scorecardresearch

सितंबर में बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ये नियम, सरकारी कर्मचारियों, टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी डेडलाइन

सितंबर 2025 आपके लिए कई अहम बदलाव लेकर आ रहा है. नए महीने में बैंकिंग, टैक्स, पेंशन और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ऐसे फैसले लागू होंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा.

सितंबर 2025 आपके लिए कई अहम बदलाव लेकर आ रहा है. नए महीने में बैंकिंग, टैक्स, पेंशन और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ऐसे फैसले लागू होंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Big Changes from September 2025 Express Photo

सितंबर 2025 में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे. इसके अलावा पेंशन और आईटीआर फाइलिंग से जुड़े डेडलाइन भी नए महीने में पड़ रही है. (AI Image by Perplexity)

Big Changes and Deadlines in September 2025: सितंबर 2025 आपके लिए कई अहम बदलाव लेकर आ रहा है. आने वाले महीने में बैंकिंग, टैक्स, पेंशन और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ऐसे फैसले लागू होंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर पड़ेगा. डाक विभाग की नई सेवाओं से लेकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स के नियम, आयकर रिटर्न (ITR) की आखिरी तारीख, पेंशन स्कीम में बड़े बदलाव, और बैंकों की स्पेशल एफडी योजनाओं तक हर अपडेट करोड़ों ग्राहकों को प्रभावित करेगा. इतना ही नहीं, जनधन खातों का री-केवाईसी और पीएनबी का ‘मानसून बोनांजा’ लोन ऑफर भी इसी महीने तक सीमित है. आइए जानते हैं, सितंबर 2025 से लागू होने वाले इन जरूरी बदलावों की पूरी लिस्ट और उनका आप पर क्या असर पड़ेगा?

SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स में बदलाव

1 सितंबर 2025 से एसबीआई के कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड जैसे लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड (Lifestyle Home Centre SBI Card), लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT) और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम (Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME) पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म्स, कुछ मर्चेंट्स और गवर्नमेंट ट्रांजैक्शंस पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. साथ ही 16 सितंबर 2025 से सभी मौजूदा क्रेडिट कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (Credit Card Protection Plan -CPP) कस्टमर्स को पॉलिसी रिन्यूअल के समय नए प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Advertisment

Also read : SCSS में उठाएं 5 + 3 + 3 के नियम का फायदा, हर महीने में मिलते रहेंगे 20,500 रुपये

दरअसल एसबीआई कार्ड ने अपने एक नोटिफिकेशन में बताया है कि सभी मौजूदा CPP वाले एक्टिव ग्राहक अपनी पॉलिसी रिन्यूअल ड्यू डेट पर अपने-आप नए प्लान वेरिएंट में शिफ्ट हो जाएंगे. यह प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू होगी. कंपनी ने साफ किया है कि ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी उनके रिन्यूअल ड्यू डेट से कम से कम 24 घंटे पहले SMS या ईमेल के जरिए दे दी जाएगी. 

रजिस्टर्ड पोस्ट का स्पीड पोस्ट में मर्जर

डाक विभाग (DoP) ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर 2025 से घरेलू रजिस्टर्ड पोस्ट (Registered Post) और स्पीड पोस्ट (Speed Post) सर्विसेज का मर्जर हो जाएगा. यानी अब 1 सितंबर से देश के भीतर भेजा जाने वाला हर रजिस्टर्ड पोस्ट स्पीड पोस्ट के तौर पर डिलीवर होगा.

Also read : RIL का शेयर फोकस में, क्या AGM के पहले करना चाहिए निवेश? 3 दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश

ITR फाइलिंग की नई डेडलाइन

सीबीडीटी (CBDT) ने वित्त वर्ष 2024–25 (आकलन वर्ष 2025–26) की ITR फाइलिंग की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है. यह राहत सिर्फ उन इंडिविजुअल (Individual) और एचयूएफ (HUF) टैक्सपेयर्स के लिए है जिन्हें ऑडिट की जरूरत नहीं है.

NPS से UPS में स्विच का आखिरी मौका

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के पास 30 सितंबर 2025 तक का समय है कि वे नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच कर सकें. इसके बाद यह विकल्प बंद हो जाएगा.

PNB Monsoon Bonanza ऑफर

पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन, कार लोन और अन्य रिटेल लोन पर पीएनबी मानसू बोनान्जा (PNB Monsoon Bonanza 2025) ऑफर लॉन्च किया है. यह ऑफर भी सिर्फ 30 सितंबर 2025 तक वैध रहेगा.

Also read : Delhi NCR Weather : दिल्ली-NCR में अगले 4-5 दिन कैसा रहेगा मौसम, देशभर में कई हिस्सों के लिए IMD का अलर्ट

स्पेशल FD स्कीम्स की डेडलाइन

इंडियन बैंक की 444-दिन और 555-दिन की स्पेशल FD स्कीम्स में निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है.

IDBI बैंक की 444, 555 और 700 दिन वाली स्कीम्स भी 30 सितंबर 2025 तक उपलब्ध हैं.

जनधन अकाउंट री-केवाईसी

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के अनुसार, कई जनधन खाते 10 साल पूरे कर चुके हैं और उनका री-केवाईसी 30 सितंबर 2025 तक पूरा करना ज़रूरी है. इसके लिए पब्लिक सेक्टर बैंक गाँव-गाँव में कैंप लगाकर डोरस्टेप सुविधा दे रहे हैं.

Also read : RIL AGM 2025 : मुकेश अंबानी जियो के आईपीओ पर कर सकते हैं एलान, एजीएम में इन बातों पर रहेगी नजर

LPG और ATF फ्यूल की कीमत

हर महीने की तरह इस बार भी नए महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर और ATF फ्यूल की कीमतें  रिवाइज की जा सकती हैं. इस महीने 1 अगस्त 2025 को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में प्रति सिलेंडर 33.50 रुपये तक की कटौती की थी, जिससे दिल्ली में इसकी कीमत घटकर 1,631.50 रह गई थी. वहीं, एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम 3% बढ़ाए गए थे, जिससे एयरलाइंस की परिचालन लागत पर असर पड़ा.

Sbi Credit Card Post Office Nps UPS