/financial-express-hindi/media/media_files/a7qd2hQU80e5TT1HViIf.jpg)
Congress Manifesto 2024: कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल. (Photo : AP)
Congress Manifesto 2024 for Lok Sabha Elections : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र आज यानी 5 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया. पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को 'न्याय पत्र' का नाम दिया है और इसकी थीम वर्क, वेल्थ और वेल्फेयर रखी गई है. घोषणा पत्र में सेनाओं में भर्ती के लिए लाई गई विवादित अग्निपथ स्कीम को रद्द करके सैनिकों की सामान्य भर्ती बहाल करने, जातिगत आधार पर जनगणना कराने और जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का बहाल करने जैसे अहम वादे किए गए हैं. इनके अलावा कांग्रेस ने सत्ता में आने पर न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन करने, शहरी रोजगार गारंटी योजना लाने और ‘महालक्ष्मी’ गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर साल एक-एक लाख रुपये देने जैसे लुभावने वादे भी किए गए हैं.
दिल्ली में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते समय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख पी चिदंबरम और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मंच पर मौजूद रहे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहीं, लेकिन वे मंच पर नहीं बैठी थीं. राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मुकाबला संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रही ताकतों और इन्हें बचाने की कोशिश करने वालों के बीच है.
10 साल में GDP को दोगुना करने का लक्ष्य
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी के घोषणा पत्र में भारत के भविष्य को बेहतर बनाने की सोच नजर आती है. कांग्रेस घोषणा पत्र में अगले 10 साल में भारत की जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा है कि वह मॉब लिंचिंग, बुलडोजर न्याय और फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ है और सत्ता में आने पर इनसे कानून के मुताबिक सख्ती से निपटेगी. इसके साथ ही कांग्रेस घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि जो नेता भ्रष्टाचार के मामलों से बचने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनके केस फिर से खोले जाएंगे और निष्पक्षता से उनकी जांच कराई जाएगी.
कांग्रेस के 'न्याय पत्र' में जाति आधारित जनगणना का वादा
कांग्रेस ने पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित अपने घोषणापत्र में कई अहम वादे किए हैं. पार्टी ने वादा किया है कि देश में उसकी सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी और आरक्षण की अधिकतम सीमा को बढ़ा कर 50 प्रतिशत से ज्यादा किया जाएगा. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को वह सभी वर्गों के गरीबों के लिए बिना भेदभाव के लागू करेगी. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने यह भी कहा है कि सरकार में आने के बाद वह नई शिक्षा नीति को लेकर राज्य सरकारों के साथ परामर्श करेगी और इसमें संशोधन करें करेगी. घोषणा पत्र में "पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार" के मामलों की जांच कराने का वादा भी किया गया है. कांग्रेस ने वादा किया कि वह ऊपरी अदालतों में जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट के साथ विचार-विमर्श कर राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन करेगी.
क्या है कांग्रेस का 'पांच न्याय' का एलान?
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच न्याय पर जोर देने की बात की है. ये हैं - ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’. पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत 5 गारंटियां देने की बात की है. इनमें खाली पड़ी 30 लाख सरकारी नौकरियों पर भर्ती करने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है. पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने की ‘गारंटी’ दी है. इसके अलावा ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी आयोग के गठन और जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया गया है. ‘श्रमिक न्याय’ के तहत कांग्रेस ने मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी को 400 रुपये प्रतिदिन करने और शहरी रोजगार गारंटी योजना लाने का वादा किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ के एलान में ‘महालक्ष्मी’ गारंटी शामिल हैं, जिसके तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने जैसे बड़े वादे किए गए हैं.
पूरे देश में लागू करेंगे 25 लाख का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा : कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में यूनिवर्सल हेल्थ केयर के लिए 25 लाख रुपये तक के कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का राजस्थान मॉडल पूरे देश में लागू करने का वादा भी किया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए देश के मतदाताओं से अपील की है कि वे धर्म, भाषा और जाति से अलग हटकर एक लोकतांत्रिक सरकार की स्थापना के मतदान करें. कांग्रेस ने शनिवार को जयपुर और हैदराबाद में अपने घोषणा पत्र के मुद्दों पर बड़ी रैलियां करने का एलान भी किया है. इन रैलियों में पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी. जबकि हैदराबाद की जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे.