/financial-express-hindi/media/media_files/NHJWLtAPFFQSrhmcILFk.jpg)
Quant Mutual Funds के कम से कम 8 फंड ऐसे हैं, जो पिछले 5 साल के रिटर्न के हिसाब से अपनी कैटेगरी में टॉप पर हैं. (Image : Pixabay)
Quant Mutual Funds Performance: फ्रंट रनिंग के आरोपों में सेबी की जांच का सामना कर रहे क्वांट के म्यूचुअल फंड्स अपने निवेशकों को ऊंचा रिटर्न देने के मामले में अब भी अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. कंपनी के कम से कम 8 फंड ऐसे हैं, जो पिछले 5 साल के दौरान निवेशकों को हाई रिटर्न देने के मामले में अपनी कैटेगरी में सबसे आगे हैं. ये सभी फंड क्वांट मनी मैनेजर्स लिमिटेड (QMML AMC) द्वारा मैनेज किए जाते हैं, जो इन फंड्स की एसेट मैनेजमेंट कंपनी है.
क्वांट के 8 फंड हैं परफॉर्मेंस में नंबर 1
क्वांट की नीचे दी गई सभी म्यूचुअल फंड स्कीम्स 25 जून 2024 के आंकड़ों के मुताबिक 5 साल के रिटर्न के लिहाज से अपनी कैटेगरी में नंबर वन रही हैं. यहां हर स्कीम के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान के पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न दिया गया है. इसके साथ ही हमने यह भी बताया है कि क्वांट के फंड के बाद उसी कैटेगरी में दूसरे नंबर की म्यूचुअल फंड स्कीम कौन सी है और उसका 5 साल का औसत सालाना रिटर्न कितना है.
क्वांट के कैटेगरी टॉपर फंड
Quant Small Cap Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 44.27% (डायरेक्ट), 42.64% (रेगुलर)
दूसरे नंबर की स्कीम और उसका 5 साल का रिटर्न
Bank of India Small Cap Fund : 36.69% (डायरेक्ट), 34.40% (रेगुलर)
Quant Infrastructure Fund (Sectoral/Thematic Funds)
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 38.93% (डायरेक्ट), 37.10% (रेगुलर)
दूसरे नंबर की स्कीम और उसका 5 साल का रिटर्न
Invesco India Infrastructure Fund 33.02% (डायरेक्ट), 31.20% (रेगुलर)
Quant Mid Cap Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 37.33% (डायरेक्ट), 34.89% (रेगुलर)
दूसरे नंबर की स्कीम और उसका 5 साल का रिटर्न
Motilal Oswal Midcap Fund : 31.87% (डायरेक्ट), 30.34% (रेगुलर)
Quant ELSS Tax Saver Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 35.77% (डायरेक्ट), 33.55 (रेगुलर)
दूसरे नंबर की स्कीम और उसका 5 साल का रिटर्न
Bank of India ELSS Tax Saver Fund : 28.63% (डायरेक्ट), 27.24% (रेगुलर)
Quant Flexi Cap Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 34.37% (डायरेक्ट), 32.94% (रेगुलर)
दूसरे नंबर की स्कीम और उसका 5 साल का रिटर्न
JM Flexicap Fund : 27.63% (डायरेक्ट), 26.45% (रेगुलर)
Quant Active Fund (Multicap Fund)
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 32.62% (डायरेक्ट), 31.03% (रेगुलर)
दूसरे नंबर की स्कीम और उसका 5 साल का रिटर्न
Mahindra Manulife Multi Cap Fund : 27.28% (डायरेक्ट), 25.13% (रेगुलर)
Quant Large and Mid Cap Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 29.87% (डायरेक्ट), 28.34% (रेगुलर)
दूसरे नंबर की स्कीम और उसका 5 साल का रिटर्न
Axis Growth Opportunities Fund : 24.68% (डायरेक्ट), 22.91% (रेगुलर)
Quant Focused Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 25.46% (डायरेक्ट), 23.24% (रेगुलर)
दूसरे नंबर की स्कीम और उसका 5 साल का रिटर्न
360 ONE Focused Equity Fund : 24.29% (डायरेक्ट), 22.88% (रेगुलर)
क्वांट और दूसरे नंबर के फंड के बीच बड़ा फासला
ऊपर दिए आंकड़ों से साफ है कि क्वांट म्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स ने पिछले 5 साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. साथ ही उसी कैटेगरी में दूसरे नंबर की स्कीम्स के आंकड़े देखने से यह भी पता चलता है कि जिन 8 कैटेगरी में क्वांट के फंड नंबर वन हैं, उनमें से 7 में उनके और दूसरे नंबर के म्यूचुअल फंड के रिटर्न के बीच काफी बड़ा फासला है. इनमें से सिर्फ फोकस्ड फंड (Focused Fund) की कैटेगरी ही ऐसी है, जिसमें क्वांट के फंड और दूसरे नंबर के फंड के बीच का अंतर लगभग 1 फीसदी का है. बाकी सभी कैटेगरी में यह फर्क 4 से 8 फीसदी तक है. क्वांट और दूसरे म्यूचुअल फंड्स के प्रदर्शन के ये आंकड़े हमने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट से लिए हैं और सभी आंकड़े 25 जून 2024 तक के प्रदर्शन के हिसाब से अपडेटेड हैं. यहां सभी आंकड़े सिर्फ निवेशकों की जानकारी के लिए दिए गए हैं. हमारा मकसद इनमें निवेश की सिफारिश करना नहीं है.
Also read : Income Tax रिटर्न फाइल करने में कैसे मदद करता है AIS? कहां से करें डाउनलोड
सेबी कर रही है आरोपों की जांच
क्वांट म्यूचुअल फंड्स के कामकाज को लेकर जो भी आरोप लगे हैं, उनकी जांच मार्केट रेगुलटर सेबी की तरफ से चल रही है. उस जांच में जो भी नतीजे निकलकर सामने आएंगे, उनके आधार पर सेबी की तरफ से जरूरी कार्रवाई की जाएगी. यह भी कहा जा रहा है कि इस जांच की वजह से क्वांट के फंड्स में रिडेम्प्शन का दबाव बढ़ा है. लेकिन कंपनी के प्रमुख संदीप टंडन का कहना है कि उनके पास इस दबाव को झेलने के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी मौजूद है.