/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/24/Pk3J46javyRYXANS5cIG.jpg)
Amul cuts milk prices: अमूल ने देशभर में दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है. (File Photo : ANI)
Amul cuts milk prices: दूध की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. अमूल ने देशभर में दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है. इस कदम से उपभोक्ताओं को महंगाई के दबाव से थोड़ी राहत मिलेगी. यह फैसला अमूल ने त्योहारी सीजन के बाद ग्राहकों की जरूरतों और बाजार में दूध की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए लिया है.
क्यों घटाए गए दूध के दाम?
अमूल ब्रांड का प्रबंधन करने वाले गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), ने कहा है कि यह कटौती दूध की उपलब्धता में सुधार और त्योहारी सीजन के बाद मांग में गिरावट को देखते हुए की गई है. अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर, आर. एस. सोढ़ी ने कहा, "हमने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दूध की कीमतों में कटौती की है. यह फैसला आपूर्ति में सुधार और उत्पादन लागत में कमी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है."
कौन-कौन से प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते?
अमूल के द्वारा कीमतों में की गई यह कटौती सभी प्रमुख दूध वेरिएंट्स पर लागू होगी. इसमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा, और अमूल शक्ति शामिल हैं. नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. आर. एस. सोढ़ी के अनुसार, "दूध की कीमत में कटौती से किसानों और उपभोक्ताओं के बीच एक बेहतर संतुलन बनाने में मदद मिलेगी."
उपभोक्ताओं को होगा फायदा
दूध की कीमत में यह कमी महंगाई से परेशान उपभोक्ताओं के लिए एक राहत है. 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती से आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. यह कदम घरेलू बजट को थोड़ा राहत देगा और दूध के अन्य उत्पादों जैसे दही, मक्खन और पनीर की कीमतों पर भी असर डाल सकता है. दूध की कीमतों में यह कमी महंगाई के दौर में ग्राहकों को राहत देने में मदद करेगी. आम तौर पर दूध का दूसरा बड़ा ब्रांड मदर डेयरी भी अमूल के कीमत से जुड़े ऐसे फैसलों को फॉलो करता है.