/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/17/pm-kisan-20th-installment-b-ai-image-2025-07-17-00-39-43.jpg)
PM Kisan Yojana: जिन किसानों ने अब तक योजना से जुड़ी जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं, उनके पास अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है. (AI Image.)
PM Kisan 20th installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी से भरी घड़ी अब बेहद करीब आ चुकी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त जल्द ही जारी की जा सकती है. खबरों की मानें तो 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान यह किस्त जारी कर सकते हैं. ऐसे में किसानों के पास अब सिर्फ 1 दिन का समय बचा है और इस एक दिन में कुछ बेहद जरूरी काम पूरे करना अनिवार्य है.
अगर आप भी इस योजना से जुड़े हुए हैं और चाहते हैं कि आपके बैंक खाते में 2000 रुपये की यह किस्त सीधे ट्रांसफर हो, तो आपको कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपकी ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है. सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है और इसके बिना किसी भी लाभार्थी को किस्त जारी नहीं की जाएगी.
इसके अलावा आपका बैंक खाता आधार से लिंक और लैंड रिकार्ड वेरीफिकेशन होना चाहिए, और योजना के पोर्टल पर दर्ज नाम, खाता संख्या और मोबाइल नंबर में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यदि इनमें कोई गलती पाई जाती है, तो आपकी किस्त अटक सकती है.
इन 6 जरूरी कामों के लिए सरकार का अलर्ट
पीएम किसान योजना के आधिकारिक अकाउंट से एक्स पर किए लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक किसानों को योजना की 20वीं किस्त हासिल करने के लिए ये 6 जरूरी काम आज कल में ही पूरी करना जरूरी है. इन कामों में से कोई भी अधूरा रह जाने की स्थिति में किसान 2000 रुपये की किस्त से वंचित हो सकते हैं. जानिए वो कौन-से 6 काम हैं जिन्हें तुरंत पूरा करना जरूरी है.
- ई-केवाईसी पूरा किए बिना किस्त नहीं मिलेगी.
- आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है.
- बैंक खाता नंबर और IFSC कोड सही होना चाहिए और खाता एक्विव रहना भी जरूरी है.
- भूमि रिकॉर्ड में कोई विवाद या गलती नहीं होनी चाहिए.
- पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर चेक करें कि आप बेनिफिशियरी लिस्ट में हैं या नहीं.
- सही मोबाइल नंबर से ही OTP और योजना की सूचनाएं मिलेंगी.
कहां और कैसे करें सुधार?
अगर आपको लगता है कि आपकी जानकारी में कोई गड़बड़ी है या ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई है, तो आप तुरंत pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में खुद इसे अपडेट कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन नहीं कर सकते, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर यह काम आसानी से करा सकते हैं.
2000 रुपये की किस्त मिलेगी जल्द
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. फरवरी 2019 से शुरू हुई इस स्कीम के तहत सरकार अब तक देशभर के करोड़ों किसानों को 19 किस्तें जारी कर चुकी है. आखिरी यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर की थी. योजना की अगली यानी 20वीं किस्त कल जारी किए जाने की उम्मीद है.
हर बार की तरह इस बार भी 2000 रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना, फार्मर रजिस्ट्री, लैंड वेरीफिकेशन (land seeding) जैसे जरूरी कामों को समय रहते पूरी कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें अगली किस्त का लाभ मिल सके.