scorecardresearch

Best Return Mutual Funds : टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, यानी उथल-पुथल के बीच मजबूती का दम, फिर भी रिटर्न नहीं है कम !

High Return Multi Asset Funds: टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स ने 5 साल में 14% से 28% तक सालाना रिटर्न दिया है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में स्टेबल और आकर्षक रिटर्न देने की क्षमता इनकी बड़ी खूबी है.

High Return Multi Asset Funds: टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स ने 5 साल में 14% से 28% तक सालाना रिटर्न दिया है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में स्टेबल और आकर्षक रिटर्न देने की क्षमता इनकी बड़ी खूबी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC mutual fund returns, HDFC NIFTY Smallcap 250 Index Fund, HDFC NIFTY Midcap 150 Index Fund, best index funds in India, smallcap vs midcap funds, mutual fund returns 2024, HDFC mutual fund performance, इंडेक्स फंड में निवेश, स्मॉलकैप बनाम मिडकैप फंड, म्यूचुअल फंड निवेश 2024

Best Return Mutual Funds: बाजार की उथल-पुथल के बीच आकर्षक लेकिन स्टेबल रिटर्न की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए मल्टी एसेट फंड अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. (Image : Pixabay)

Best Return Multi Asset Allocation Funds : हाइब्रिड फंड की कैटेगरी में आने वाले मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स को बाजार में अस्थिरता के दौरान निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है. मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स की सबसे खास बात ये है कि इनके जरिये एक ही स्कीम में पैसे लगाकर निवेश इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसे अलग-अलग एसेट्स क्लास में इनवेस्टमेंट का लाभ ले सकते हैं. इस डायवर्सिफिकेशन के कारण इन फंड्स का रिस्क-रिटर्न बैलेंस काफी अच्छा रहता है. पिछले 5 साल में टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स के डायरेक्ट प्लान ने  14.35% से लेकर 27.96% तक रिटर्न दिए हैं, जिसे हाइब्रिड फंड्स के लिहाज से काफी बढ़िया प्रदर्शन माना जा सकता है.

Also read : NFO vs IPO : म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कितना सही है NFO का रास्ता? कहीं इसे IPO जैसा तो नहीं समझते? फौरन दूर करें कनफ्यूजन

Advertisment

मल्टी एसेट फंड्स की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स के फंड मैनेजर्स का फोकस निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ावों के बीच दौरान भी बैलेंस्ड और स्टेबल रिटर्न देने पर रहता है. इसके लिए ये फंड इक्विटी, डेट और गोल्ड के अलावा रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में भी निवेश करते हैं. इक्विटी, डेट, और गोल्ड में इनका निवेश कम से कम 10-10% होता है, जिससे बाजार के ऊपर-नीचे होने पर भी निवेशकों को संतुलित रिटर्न मिलते रहें. ये फंड बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने एसेट एलोकेशन में भी बदलाव करते रहते हैं, ताकि कम जोखिम में बेहतर मुनाफा हासिल किया जा सके.

Also read : Mutual Fund Toppers : इक्विटी म्यूचुअल फंड के 14 महारथी ! 5 साल से हर कैटेगरी में दिया बेस्ट रिटर्न

5 साल में मैक्सिमम रिटर्न देने वाले टॉप 5 मल्टी एसेट फंड

1. Quant Multi Asset Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न :

26.25% (रेगुलर प्लान), 27.96% (डायरेक्ट प्लान)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,155.88 करोड़ रुपये 

रिस्क लेवल : अधिक (High)

2. ICICI Prudential Multi Asset Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 

20.05% (रेगुलर प्लान), 20.86% (डायरेक्ट प्लान)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 52,086.16 करोड़ रुपये 

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

Also read : Small Cap Champion: 10 साल के रिटर्न में चैंपियन है देश का सबसे 'बड़ा' स्मॉल कैप फंड, 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना किए पैसे

3. UTI Multi Asset Allocation Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 

14.72% (रेगुलर प्लान), 15.71% (डायरेक्ट प्लान)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 5,009.56 करोड़ रुपये 

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

4. HDFC Multi Asset Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 

14.03% (रेगुलर प्लान), 15.46% (डायरेक्ट प्लान)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,862.74 करोड़ रुपये 

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

Court Blocks Trump Order: ट्रंप के बर्थराइट सिटिजनशिप ऑर्डर पर रोक का क्या है मतलब? कोर्ट के इस आदेश से भारतीयों को कैसे मिलेगी राहत?

5. SBI Multi Asset Allocation Fund

5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 

13.39% (रेगुलर प्लान), 14.35% (डायरेक्ट प्लान)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 7,075.33 करोड़ रुपये 

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

(Source : AMFI)

Also read : SBI Har Ghar Lakhpati : क्या है SBI की हर घर लखपति योजना? 1 लाख रुपये पाने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश

किनके लिए बेहतर हैं मल्टी एसेट फंड

जो इनवेस्टर बाजार की उथल-पुथल के दौरान निवेश के ऐसे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, जिनमें आकर्षक लेकिन स्टेबल रिटर्न मिलता हो, उनके लिए मल्टी एसेट एलोकेशन फंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हालांकि प्योर इक्विटी फंड्स की तुलना में कम रिस्की समझे जाने के बाद भी ज्यादातर मल्टी एसेट फंड्स का रिस्क लेवल ‘अधिक’ या ‘बहुत अधिक’ है. इससे जाहिर है कि हाइब्रिड फंड होने के बावजूद मार्केट रिस्क इनके साथ भी जुड़ा हुआ है. यह भी ध्यान में रखें कि अलग-अलग मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के इक्विटी एक्सपोजर में फर्क होता है. लिहाजा निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले स्कीम के डिटेल को अच्छी तरह चेक करें और अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला सेबी के मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Icici Pru Best SBI Mutual Fund Scheme Hdfc Multi Asset Allocation Fund SBI Mutual Fund Best Mutual Funds HDFC Mutual Fund