scorecardresearch

Gold Rate New Peak : सोना पहली बार 83 हजार के पार, लगातार तोड़ रहा अपना ही रिकॉर्ड, अब कहां थमेगी रफ्तार?

Gold Rate Today : सोने ने शुक्रवार को एक बार फिर नई ऊंचाई हासिल कर ली. दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये की बढ़त के साथ 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.

Gold Rate Today : सोने ने शुक्रवार को एक बार फिर नई ऊंचाई हासिल कर ली. दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये की बढ़त के साथ 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
gold, gold rate today, gold price, gold price today,  gold price surge, Gold New Record, Gold New Peak, Silver Price

Gold on Lifetime High : सोना शुक्रवार को एक बार फिर से अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. (Image : Freepik)

Gold Rate Today on a New High :सोने ने शुक्रवार को एक बार फिर से अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नई ऊंचाई हासिल कर ली है. राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 200 रुपये की बढ़त के साथ 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई. यह पहली बार है जब सोने की कीमत ने 83 हजार का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया है. सोने ने लगातार 8वें कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का यह रुझान दिखाया है. ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश के विकल्पों की बढ़ती मांग ने सोने की कीमतों में इस तेजी को बढ़ावा दिया है.

घरेलू और ग्लोबल मार्केट में सोने का हाल

घरेलू बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये की बढ़त के साथ 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की बढ़त के साथ 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. 

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का प्रदर्शन मजबूत रहा. कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 15.50 डॉलर या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,780.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, क़ायनत चैनवाला के अनुसार, "वैश्विक अर्थव्यवस्था की गतिविधियों के शुरुआती संकेत और अमेरिकी हाउसिंग डेटा पर निवेशकों की नजर रहेगी, जो सोने की कीमतों की दिशा तय कर सकते हैं."

Best Return Mutual Funds : टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, यानी उथल-पुथल के बीच मजबूती का दम, फिर भी रिटर्न नहीं है कम !

वायदा बाजार का हाल

फ्यूचर्स ट्रेड में भी सोने की कीमतें तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी के लिए गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 334 रुपये या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. दिन के दौरान यह 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू गया.

Also read : NFO vs IPO : म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कितना सही है NFO का रास्ता? कहीं इसे IPO जैसा तो नहीं समझते? फौरन दूर करें कनफ्यूजन

चांदी में भी रही तेजी

चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को उछाल देखने को मिला. घरेलू बाजार में चांदी 500 रुपये की बढ़त के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. वहीं, एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी के लिए सिल्वर फ्यूचर्स 835 रुपये या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 91,984 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स सिल्वर फ्यूचर्स 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Also read : Mutual Fund Toppers : इक्विटी म्यूचुअल फंड के 14 महारथी ! 5 साल से हर कैटेगरी में दिया बेस्ट रिटर्न

सोना क्यों लगा रहा है छलांग?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट, सौमिल गांधी का कहना है, "सोने की कीमतों में मौजूदा तेजी ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितताओं के कारण है. अमेरिकी टैरिफ योजनाओं और अन्य नीतियों से पैदा हुई स्थिति ने सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ा दिया है."

एक्सिस सिक्योरिटीज की रिसर्च एनालिस्ट, देवया गगलानी का कहना है, "एमसीएक्स पर कीमतें रिकॉर्ड हाई के करीब हैं. अमेरिकी टैरिफ नीतियों और ट्रेड पॉलिसीज के कारण बने अनिश्चित माहौल ने सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ावा दिया है." वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी-रिसर्च एनालिस्ट, जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "आगामी यूनियन बजट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों से जुड़े फैसले भविष्य में बुलियन की कीमतों को प्रभावित करेंगे."

Also read : Small Cap Champion: 10 साल के रिटर्न में चैंपियन है देश का सबसे 'बड़ा' स्मॉल कैप फंड, 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना किए पैसे

आगे कहां जाएगी सोने की रफ्तार?

विशेषज्ञों के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट की अस्थिरता और सुरक्षित निवेश के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए सोने की कीमतों में और तेजी आने की संभावना है. हालांकि, आगामी आर्थिक आंकड़े और नीतिगत फैसले कीमतों पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. सोने की कीमतों का लगातार रिकॉर्ड तोड़ना यह दर्शाता है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के समय निवेशक इसे एक सुरक्षित विकल्प मानते हैं. 83 हजार का स्तर पार करने के बाद अब निवेशकों की नजर आने वाले आर्थिक और नीतिगत फैसलों पर होगी, जो सोने की कीमतों को आगे प्रभावित कर सकते हैं.

Gold Rate Today Gold Gold Rate