scorecardresearch

BJP Manifesto: भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी, मोदी की गारंटी में ये वादे हैं शामिल

BJP Manifesto for Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया.

BJP Manifesto for Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BJP Sankalp Patra

BJP Sankalp Patra: संकल्प पत्र के नाम से जाना जाने वाला पार्टी का मेनिफेस्टो रविवार सुबह दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से जारी किया गया. (Image: ANI)

BJP Sankalp Patra For Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा का मेनिफेस्टो यानी चुनावी घोषणा पत्र जारी हो चुका है. संकल्प पत्र के नाम से जाना जाने वाला पार्टी का मेनिफेस्टो रविवार सुबह दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से जारी किया गया. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया.

अगले 5 साल इन पर रहेगा बीजेपी का फोकस  

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ कहती है. इस बार संकल्प पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी’ है और ये गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है. आइए जानते हैं कि मोदी की गारंटी शीर्षक वाले संकल्प पत्र में क्या-क्या हैं भाजपा के चुनावी वादे?

आने वाले पांच साल में फ्री राशन की योजना जारी रहेगी.

जनऔषधि केंद्रों का विस्तार होगा.

पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा.

Advertisment

70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा. चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो.

3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है.

10 साल में हमने दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं दी हैं.

ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है.

पिछले 10 साल नारी को समर्पित रहे हैं. आने वाले पांच साल नारी की भागेदारी के होंगे.

3 करोड़ बहनों को लखपति बीवी बनाने की गांरटी ली है.

गरीबों की थाली पोषण वाली होगी.

उज्जवला योजना आगे जारी रहेगी.

जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी.

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी.

पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी.

देश में डेयरी सहकारिता समिति की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

हम दलहन और तिलहन में आत्मर्निभर के लिए किसानों की मदद करेंगे.

धरती की मां की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा.

नैनो यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा.

भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है.

देश में जनजाति समाज के योगदान को मान्यता देते हुए हमने जनजाति गौरव दिवस मनाने का संकल्प लिया है.

जनजाति कला अकादमी की स्थापना की जाएगी.

700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों को बनाया जाएगा.

भाजपा विकास और विरासत में भरोसा करती है.

दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बीजेपी हर कोशिश करेगी.

हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रहे हैं.

सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को ऑनलाइन बना रहे हैं.

Also Read : No-Cost EMIs: क्या है नो-कॉस्ट ईएमआई? महंगा सामान खरीदने के लिए ये विकल्प चुनने से पहले जान लें 10 जरूरी बातें

70 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वे अपनी बीमारियों का इलाज कैसे कराएंगे. मध्यम वर्ग के लिए यह चिंता और भी गंभीर है. भाजपा ने अब संकल्प लिया है कि 70 साल की उम्र पार कर चुके हर एक शख्स को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संकल्प पत्र भी सौंपे. 

Also Read : रिश्वत देने के मामले में मेघा इंजीनियरिंग पर FIR, बीजेपी को सबसे अधिक चंदा देने के बाद चर्चे में आई थी हैदराबाद की कंपनी

इस अवसर पर घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा ने देशवासियों से किया हर वादा और हर संकल्प को हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा किया है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सहित कई अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जो हम कहते हैं, वह करते हैं. जनता को भी इस पर भरोसा है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.

सिंह ने कहा कि भाजपा संकल्प पत्र के माध्यम से समाज के हर वर्ग के कल्याण और ‘‘संकल्पित एवं सशक्त भारत’’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी चौबीस कैरेट सोने की तरह होती है. पूरा विश्वास है कि यह विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में मददगार साबित होगा.’’ सिंह ने कहा कि ‘विकसित भारत’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के मन में पूरी स्पष्टता है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह इसे पूरा करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए विभिन्न माध्यमों से पंद्रह लाख से अधिक सुझाव आए. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में जो काम हुए हैं उससे यह स्पष्ट हो गया है कि ‘मोदी की गारंटी’ गारंटी पूरा होने की गारंटी है. उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि भाजपा और शुरू में जनसंघ काल से एक विचारधारा आधारित पार्टी होने के नाते, उन विचारों को लगातार आगे बढ़ाते हुए वैचारिक अधिष्ठान की यात्रा में हम सब लोग सम्मिलित हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर बार जब चुनाव आता है, तो उसी वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाने का काम हम सब लोगों ने किया है.’’ 

घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय एक समिति गठित की थी. समिति ने कुछ बैठकों के बाद और संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, किरण रीजीजू और अर्जुनराम मेघवाल के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कुल 27 नेता इस समिति के सदस्य हैं.

प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इस महीने 5 अप्रैल को ही अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया था. पार्टी ने अपने चुनावी मेनिफोस्टो को इस बार 'न्याय पत्र' नाम दिया है. बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होने हैं. मतों की गिनती 4 जून को होगी.

Narendra Modi