/financial-express-hindi/media/media_files/RREjt80hK2iv2DszPYmp.jpg)
Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की गिरी हुई छत के नीचे दबी गाड़ियां. (Photo : PTI)
Delhi Airport Terminal-1 Roof Collapse: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बीच गिर पड़ा. नीचे खड़ी कुछ कारें और टैक्सियां इस हादसे की चपेट में आ गईं, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. टर्मिनल से उड़ानों की आवाजाही को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. यह हादसा ऐसे दिन हुआ है, जब देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. आज सुबह 8.30 बजे तक के रिकॉर्ड के मुताबिक सफदरजंग मौसम विज्ञान केंद्र पर पिछले 24 घंटों में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी थी.
सुबह करीब 5 बजे हुआ हादसा
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के प्रवक्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, "आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट की छत का एक हिस्सा सुबह 5 बजे के आसपास गिर गया." उन्होंने बताया कि टर्मिनल 1 से रवाना होने वाली सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं और सुरक्षा उपाय के रूप में चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं. पीटीआई ने फायरब्रिगेड के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ढही हुई छत के नीचे एक व्यक्ति अब भी फंसा हुआ है.
Also read : SEBI चीफ के कई बड़े एलान, म्यूचुअल फंड, ब्रोकर से लेकर कंपनियों तक पर पड़ेगा असर
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स में बताया कि वे निजी तौर पर टी1 की छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइनों को भी टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बचाव अभियान जारी है."
उड़ानों की आवाजाही पर असर
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टर्मिनल 1 से उड़ानों का डिपार्चर यानी रवाननी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी है. सूत्रों ने कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेटर अस्थायी रूप से सारा ऑपरेशन टी1 की जगह टी2 और टी3 पर ट्रांसफर करने पर भी विचार कर रहे हैं. इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि टर्मिनल पर हुए नुकसान से उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है. "दिल्ली में उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं क्योंकि यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. टर्मिनल के अंदर पहले से मौजूद यात्री अपनी उड़ानों में सवार हो पाएंगे, लेकिन जिनकी उड़ानें बाद में हैं, उन्हें दूसरे विकल्प दिए जाएंगे." बयान में ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट के स्टेटस को चेक कर लें.
दिल्ली में भारी बारिश, आईएमडी ने जारी की सलाह
शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ घंटों तक दिल्ली में मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहने की संभावना है. लगातार बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया. भारी बारिश के कारण आईएमडी अधिकारियों ने फिसलन भरी सड़कों, कम विजिबिलिटी, ट्रैफिक में रुकावट और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जाहिर की है. विभाग ने एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को जलभराव वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है. रास्तों पर निकलने से पहले ट्रैफिक की स्थिति चेक करने और मौसम की चेतावनी के बारे में अपडेट रहने की हिदायत भी दी है.