scorecardresearch

Bihar Election : हर घर को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का नीतीश का एलान, RJD बोली तेजस्वी की नकल कर रहे मुख्यमंत्री

Bihar Election : नीतीश कुमार ने बिहार में हर घर को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान किया, तो आरजेडी ने इसे तेजस्वी यादव की नकल बता दिया, वहीं कांग्रेस इसे लोगों को गुमराह करने की कोशिश बता रही है.

Bihar Election : नीतीश कुमार ने बिहार में हर घर को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान किया, तो आरजेडी ने इसे तेजस्वी यादव की नकल बता दिया, वहीं कांग्रेस इसे लोगों को गुमराह करने की कोशिश बता रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bihar Election 2025, Nitish Kumar Free Electricity Promise, Bihar 125 units free power, बिहार फ्री बिजली योजना

Bihar Election 2025 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया है. (Photo : X/@NitishKumar)

Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने राज्य के हर घर को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का एलान किया है. नीतीश ने कहा है कि मुफ्त बिजली का एलान 1 अगस्त से ही लागू हो जाएगा और करीब 1.67 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. हालांकि विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार के इस एलान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी इसे अपने नेता तेजस्वी यादव की नकल बता रही है, तो कांग्रेस ने इसे चुनावी जुमला और जनता को गुमराह करने की कोशिश बताया है. 

क्या है नीतीश कुमार का एलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मुफ्त बिजली योजना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते हुए कहा कि यह एलान जुलाई महीने के बिजली बिल से ही लागू हो जाएगा. यानी 1 अगस्त को जारी होने वाले बिजली बिल में ही 125 यूनिट तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका फायदा बिहार के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार सरकार पहले से ही कंज्यूमर्स को सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है.

Advertisment

नीतीश कुमार ने ‘एक राष्ट्र, एक बिजली दर’ की पुरानी मांग को भी दोहराया. उनका कहना है कि बिहार को ग्रिड से मिलने वाली बिजली की दरें अब भी ज्यादा हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है.

Also read : PM Kisan Big Update: किसान भाइयों-बहनों के लिए अलर्ट! 2000 रुपये की किस्त में बचे हैं सिर्फ 1 दिन, क्या आपने पूरे किए ये 6 जरूरी काम?

जेडीयू ने बताया ऐतिहासिक फैसला

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) के सांसद संजय कुमार झा ने अपने मुख्यमंत्री के इस फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताया. उन्होंने कहा, “जब नीतीश कुमार ने सरकार संभाली थी, तब बिहार में केवल 700 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था और गांवों में घंटों बिजली नहीं रहती थी. आज यह आंकड़ा 8500 मेगावाट तक पहुंच गया है.”

उन्होंने आगे कहा, “आज बिहार के 100 फीसदी घरों तक बिजली पहुंच चुकी है. सरकार ने गरीबों का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया है. अगले तीन साल में सभी घरों को सोलर से जोड़ने का काम भी तेजी से होगा.”

Also read : ITR Refund Scam: टैक्सपेयर सावधान ! फर्जी दावों से ज्यादा रिफंड दिलाने वाले CA पर हो रही कड़ी कार्रवाई, ऐसे घोटालों से रहें दूर

तेजस्वी यादव की नकल कर रहे नीतीश : आरजेडी

बिहार के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार के एलान पर तीखी टिप्पणी की है. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारी योजनाओं का एलान सोशल मीडिया पर ही कर रहे हैं. वे कभी लोगों के बीच आकर ऐसे एलान नहीं करते. वे सीधे-सीधे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सभी योजनाओं की नकल कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन नकल के लिए भी अकल चाहिए’, तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था. नीतीश कुमार को कम से कम इससे बड़ा एलान करना चाहिए था.”

Also read : यूपी में 7 साल बाद 7400 एलटी ग्रेड टीचर भर्ती, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म, ये डिग्री रखने वाले कर सकेंगे अप्लाई

चुनाव से पहले जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश : कांग्रेस

दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) ने इस घोषणा को चुनावी स्टंट करार दिया है. कांग्रेस नेता उदित राज ने इस एलान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “वे 20 साल से सत्ता में हैं, तो यह फैसला पहले क्यों नहीं लिया गया? अब चुनाव नजदीक हैं, तो जनता को मूर्ख बना रहे हैं. यह सब 3-4 महीने के लिए होगा और फिर सब खत्म हो जाएगा.” उन्होंने आगे कहा, “अगर फिर से सत्ता में आए तो सब वादे हवा हो जाएंगे. यह 2014 से चला आ रहा नाटक है – जैसे 2 करोड़ नौकरी और काला धन वापस लाने का वादा. ये सब बातें अब बेमानी हो चुकी हैं.”

JDU Congress Tejashwi Yadav Nitish Kumar Bihar Election