/financial-express-hindi/media/media_files/RhXiBOyO1NtCeVUHnreB.jpg)
Amit Shah ‘Doctored’ video case : दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का 'डॉक्टर्ड' वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को समन भेजकर तलब किया है. (File Photo : PTI)
Amit Shah ‘Doctored’ video case : Delhi Police summons Telangana CM Revanth Reddy : दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह के 'डॉक्टर्ड' यानी छेड़छाड़ किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को समन भेजकर तलब किया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि सीएम रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और हैदराबाद लौटने के बाद दिल्ली पुलिस के समन का जवाब देंगे. उधर कर्नाटक के गुलबर्गा की रैली में रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब "चुनाव जीतने के मकसद से दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है." इस बीच, अमित शाह के 'डॉक्टर्ड' वीडियो को शेयर करने के मामले में ही असम पुलिस ने भी गुवाहाटी से एक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और उनके दो मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए.
अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप
यह सारा विवाद अमित शाह के एक छेड़छाड़ किए गए वीडियो के वायरल होने से शुरू हुआ है. पिछले साल नवंबर में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान, अमित शाह और कई अन्य बीजेपी नेताओं ने कहा था कि अगर बीजेपी राज्य में सत्ता में आई तो 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा. अमित शाह के ऐसे ही एक बयान के वीडियो के साथ इस तरह छेड़छाड़ की गई, जिससे सुनने वाले को लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्री एससी और एसटी सहित सभी समुदायों का आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो को पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. आरोप है कि इस डॉक्टर्ड वीडियो को तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर किया गया. रेवंत रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं और इसी वजह से उनका नाम भी इस विवाद में आ रहा है.
चुनाव जीतने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे मोदी : रेड्डी
सोमवार को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए न सिर्फ केस दर्ज किया, बल्कि उसकी एक टीम हैदराबाद में तेलंगाना कांग्रेस के मुख्यालय भी जा पहुंची. इसका जिक्र करते हुए रेवंत रेड्डी ने कर्नाटक की जनसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. रेड्डी ने कहा, “मोदी जी और अमित शाह जी अब तक चुनाव जीतने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स विभाग और सीबीआई का उपयोग करते रहे हैं. अब मुझे जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के कारण दिल्ली पुलिस एक नोटिस लेकर तेलंगाना के कांग्रेस दफ्तर पहुंची है. वे कह रहे हैं कि उन्हें तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना है….इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी अब चुनाव जीतने के लिए दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं..यहां पर कोई डरने वाले नहीं हैं भाई…यहां पर पलटकर जवाब देने वाले हैं..आने वाले चुनाव में हम कर्नाटक और तेलंगाना में मोदी और शाह को हरा देंगे.”
Also read : Bank Holidays: मई में 14 दिन बैंकों के कामकाज रहेंगे ठप, बैंक हॉलिडे फुल लिस्ट चेक करें
क्या गिरफ्तार होने वाले विपक्ष के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे रेवंत रेड्डी?
रेवंत रेड्डी ने अपनी गिरफ्तारी की जो आशंका जाहिर की है, अगर वो सही साबित हुई तो वे गिरफ्तार होने वाले विपक्ष के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव की घोषणा से कुछ दिनों पहले गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू होने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. दोनों ही विपक्षी नेता इस वक्त कथित भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों में सलाखों के पीछे हैं. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता इन गिरफ्तारियों को चुनाव के बीच विपक्ष को निशाना बनाने की बीजेपी की साजिश का हिस्सा बता रहे हैं, जबकि बीजेपी नेताओं और मोदी सरकार का कहना है कि यह सारी कार्रवाई भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत निष्पक्ष ढंग से की जा रही है.
मुख्यमंत्री रेड्डी हैदराबाद लौटने के बाद देंगे समन का जवाब
तेलंगाना में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि रेवंत रेड्डी कर्नाटक से लौटने के बाद समन का जवाब देंगे. इस बीच, कांग्रेस नेता टी जयप्रकाश रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी हैदराबाद में कांग्रेस मुख्यालय, गांंधी भवन, पहुंचे और कांग्रेस (Congress) सोशल मीडिया सेल की लीगल टीम से बात की. उन्होंने सीआरपीसी के सेक्शन 91 के तहत सोशल मीडिया सेल इंचार्ज एम सतीश को एक समन भी दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो डॉक्टर्ड है. वहीं, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि बीजेपी (BJP) द्वारा इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट के पास शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद नोटिस जारी किया गया है. इस सिलसिले में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि वीडियो को दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए अपलोड किया गया था.