/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/21/nfo-alert-sbi-dynamic-asset-allocation-active-fof-ai-2025-08-21-12-09-32.jpg)
SBI Mutual Fund NFO: मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड के एनएफओ में 15 अक्टूबर को बंद होगा सब्सक्रिप्शन. (AI Generated Image)
SBI Mutual Fund NFO : Magnum Hybrid Long Short Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड के स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (Specialized Investment Fund - SIF) फ्रेमवर्क के तहत लॉन्च पहले न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को बंद होने जा रहा है. मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड (Magnum Hybrid Long Short Fund) के नाम से लॉन्च इस एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 1 अक्टूबर 2025 से खुला हुआ है. SBI म्यूचुअल फंड ने यह स्कीम उन निवेशकों के लिए डिजाइन की है, जो ज्यादा रिस्क लिए बिना स्टेबल और बेहतर रिटर्न हासिल करना चाहते हैं.
इस NFO में क्या है खास
SBI म्यूचुअल फंड का यह NFO मल्टी-एसेट अप्रोच पर आधारित है.यानी इस स्कीम के जरिये कई अलग-अलग जगह या एसेट क्लास में निवेश किया जाएगा. इनमें इक्विटी, डेट, डेरिवेटिव्स से लेकर रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) जैसे इनवेस्टमेंट ऑप्शन भी शामिल हैं. स्कीम के फंड मैनेजर इन अलग-अलग एसेट क्लास में सही अनुपात में निवेश करके बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान भी पोर्टफोलियो को स्टेबल रखने की कोशिश करेंगे.
टैक्स बेनिफिट
टैक्स बेनिफिट को इस फंड की एक बड़ी खूबी बताया जा रहा है. SIF फ्रेमवर्क के तहत इसमें मिलने वाले लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन पर सिर्फ 12.5% टैक्स लगेगा. इसके अलावा, एक वित्त वर्ष में 1.25 लाख रुपये तक का गेन टैक्स फ्री रहेगा. यह उन निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो टैक्स प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहते हैं.
Also read : NFO Alert : सोने में निवेश का नया मौका, इस गोल्ड ईटीएफ के न्यू फंड ऑफर में खुला सब्सक्रिप्शन
इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी
लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ और रेगुलर इनकम हासिल करना SBI म्यूचुअल फंड के इस NFO का मुख्य उद्देश्य होगा. इसके लिए स्कीम के फंड मैनेजर कई तरह की डेरिवेटिव स्ट्रैटजी का इस्तेमाल भी करेंगे. उदाहरण के तौर पर - कवर्ड कॉल्स और कैश व डेरिवेटिव सेगमेंट में आर्बिट्राज में निवेश किया जा सकता है. इसके अलावा लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए इसमें अनहेज्ड इक्विटी एक्सपोजर भी रखा जाएगा.
इनवेस्टमेंट प्रॉसेस और नियम
इस फंड में इंटरवल इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी के तहत डेली सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी, लेकिन रिडेम्प्शन हफ्ते में सिर्फ दो दिन (सोमवार और गुरुवार) को ही होगा. कम से कम निवेश 10 लाख रुपये है, जिसके बाद 10,000 रुपये के मल्टीपल में और इनवेस्टमेंट किया जा सकता है. निवेश के लिए लंपसम और SIP दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं. इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 50 हाइब्रिड कंपोजिट डेट 50:50 इंडेक्स (NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 50:50 Index TRI) को रखा गया है.
Also read : Return : अकाउंट में पड़े फंड पर FD जैसा ब्याज? जियो पेमेंट्स बैंक का सेविंग्स प्रो प्लान कैसे करेगा काम
NFO के बारे में जरूरी जानकारी
NFO ओपन होने की तारीख : 1 अक्टूबर 2025
NFO क्लोज होने की तारीख: 15 अक्टूबर 2025
कैटेगरी : मल्टी-एसेट (इक्विटी, डेट, डेरिवेटिव्स, REITs/InvITs)
टैक्सेशन: इक्विटी की तरह
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 10 लाख रुपये
मिनिमम रिडेम्पशन / स्विच आउट की रकम : 1 लाख रुपये
रिडेम्प्शन : हफ्ते में दो बार (सोमवार और गुरुवार)
एग्जिट लोड (Exit Load) : 15 दिन के भीतर रिडीम करने पर 0.50%, 15 दिन के बाद लेकिन 1 महीने से पहले रिडीम करने पर 0.25% और 1 महीने के बाद कोई लोड नहीं
रिस्क लेवल : 1 से 5 के रिस्क बैंड पर 2 (यानी कम रिस्क)
Also read : पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने 12 साल में 9 गुना बढ़ाई दौलत, स्टॉक पोर्टफोलियो, खर्च, AUM, रेटिंग की डिटेल
किन निवेशकों के लिए सही है ये विकल्प
SBI म्यूचुअल फंड के इस NFO का मकसद ऑप्टिमल रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न देना होगा, वह भी कम वोलैटिलिटी के साथ. लिहाजा इस फंड में खास तौर पर ऐसे हाई नेटवर्थ कंजर्वेटिव इनवेस्टर दिलचस्पी ले सकते हैं, जो बड़ा रिस्क उठाए बिना मार्केट से जुड़े रिटर्न हासिल करना चाहते हैं. हाई नेटवर्थ इसलिए क्योंकि इस फंड में कम से कम निवेश 10 लाख रुपये रखा गया है.
कुल मिलाकर SBI म्यूचुअल फंड का मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड उन निवेशकों के लिए नया ऑप्शन हो सकता है, जो निवेश पर स्टेबल रिटर्न और टैक्स बेनिफिट चाहते हैं. यह हाई रिस्क लेने वालों की बजाय उन लोगों के लिए बेहतर माना जा सकता है जो बैलेंस्ड और डायवर्सिफाइड निवेश का ऑप्शन खोज रहे हैं. हालांकि रिस्क कम होने का मतलब, रिस्क फ्री होना नहीं है और न ही इसमें रिटर्न की कोई गारंटी होगी. इसलिए निवेश से पहले स्कीम के फीचर्स और अपने रिस्क प्रोफाइल को समझना जरूरी है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)