/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/14/divya-gautam-2025-10-14-14-28-16.jpg)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कजिन दिव्या गौतम डिघा सीट से CPI(ML) लिबरेशन की उम्मीदवार Photograph: (Facebook)
Bihar Election 2025 : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कजिन दिव्या गौतम को बिहार विधानसभा चुनावों में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन [CPI(ML) लिबरेशन] का उम्मीदवार बनाया गया है. वह दीघा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी और बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं.
दिव्या गौतम कौन हैं?
दिव्या गौतम ने पटना विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. उन्होंने करीब ढाई साल तक पटना महिला कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम किया. कॉलेज के समय से ही वह राजनीति में सक्रिय रही हैं और CPI(ML) के छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) में भी सक्रिय रही हैं.
2012 में, दिव्या गौतम ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (Patna University Students’ Union) के चुनाव में AISA की उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रही. बाद में, उन्होंने 64वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षा पास की और उन्हें बिहार सरकार में सप्लाई इंस्पेक्टर का पद मिला.
लेकिन दिव्या ने सरकारी नौकरी छोड़कर समाजसेवा और रिसर्च को अपनाया. वह वर्तमान में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) की योग्यता प्राप्त पीएचडी शोधकर्ता हैं.
बिहार की राजनीति में CPI(ML) लिबरेशन की भूमिका
CPI(ML) लिबरेशन बिहार में ‘महागठबंधन’ का हिस्सा है. इस गठबंधन में RJD और कांग्रेस भी शामिल हैं. गठबंधन ने अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं बताया है, लेकिन छोटे सहयोगी जैसे CPI(ML) अब उन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं, जहां वे चुनाव लड़ना चाहते हैं.
पहले, CPI(M) नाम की एक और लेफ्ट पार्टी ने भी घोषणा की थी कि उसके दो विधायक – अजय कुमार और सत्येंद्र यादव – 14 और 18 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
Also Read: भोपाल बाईपास पर सड़क धंसने की घटना: जांच शुरू, मरम्मत जारी
NDA ने सीट-बंटवारा तय किया
वहीं, सत्ता में मौजूद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने सीट-बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया है. इस योजना के अनुसार, बीजेपी (BJP) 243 में से 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JD(U) ने भी अपनी हिस्सेदारी मान ली है और पहले की बड़ी मांग वापस ले ली है.
केंद्र सरकार के मंत्री चिराग पासवान की पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), को 29 सीटें मिली हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, दोनों ही पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.
To read this article in English, click here.