/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/19/6R7i9x6NjPyOGmxkOFFO.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी विधायक. Photograph: (File Photo : PTI)
Delhi New CM : दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की एतिहासिक जीत के बाद से ही राजधानी की जनता अपने नए मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही है. उनका ये इंतजार आज शाम खत्म होने की उम्मीद है, जब बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला किया जाएगा. इस बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं.
शाम 7 बजे होनी है विधायक दल की बैठक
बुधवार शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित किए जाने की खबर है. इसमें 48 बीजेपी विधायक मिलकर अपने नए नेता का चयन करेंगे. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी विधायक दल के नेता का नाम तय होने के बाद वे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
इनमें से कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?
दिल्ली में बीजेपी के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें केजरीवाल को चुनाव में हराने वाले परवेश वर्मा का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. उनके अलावा सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, और शिखा राय के नामों की चर्चा भी संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर हो रही है. दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता भी होड़ में माने जा रहे हैं. बवाना (एससी) सीट से विधायक रवींद्र इंद्राज सिंह और मादीपुर (एससी) सीट से पहली बार विजयी हुए कैलाश गंगवाल के नाम भी चर्चा में हैं. पार्टी के भीतर यह भी माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह दिल्ली में भी किसी "डार्क हॉर्स" को मुख्यमंत्री बना सकता है.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां
इस बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार की दोपहर को नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को शपथ दिलाए जाने के लिए आयोजित हो रहे भव्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से जारी है. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और दूसरे प्रमुख व्यक्ति इस समारोह में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. समारोह में 40 से ज्यादा सेलिब्रिटी भी बुलाए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित होगा, जबकि पहले इसे शाम 4:30 बजे किए जाने की खबर आई थी.
भाजपा की ऐतिहासिक जीत
भाजपा ने 5 फरवरी 2025 को हुए विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) की 10 साल से ज्यादा लंबे समय से जारी पारी को खत्म किया है. इस जीत से 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई है. AAP के सबसे बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार एक भी सीट जीतने में नाकाम रही, जिससे दिल्ली की राजनीति में उसकी स्थिति और कमजोर हो गई है.