scorecardresearch

Delhi Election 2025: केजरीवाल, आतिशी, सिसोदिया, संदीप दीक्षित समेत 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, दिल्ली की जनता आज करेगी फैसला

Delhi Polls 2025: दिल्ली में नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, सीमापुरी, मुस्तफाबाद,छतरपुर, गांधी नगर, सीलमपुर जैसे कई हाई-प्रोफाइल सीटें हैं, जहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

Delhi Polls 2025: दिल्ली में नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, सीमापुरी, मुस्तफाबाद,छतरपुर, गांधी नगर, सीलमपुर जैसे कई हाई-प्रोफाइल सीटें हैं, जहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi election 2025, Phalodi betting market, AAP vs BJP, election predictions, Arvind Kejriwal seat, दिल्ली चुनाव 2025, फलौदी सट्टा बाजार, आप बनाम भाजपा, चुनाव पूर्वानुमान, अरविंद केजरीवाल सीट

Delhi Election 2025: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. (Representative Image/IE)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है. आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है, जबकि कांग्रेस भी मैदान में है. प्रमुख राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 

दिल्ली के रण में हैं इतने उम्मीदवार

इस बार कुल 699 उम्मीदवार दिल्ली के चुनावी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने 68 उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा, एनडीए गठबंधन में जदयू और लोजपा (R) के एक-एक उम्मीदवार भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं.

Advertisment

Also read : RBI MPC Meet: क्या इस बार रेपो रेट में होगी कटौती, आरबीआई बैठक की डेट, टाइम समेत हर डिटेल

आप, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

दिल्ली में नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, सीमापुरी, मुस्तफाबाद,छतरपुर, गांधी नगर, सीलमपुर जैसे कई हाई-प्रोफाइल सीटें हैं, जहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इन सीटों पर प्रमुख पार्टियों के बीच दिलचस्प संघर्ष होने की संभावना है. यहां दिल्ली विधानसभा की सीट के हिसाब से आप, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

क्रमविधानसभा सीटAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवार
1नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश साहिब सिंह वर्मासंदीप दीक्षित
2कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबा
3जंगपुरामनीष सिसोदियासरदार तरविंदर सिह मरवाहफरहाद सूरी
4पटपड़गंजअवध ओझारविंद्र सिंह नेगीचौं. अनिल कुमार
5सीमापुरीवीर सिंह धींगानकुमारी रिंकूराजेश लिलोठिया
6मुस्तफाबादआदिल अहमद खानमोहन सिंह बिष्टअली मेंहदी
7छतरपुरब्रह्मा सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजिंदर तंवर
8गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)सरदार अरविंदर सिंह लवलीकमल अरोड़ा
9सीलमपुरजुबैर चौधरीअनिल गौड़अब्दुल रहमान
10करावल नगरमनोज त्यागीकपिल मिश्राडॉ. पी.के. मिश्रा
11बिजवासनसुरेन्द्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावत
12त्रिलोकपुरीअंजना परचारविकांत उज्जैनअमरदीप
13 कृष्णा नगरविकास बग्गाडॉ अनिल गोयलगुरचरण सिंह राजू
14 लक्ष्मी नगरबी. बी. त्यागीअभय वर्मासुमित शर्मा
15मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचर
16रोहताश नगरसरिता सिंहजितेंद्र महाजनसुरेशवाती चौहान
17आदर्श नगरमुकेश गोयलराज कुमार भाटिया शिवांश सिंघल
18विश्वास नगरदीपक सिंघलाओम प्रकाश शर्माराजीव चौधरी
19पटेल नगरपरवेश रतनराज कुमार आनंदकृष्णा तीरथ
20मोती नगरशिवचरण गोयलहरीश खुरानाराजेंद्र नामधारी
21उत्तम नगरपोश बाल्यान (पुजा नरेश बाल्यान)पवन शर्मामुकेश शर्मा
22राजेंद्र नगरदुर्गेश पाठकउमंग बजाजविनीत यादव
23कस्तूरबा नगररमेश पहलवाननीरज बसोयाअभिषेक दत्त
24तिलक नगरजर्नैल सिंहश्वेता सैनीपी एस बावा
25हरी नगरसुरेंद्र सेतियाश्याम शर्माप्रेम शर्मा
26अंबेडकर नगर (SC)अजय दत्त     खुशीराम चुनारजय प्रकाश
27चांदनी चौकपुनारदीप सिंह सवहनी (सबी)सतीश जैनमुदित अग्रवाल
28द्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्री
29जनकपुरीप्रवीन कुमारआशीष सूदहरबनी कौर
30रोहिणीप्रदीप मित्तलविजेंद्र गुप्तासुमेश गुप्ता
31पालमजगिन्दर सोलंकीकुलदीप सोलंकीमांगे राम
32शाहदरापद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटीसंजय गोयलजगत सिंह
33बदरपुरराम सिंह नेता जीनारायण दत्त शर्माअर्जुन भड़ाना
34किराड़ीअनिल झाबजरंग शुक्लाराजेश गुप्ता
35मादीपुरराखी बिडलनउर्मिला कैलाश गंगवालजे.पी. पंवार
36मंगोलपुरीराकेश जाटव धर्मरक्षकराजकुमार चौहानहनुमान चौहान
37मुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दरालधरम पाल लाकड़ा
38नजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवानसुषमा यादव
39नरेलाशरद चौहानराज करण खत्रीअरुणा कुमारी
40तिमारपुरसुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टूसूर्य प्रकाश खत्रीलोकेंद्र चौधरी
41घोंडागौरव शर्माअजय महावरभीष्म शर्मा
42मटियालासोमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुविंदर शौकीन
43बादलीअजेय यादवदीपक चौधरीदेवेंद्र यादव
44रिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्रा
45बवानाजय भगवानरवींद्र कुमारसुरेंद्र कुमार
46सुलतान पुर मजरा (SC)मुकेश कुमार अहलावतकर्म सिंह कर्माजय किशन
47नांगलोई जाटरघुविंदर शोकनमनोज शौकीनरोहित चौधरी
48शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैन
49शकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैनकरनैल सिंहसतीश लूथरा
50त्रिनगरप्रीति तोमरतिलक राम गुप्तासतेंद्र शर्मा
51वजीरपुरराजेश गुप्तापूनम शर्मारागिनी नायक
52मॉडल टाउनअखिलेश पाटी त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंह
53सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाज
54मटिया महलशोएब इकबालदीप्ति इंदौराअसिम अहमद खान
55बल्लीमारनइमरान हुसैनकमल बागड़ीहारुन युसूफ
56करोलबागविशेष रविदुष्यंत कुमार गौतमराहुल धनक
57राजौरी गार्डनधनवती चंदेलासरदार मनजिंदर सिंह सिरसाधर्मपाल चांडेल
58आर के पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्माविशेष टोकस
59महरौलीमहिंदर चौधरीगजेंद्र यादवपुष्पा सिंह
60विकासपुरीमहेन्द्र यादवपंकज कुमार सिंहजितेंद्र सोलंकी
61दिल्ली कैंटोनमेंटवीरेंद्र सिंह कादियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्यु
62संगम विहारदिनेश मोहनियाचंदन कुमार चौधरीहर्ष चौधरी
63ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायगर्वित सिंघवी
64तुगलकाबादसही राम पहलवानरोहतास बिधूड़ीवीरेंद्र बिधूड़ी
65ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीअरीबा खान
66कोंडलीकुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमार
67बाबरपुरगोपाल रायअनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इशराक खान
68गोकलपुरसुरेंद्र कुमारप्रवीण निमेषप्रमोद कुमार जयंत
69बुराड़ीसंजीव झाशैलेंद्र कुमार (JDU)मंगेश त्यागी
70देवलीप्रेम कुमार चौहानदीपक तंवर वाल्मीकि (LJP) (R)राजेश चौहान

