scorecardresearch

केजरीवाल की पत्नी ने कहा-अरविंद ने सबसे भ्रष्ट और तानाशाही ताकतों को ललकारा, पति के लिए मांगा लोगों का आशीर्वाद

Arvind Kejriwal arrest update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुरू किया 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान, वीडियो संदेश पर जारी किया व्हाट्सऐप नंबर.

Arvind Kejriwal arrest update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुरू किया 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान, वीडियो संदेश पर जारी किया व्हाट्सऐप नंबर.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Arvind Kejriwal arrest, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, ED, EXCISE POLICY, ED custody, AAP, Delhi excise policy Case, money laundering case, PMLA case, Aam Aadmi Party, Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal, ईडी, शराब नीति, दिल्ली शराब घोटाला, आबकारी नीति, आप, दिल्ली आबकारी नीति, मनी लॉन्ड्रिंग केस, पीएमएलए, आम आदमी पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल, Sunita Kejriwal, सुनीता केजरीवाल, आतिशी, Atishi

Arvind Kejriwal Arrest Update : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान गुरुवार को अपने बच्चों के साथ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल. सुनीता ने अपने पति के समर्थन में व्हाट्सऐप अभियान शुरू किया है. (ANI Photo)

Arvind Kejriwal's wife launches WhatsApp campaign for supporting her husband: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि उनके पति ने देश की सबसे ताकतवर, भ्रष्टाचारी और तानाशाही ताकतों को ललकारा है और इस लड़ाई में उन्हें सबका साथ चाहिए. सुनीता केजरीवाल ने यह बात आम आदमी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो संदेश में कही है. उन्होंने इसी वीडियो के जरिए केजरीवाल के समर्थन में एक व्हाट्सऐप कैंपेन भी लॉन्च किया है, जिसमें लोगों से संदेश भेजने की अपील की गई है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस के सिलसिले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल फिलहाल केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में हैं. गुरुवार को ही दिल्ली की अदालत ने उनकी कस्टडी 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है

हम सब मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे : सुनीता केजरीवाल

आमतौर पर राजनीति से दूर रहने वाली सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से उनके समर्थन में कई बार संदेश जारी कर चुकी हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने इस सिलसिले को जारी रखते हुए न सिर्फ अपने पति के लिए लोगों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा, बल्कि नाम लिए बिना ही मोदी सरकार पर तीखा हमला भी कर दिया. सुनीता केजरीवाल ने अपने ताजा वीडियो संदेश की शुरुआत गुरुवार को दिल्ली की अदालत में दिए अरविंद केजरीवाल के बयान के उल्लेख से की. उन्होंने कहा, "कल कोर्ट में अरविंद जी ने अपना पक्ष रखा...आपने सुना ही होगा. नहीं सुना तो उसे जरूर सुनिए. जो कुछ उन्होंने कोर्ट के सामने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. सच्चे देशभक्त हैं वे. बिलकुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे...देशभक्ति उनके रोम-रोम में बसी है. अरविंद जी ने देश की सबसे ताकतवर, भ्रष्टाचारी और तानाशाही ताकतों को ललकारा है. आपने अरविंद जी को अपना भाई, अपना बेटा कहा है. क्या आप इस लड़ाई में अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे? मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे. मैं आपको एक व्हाट्सऐप नंबर दे रही हूं....आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम है केजरीवाल को आशीर्वाद. इस व्हाट्सऐप नंबर पर आप अपने अरविंद को आशीर्वाद, शुभकामनाएं, दुआएं,  प्रार्थनाएं भेज सकते हैं. कोई और संदेश देना चाहें, तो वो भी भेज सकते हैं. कुछ और भी कहना है तो वो भी लिखकर भेजिए...आपके मैसेज पढ़कर उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. मैं आप सबके मैसेज उन्हें जेल में देकर आऊंगी."

Advertisment

Also read : बिहार की किशनगंज, पटना साहिब सहित इन 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस, राजद को 26 और लेफ्ट को मिलीं 5 सीटें, फुल लिस्ट

केजरीवाल के फोन से AAP की चुनावी रणनीति जानने की कोशिश : आतिशी  

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके न सिर्फ बीजेपी और मोदी सरकार पर तीखा हमला किया, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल के मोबाइल फोन का पासवर्ड मांगे जाने पर भी सवाल उठाए. आतिशी ने कहा, "ऐसा क्या है अरविंद केजरीवाल जी के फोन में जो ED जानना चाह रही है? क्योंकि किसी जांच से तो जुड़ा नहीं हो सकता, जब फोन कुछ ही महीने पुराना है. एक्साइज पॉलिसी जब बन रही थी, तब तो ये फोन इस्तेमाल में था नहीं. कुछ महीने पुराने फोन में क्या मिलेगा? ‼️ कुछ महीने पुराने फोन में लोकसभा चुनाव लड़ने की स्ट्रैटजी मिलेगी ‼️ वो अरविंद केजरीवाल के फोन से जानना चाहते हैं, कि लोकसभा चुनाव में AAP की क्या स्ट्रैटजी है. पंजाब, गुजरात, असम, दिल्ली के चुनाव में क्या रणनीति है. वो जानना चाहते हैं कि इंडिया अलायंस ने जो देश भर में सर्वे कराया है, उसमें क्या निकलकर आ रहा है. ED ने फिर से एक बार साबित कर दिया, कि वो मात्र BJP का राजनीतिक हथियार है." 

Also read : Bihar Board Class 10th Result 2024: कभी भी आ सकती है सूचना, रिजल्ट आने की संभावित डेट, टाइमिंग, वेबसाइट

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर संयुक्त राष्ट्र की टिप्पणी 

इस बीच, मोदी सरकार के कड़े एतराज के बावजूद अमेरिका और जर्मनी के बाद अब  संयुक्त राष्ट्र ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बैंक खातों को चुनाव से ठीक पहले फ्रीज किए जाने के मसले पर भी टिप्पणी की है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के साथ ही साथ देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों में शामिल आम आदमी पार्टी के संयोजक भी हैं. लिहाजा, विपक्षी दलों के नेता आम चुनाव से ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला बता रहे हैं. हालांकि बीजेपी का दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता की गिरफ्तारियां मोदी सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा हैं. कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने की आयकर विभाग की कार्रवाई को भी बीजेपी सामान्य कानूनी प्रक्रिया बताती है, जबकि विपक्ष इसे विरोधियों के दमन और उनकी चुनाव लड़ने की क्षमता को खत्म करने की कोशिश बता रहा है.      

Arvind Kejriwal Aap Sunita Kejriwal