अमित शाह ने ये बातें तेलंगाना के एक चुनावी भाषण में कहीं.
भारतीय गारंटी और चाइनीज़ गारंटी के बीच मुकाबला : शाह
तेलंगाना के भोंगीर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा, “2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का चुनाव है. यह ऐसा चुनाव है जिसमें 'विकास के लिए वोट' का मुकाबला 'जिहाद के लिए वोट' से है.'' भोंगीर में लोकसभा चुनाव के तहत 13 मई को मतदान होना है. उन्होंने मौजूदा संसदीय चुनाव को मोदी की "भारतीय गारंटी" और राहुल की "चीनी गारंटी" के बीच मुकाबला बताया.
ये शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं : शाह
अमित शाह ने कांग्रेस के अलावा तेलंगाना के प्रमुख राजनीतिक दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को "तुष्टिकरण का त्रिकोण" बताते हुए कहा, "ये लोग 17 सितम्बर को हैदराबाद मुक्ति का जश्न मनाने की इजाजत नहीं देते हैं." ये लोग सीएए का विरोध करते हैं और तेलंगाना को शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं.”
कांग्रेस झूठ फैला रही है : शाह
शाह ने भरोसा जाहिर किया कि 2019 में तेलंगाना में 4 लोकसभा सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार 10 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा, “तेलंगाना में डबल डिजिट का स्कोर पीएम मोदी को संसद में 400 सीटें पाने में मदद करेगा. कांग्रेस झूठ फैला रही है और दावा कर रही है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो आरक्षण खत्म कर देंगे. लेकिन पीएम मोदी पिछले 10 साल से इस देश का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने कोई आरक्षण खत्म नहीं किया. यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण देकर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन लिया. अगर बीजेपी जीतती है, तो हम एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण बढ़ाएंगे.” चुनावी रैली में अमित शाह ने ये दावा भी किया कि पीएम मोदी ने भोंगीर के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किये हैं.
कांग्रेस अपने वादे पूरे नहीं करती : शाह
कांग्रेस पर तीखा हमला करते अमित शाह ने कहा कि वो अपने वादे पूरे नहीं करती, जबकि पीएम मोदी जो वादे करते हैं, उस पर कायम रहते हैं. शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक राम मंदिर का निर्माण रोके रखा. लेकिन पीएम मोदी ने केवल 5 साल में केस जीतकर भूमि पूजा की और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को भी रद्द कर दिया ताकि हमारा झंडा कश्मीर में हमेशा लहराता रहे.”