/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/11/scss-ai-image-2025-08-11-17-31-03.jpg)
Regular Income : मौजूदा ब्याज दर और आपके द्वारा निवेश किए गए रकम के आधार पर ये स्कीम हर 3 महीने पर ब्याज का पैसा आपके खाते में भेजती रहेगी. (AI Image)
SCSS Rules : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में निवेश करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि मैच्योरिटी के बाद इस खाते को एक्सटेंड कर सकते हैं. इस स्कीम को 5 साल की मैच्योरिटी के बाद एक बार में 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. निवेशक ऐसा जब तक चाहें, तब तक कर सकते हैं. वहीं ये स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के रेगुलर इनकम के लिए डिजाइन की गई है. तो फिर क्यों सिर्फ 5 साल के लिए सोचना, एसीएसएस तो आजीवन किसी के लिए अर्निंग का जरिया है.
रेगुलर इनकम के लिए बेहतर विकल्प
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (Small Savings) वरिष्ठ नागरिकों या को रिटायरमेंट के बाद सुरक्षा चाहने वाले निवेशकों के लिए सबसे बेहतरीन स्कीम में शामिल है. अभी एसीएसएस पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जो स्मॉल सेविंग्स (Post Office Savings) में सबसे ज्यादा है. अभी अगर यह ब्याज लॉक कर लें तो 5 साल तक इस ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं आएगा.
इस ब्याज दर और आपके द्वारा निवेश किए गए रकम के आधार पर ये स्कीम हर 3 महीने पर ब्याज का पैसा आपके खाते में भेजती रहेगी. इस स्कीम के जरिए हर 3 महीने पर अधिकतम 61,500 रुपये ब्याज हासिल कर सकते हैं, जो मंथली बेसिस पर 20,500 रुपये अधिकतम होगा.
डिपॉजिट के नियम क्या हैं?
भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स बेनेफिट के साथ रेगुलर इनकम भी हासिल कर सकते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. जबकि इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर एक ही घर में हस्बैंड और वाइफ चाहें तो अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं.
रिटर्न टेबल : कितनी होगी रेगुलर इनकम?
Interest | 8.2% | Tenure | 5 Years | |
कुल निवेश (Rs) | 3 महीने पर ब्याज | मंथली ब्याज | कुल ब्याज | मैच्योरिटी अमाउंट |
5,00,000 | 10,250 | 3,417 | 2,05,000 | 7,05,000 |
10,00,000 | 20,500 | 6,833 | 4,10,000 | 14,10,000 |
15,00,000 | 30,750 | 10,250 | 6,15,000 | 21,15,000 |
20,00,000 | 41,000 | 13,666 | 8,20,000 | 28,20,000 |
25,00,000 | 51,250 | 17,083 | 10,25,000 | 35,25,000 |
30,00,000 | 61,500 | 20,500 | 12,30,000 | 42,30,000 |
यहां साफ है कि अगर स्कीम में अधिकतम 30,00,000 रुपये जमा करें तो मंथली 20,500 या 3 महीने पर 61,500 रुपये की कमाई कर सकते हैं. अगर ब्याज का पैसा नहीं निकालते, तो वह मैच्योरिटी के बाद मूलधन के साथ जोड़कर मिल जाएगा.
रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम की तरह है. इस अकाउंट में सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं. अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं तो आपके डिपॉजिट पर सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है, जो आपके अकाउंट में आ जाता है.
इस ब्याज को रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं स्कीम के मैच्योर होने पर आपका कुल डिपॉजिट आपको मिल जाता है, जिसके बाद आप इसे फिर इसी स्कीम में रीइन्वेस्ट कर सकते हैं.