scorecardresearch

Bank Holiday: सितंबर में पड़ रहे हैं गणेश विसर्जन, शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा जैसे कई बड़े त्योहार, बैंक कब-कब होंगे बंद

सितंबर 2025 में देश के कई हिस्सों में त्योहारों और क्षेत्रीय अवसरों के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. ऐसे में अगर आपने बैंक से जुड़े काम अगले महीने के लिए टाले हैं तो पहले ही जान लें कि आपके राज्य और शहर में कब छुट्टियां रहेंगी

सितंबर 2025 में देश के कई हिस्सों में त्योहारों और क्षेत्रीय अवसरों के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. ऐसे में अगर आपने बैंक से जुड़े काम अगले महीने के लिए टाले हैं तो पहले ही जान लें कि आपके राज्य और शहर में कब छुट्टियां रहेंगी

author-image
FE Hindi Desk
New Update
October Bank Holidays

September 2025 Bank Holiday List: सितंबर में कब-कब बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें पूरी लिस्ट. (Image: Express Photo)

Bank Holiday September 2025 here Full List: सितंबर 2025 का महीना त्योहारों और खास मौकों से भरपूर रहने वाला है. इस दौरान ओणम, गणेश विसर्जन, जीवितपुत्रिका, विश्वकर्मा पूजा और शारदीय नवरात्रि जैसे बड़े पर्व मनाए जाएंगे, साथ ही टीचर्स डे और इंजीनियर्स डे भी खास अहमियत रखते हैं. इन राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवसरों के चलते देशभर में सरकारी और प्राइवेट बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे. 

सितंबर महीने में अगस्त्य अर्घ्य और पार्श्वा एकादशी से खास पर्व और अवसरों की शुरूआत हो रही है. अगले महीने कौन-कौन से बड़े त्योहार या मौके आने वाले हैं, नीचे लिस्ट देखें. 

Advertisment

सितंबर में पड़ रहे हैं ये बड़े त्योहार

  • 3 सितंबर – अगस्त्य अर्घ्य और पार्श्वा एकादशी
  • 4 सितंबर – वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती और कल्कि द्वादशी
  • 5 सितंबर – ओणम, शिक्षक दिवस और शुक्र प्रदोष व्रत
  • 6 सितंबर – गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी
  • 7 सितंबर – पूर्णिमा श्राद्ध और चंद्र ग्रहण (पूर्ण चंद्र ग्रहण)
  • 8 सितंबर से 21 सितंबर तक – पितृ पक्ष (आरंभ 8 सितंबर से)
    14 सितंबर – जीवितपुत्रिका व्रत और अष्टमी रोहिणी
  • 15 सितंबर – इंजीनियर्स डे और विश्वेश्वरैया जयंती
  • 17 सितंबर – विश्वकर्मा पूजा और इंदिरा एकादशी
  • 19 सितंबर – मासिक शिवरात्रि और कलियुग पर्व का पालन
  • 21 सितंबर – सर्वपितृ अमावस्या
  • 22 सितंबर – शारदीय नवरात्रि और घटस्थापना (इसी दिन शरद विषुव और सूर्य ग्रहण भी है)
  • 30 सितंबर – दुर्गा अष्टमी और संधि पूजा

सितंबर 2025 में देश के कई हिस्सों में त्योहारों और क्षेत्रीय अवसरों के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. ऐसे में अगर आपने अपने बैंक से जुड़े जरूरी काम अगले महीने के लिए टाल रखे हैं, तो बेहतर होगा पहले ही यह जान लें कि आपके राज्य और शहर में कब-कब छुट्टियां रहेंगी. यहां हम आपके लिए सितंबर 2025 की पूरी बैंक हॉलिडे लिस्ट लेकर आए हैं.

Also read : सितंबर में बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ये नियम, सरकारी कर्मचारियों, टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी डेडलाइन

सितंबर में आपके यहां कब-कब बैंक रहेंगे बंद

  • बुधवार, 3 सितंबर 2025 — कर्मा पूजा (Karma Puja) झारखंड में बैंक बंद.
  • गुरुवार, 4 सितंबर 2025 — फर्स्ट ओणम (First Onam) केरल में बैंक बंद.
  • शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 — ईद ऐ मिलाद (Id-e-Milad) - थिरुओणम (Thiruvonam) गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हैदराबाद, विजयवाड़ा, मणिपुर, जम्मू, उत्तर प्रदेश, केरल, नई दिल्ली, झारखंड, श्रीनगर आदि जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
  • शनिवार, 6 सितंबर 2025 — ईद ए मिलाद (Id-e-Milad), इंद्रजत्रा (Indrajatra) - सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद.
  • शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 — ईद ई मिलाद उल नबी (Eid-i-Milad-ul-Nabi) - जम्मू और श्रीनगर में बंदी (Eid 6 सितंबर को मनाई गई).
  • सोमवार, 22 सितंबर 2025 — नवरात्र स्थापना (Navratra Sthapna) - राजस्थान में बैंक बंद.
  • शनिवार, 23 सितंबर 2025 — महाराजा हरी सिंह जी जयंती (Birthday of Maharaja Hari Singh Ji) - जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद.
  • सोमवार, 29 सितंबर 2025 — महा सप्तमी (Maha Saptami), दुर्गा पूजा (Durga Puja) - त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद.
  • मंगलवार, 30 सितंबर 2025 — महा अष्ठमी (Maha Ashtami), दुर्गा अष्ठमी (Durga Ashtami), दुर्गा पूजा (Durga Puja) - त्रिपुरा, ओडिशा, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में बैंक बंद.

Also read : EPS Pension Claim : रिटायरमेंट के बाद खुद से एक्टिवेट नहीं होती है पेंशन, EPF मेंबर को क्‍या करना होगा?

इसके अलावा सितंबर में सामान्य रविवारों के साथ-साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी बैंक बंद रहेंगे.

  • रविवार, 7 सितंबर 2025 - साप्ताहिक अवकाश के चलते इस दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • दूसरा शनिवार, 13 सितंबर 2025 - साप्ताहिक अवकाश के चलते इस दिन देशभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.
  • रविवार, 14 सितंबर 2025 - साप्ताहिक अवकाश के चलते इस दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • रविवार, 21 सितंबर 2025 - साप्ताहिक अवकाश के चलते इस दिन देशभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.
  • चौथा शनिवार, 27 सितंबर 2025 - साप्ताहिक अवकाश के चलते इस दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • रविवार, 28 सितंबर 2025 - साप्ताहिक अवकाश के चलते इस दिन देशभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.

Also read : SCSS में उठाएं 5 + 3 + 3 के नियम का फायदा, हर महीने में मिलते रहेंगे 20,500 रुपये

बैंक बंद होने पर इन विकल्पों का कर सकते हैं इस्तेमाल

बैंक में कामकाज ठप रहने के दौरान आप UPI, IMPS और नेट बैंकिंग जैसे उपलब्ध डिजिटल पेमेंट विकल्पों के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इनमें चेक बुक ऑर्डर, बिल पेमेंट, प्रीपेड फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, होटल और ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग जैसे तमाम खर्च शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन के लिए आपको अपने संबंधित बैंक की वेबसाइट पर अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है और एक बार क्लिक करना है. डिजिटल बैंकिंग के जरिए चेक को आसानी से रोका जा सकता है.

Bank Holidays