/financial-express-hindi/media/media_files/IP3pz4EUwL6jZdZBe90f.jpg)
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. (Photo: Screengrab from X/@AtishiAAP)
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उन पर दबाव डाल रही है कि वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़कर उनके साथ आ जाएं, वरना अगले एक महीने के भीतर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आतिशी ने यह गंभीर आरोप मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाया. आतिशी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने उनके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन और नेताओं - सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है. बीजेपी ने आतिशी के इन आरोपों पर पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी को झूठ की मशीन बताते हुए उन पर तीखा हमला किया है. वहीं, पार्टी के दिल्ली सचिव हरीश खुराना ने कहा कि आतिशी अपने ऊपर दबाव डालने वाले व्यक्ति का नाम बताएं, वरना बीजेपी उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी.
एक करीबी ने भाजपा की तरफ से अप्रोच किया : आतिशी
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरे एक करीबी द्वारा भाजपा की तरफ से मुझे अप्रोच किया गया और कहा गया बीजेपी जॉइन कर लो वरना आने वाले 1 महीने के अंदर ED मेरे घर पर रेड करेगी और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बीजेपी का इरादा है कि आने वाले 2 महीने के अंदर मुझे, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” आतिशी ने कहा, “आम आदमी पार्टी की पहली कतार के नेता पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं. इन चार नेताओं के बाद अब चार और नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी है — मुझे सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक. रामलीला मैदान की रैली के बाद बीजेपी को लगने लगा है कि टॉप 4 को जेल में में डालना काफी नहीं था.”
Also read : रेल टिकट: वरिष्ठ नागरिकों की छूट खत्म कर सरकार ने कमा लिए 5800 करोड़
आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे : आतिशी
आतिशी ने अपने ऊपर दबाव डाले जाने का आरोप लगाते हुए कहा, “मुझे बताया गया, मेरे घर ईडी की रेड होगी, मेरे परिवार वालों और रिश्तेदारों के घर ईडी की रेड होगी. फिर हम सबको समन भेजे जाएंगे और समन के बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा. मैं बीजेपी को बता दूं, हम नहीं डरते. केजरीवाल के सिपाही हैं और संविधान को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए, और देशवासियों को अच्छी जिंदगी देने के लिए, हर आप नेता, विधायक और कार्यकर्ता अपनी आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा.”
मुझे बताया गया, मेरे घर ED Raid होगी, मेरे परिवार वालों और रिश्तेदारों के घर ED Raid होगी।
— AAP (@AamAadmiParty) April 2, 2024
फिर हम सबको Summons भेजे जाएंगे, और Summons के बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा।
मैं BJP को बता दूं, हम नहीं डरते।
Kejriwal के सिपाही हैं, और संविधान को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के… pic.twitter.com/77M0sWGktR
बीजेपी ने आतिशी को बताया झूठ की मशीन
दिल्ली बीजेपी ने आतिशी को झूठ की मशीन बताते हुए तीखा पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “झूठ की मशीन आतिशी ने आज फिर एक झूठ बोला. अरविंद केजरीवाल ने जब यह बयान दे दिया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे, तो अपनी जान बचाने के साथ-साथ आज आतिशी ने दुर्गेश पाठक और और राघव चड्ढा का भी नाम लिया. पूरी पार्टी में क्या चल रहा है, कौन बलि का बकरा बनेगा? हकीकत यह है कि शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के साथ, पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है.”
झूठ की मशीन आतिशी ने आज फिर एक झूठ बोला।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 2, 2024
अरविंद केजरीवाल ने जब यह बयान दे दिया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे, तो अपनी जान बचाने के साथ-साथ आज आतिशी ने दुर्गेश पाठक और और राघव चड्ढा का भी नाम लिया। पूरी पार्टी में क्या चल रहा है, कौन बलि का बकरा बनेगा?… pic.twitter.com/9aBFtsdgwe
हर दिन एक नई मनोहर कहानी : खुराना
बीजेपी की दिल्ली इकाई के सचिव हरीश खुराना ने कहा कि हर दिन एक नई मनोहर कहानी पेश की जा रही है. आतिशी ने मीडिया में सनसनी फैलाने की कोशिश की है. आतिशी जी आपको चुनौती है, आप उस व्यक्ति का नाम दीजिए वरना बीजेपी आपके खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी.”
BJP और ED एक हैं
— AAP (@AamAadmiParty) April 2, 2024
जो बयान विजय Nair ने 1.5 Year पहले दिया था उसे अब केजरीवाल जी को Judicial Custody में भेजने के लिए इस्तेमाल किया
और ASG-ED-BJP की Social Media Team पहले से ही कैंपेन के लिये तैयार थी
जैसे ही यह कहा इन्होंने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया
सौरभ… pic.twitter.com/LvK75UYzSW
बीजेपी और ईडी एक हैं : सौरभ भारद्वाज
इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर तीखा हमला किया है. भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी और ईडी एक हैं. जो बयान विजय नायर ने 1.5 साल पहले दिया था उसे अब केजरीवाल जी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए इस्तेमाल किया और एएसजी-ईडी-बीजेपी की सोशल मीडिया टीम पहले से ही कैंपेन के लिये तैयार थी. जैसे ही यह कहा इन्होंने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया. सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल जी को अन-फॉलो र दिया, ऐसे झूठ बोलकर 400 सीट लाओगे?” भारद्वाज ने आरोप लगाया कि "देश में पुतिन मॉडल चल रहा है. जैसे पुतिन ने रूस में सभी विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया और एक विपक्ष के नेता की तो जेल में मौत भी हो गई." दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस के सिलसिले में 21 मार्च को गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं. इससे पहले वे ईडी की कस्टडी में रहे. इस दौरान यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या वे जेल में रहते हुए दिल्ली की सरकार (Delhi Government) चला सकते हैं? आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया गया है ताकि वे लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार न कर सकें.