/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/24/oUswYF1xt72F4ddoz8d3.jpg)
Best Return Mutual Funds: बाजार की उथल-पुथल के बीच आकर्षक लेकिन स्टेबल रिटर्न की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए मल्टी एसेट फंड अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. (Image : Pixabay)
Best Return Multi Asset Allocation Funds : हाइब्रिड फंड की कैटेगरी में आने वाले मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स को बाजार में अस्थिरता के दौरान निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है. मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स की सबसे खास बात ये है कि इनके जरिये एक ही स्कीम में पैसे लगाकर निवेश इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसे अलग-अलग एसेट्स क्लास में इनवेस्टमेंट का लाभ ले सकते हैं. इस डायवर्सिफिकेशन के कारण इन फंड्स का रिस्क-रिटर्न बैलेंस काफी अच्छा रहता है. पिछले 5 साल में टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स के डायरेक्ट प्लान ने 14.35% से लेकर 27.96% तक रिटर्न दिए हैं, जिसे हाइब्रिड फंड्स के लिहाज से काफी बढ़िया प्रदर्शन माना जा सकता है.
मल्टी एसेट फंड्स की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स के फंड मैनेजर्स का फोकस निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ावों के बीच दौरान भी बैलेंस्ड और स्टेबल रिटर्न देने पर रहता है. इसके लिए ये फंड इक्विटी, डेट और गोल्ड के अलावा रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में भी निवेश करते हैं. इक्विटी, डेट, और गोल्ड में इनका निवेश कम से कम 10-10% होता है, जिससे बाजार के ऊपर-नीचे होने पर भी निवेशकों को संतुलित रिटर्न मिलते रहें. ये फंड बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने एसेट एलोकेशन में भी बदलाव करते रहते हैं, ताकि कम जोखिम में बेहतर मुनाफा हासिल किया जा सके.
5 साल में मैक्सिमम रिटर्न देने वाले टॉप 5 मल्टी एसेट फंड
1. Quant Multi Asset Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न :
26.25% (रेगुलर प्लान), 27.96% (डायरेक्ट प्लान)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,155.88 करोड़ रुपये
रिस्क लेवल : अधिक (High)
2. ICICI Prudential Multi Asset Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न :
20.05% (रेगुलर प्लान), 20.86% (डायरेक्ट प्लान)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 52,086.16 करोड़ रुपये
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
3. UTI Multi Asset Allocation Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न :
14.72% (रेगुलर प्लान), 15.71% (डायरेक्ट प्लान)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 5,009.56 करोड़ रुपये
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
4. HDFC Multi Asset Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न :
14.03% (रेगुलर प्लान), 15.46% (डायरेक्ट प्लान)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,862.74 करोड़ रुपये
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
5. SBI Multi Asset Allocation Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न :
13.39% (रेगुलर प्लान), 14.35% (डायरेक्ट प्लान)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 7,075.33 करोड़ रुपये
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
(Source : AMFI)
किनके लिए बेहतर हैं मल्टी एसेट फंड
जो इनवेस्टर बाजार की उथल-पुथल के दौरान निवेश के ऐसे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, जिनमें आकर्षक लेकिन स्टेबल रिटर्न मिलता हो, उनके लिए मल्टी एसेट एलोकेशन फंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हालांकि प्योर इक्विटी फंड्स की तुलना में कम रिस्की समझे जाने के बाद भी ज्यादातर मल्टी एसेट फंड्स का रिस्क लेवल ‘अधिक’ या ‘बहुत अधिक’ है. इससे जाहिर है कि हाइब्रिड फंड होने के बावजूद मार्केट रिस्क इनके साथ भी जुड़ा हुआ है. यह भी ध्यान में रखें कि अलग-अलग मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के इक्विटी एक्सपोजर में फर्क होता है. लिहाजा निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले स्कीम के डिटेल को अच्छी तरह चेक करें और अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला सेबी के मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)