कब तक चलेगा मतदान

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर एक ही फेज में चुनाव कराए जा रहे हैं. बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और मतदाता बुधवार शाम 5 बजे तक वोट डाल सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति लाइन में लगा है, तो उसे 5 बजे के बाद भी वोट देने का मौका मिलेगा.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता बनाए रखना चाहती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उसे सत्ता से हटाने की कोशिश कर रही है. इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मुकाबले में हैं. आज, 1.56 करोड़ मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Also read : आरबीआई के बैठक से पहले इन बैकों नें बदले एफडी रेट्स, कहां मिल रहा है बेहतर रिटर्न, चेक करें

कुल वोटर्स और पिछले चुनाव में कितने पड़े थे वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में, 2020 में, कुल 1,47,86,382 मतदाता पंजीकृत थे. इस बार पिछले चुनाव की तुलना में 7,38,476 अधिक मतदाता पंजीकृत हुए हैं. चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 13,766 पोलिंग सेंटर बनाए हैं.

2020 के विधानसभा चुनाव में 1.47 करोड़ मतदाता थे, लेकिन इस बार मतदाता संख्या में इजाफा हुआ है. दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव में 62.59% वोटिंग हुई थी और इस बार इस प्रतिशत में बढ़ोतरी की उम्मीद है. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कुल 1,52,01,936 मतदाता पंजीकृत थे. लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 58.03 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2019 में यह 60.60 फीसदी था.

Also read : Income Tax : स्लैब रेट से टैक्स लगने पर भी 12 लाख से कम नहीं होगी टेक-होम सैलरी, मार्जिनल रिलीफ का मिलेगा फायदा

कब आएंगे एग्जिट पोल

चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है. 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक कोई भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जाएगा. वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे.

वोटों की गिनती और नतीजे

5 फरवरी को मतदान के बाद, शनिवार, 8 फरवरी को सुबह से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट के वोट गिने जाएंगे. इसके बाद, दिल्ली की सभी 70 सीटों के नतीजे आने लगेंगे. पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती होगी. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, उसी दिन सभी सीटों के नतीजे चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाने की उम्मीद है.

Assembly Elections Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal Bjp Congress Delhi