scorecardresearch

Hurun India List 2024: 500 प्राइवेट कंपनियों की साझा वैल्यू देश की GDP से ज्यादा, RIL फिर नंबर 1, भारती एयरटेल, NSE पहली बार टॉप 10 में

Hurun India List 2024 : भारत की 500 सबसे ज्यादा वैल्युएबल प्राइवेट कंपनियों की कुल वैल्यू 3.8 ट्रिलियन डॉलर (324 लाख करोड़ रुपये) हो गई है, जो देश की कुल GDP से भी अधिक है.

Hurun India List 2024 : भारत की 500 सबसे ज्यादा वैल्युएबल प्राइवेट कंपनियों की कुल वैल्यू 3.8 ट्रिलियन डॉलर (324 लाख करोड़ रुपये) हो गई है, जो देश की कुल GDP से भी अधिक है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Hurun List 2024, top 500 Indian companies, most valuable companies in India, Reliance Industries, Bharti Airtel, NSE, TCS, HDFC Bank, ज़ेप्टो, Zepto, NSE, फिजिक्स वाला, Physics Wallah, RIL

Hurun India 500 List : भारत की टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट में RIL, NSE, Bharti Airtel शामिल हैं. (Image : Pixabay)

2024 Burgundy Private Hurun India 500 List : भारत की टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों की कुल वैल्यू 3.8 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 324 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो देश की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की कुल GDP से भी अधिक है. यह दावा 2024 की बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 लिस्ट (The 2024 Burgundy Private Hurun India 500) में किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इस लिस्ट में लगातार चौथे साल सबसे ऊपर रही है, जबकि भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) और एनएसई (NSE) को पहली बार टॉप 10 कंपनियों में जगह मिली है.

देश की 500 सबसे वैल्युएबल प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट

बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 लिस्ट में देश की 500 सबसे वैल्युएबल प्राइवेट कंपनियों को शामिल किया जाता है. सरकारी कंपनियों और विदेशी या भारतीय कंपनियों की सब्सिडियरीज को इस लिस्ट से बाहर रखा जाता है. बरगंडी प्राइवेट, एक्सिस बैंक का प्राइवेट बैंकिंग बिजनेस है, जो देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाले वेल्थ मैनेजर्स में शामिल है, जो अपने क्लाइंट्स की 24 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यू की वेल्थ को मैनेज करता है. मंगलवार को जारी इस लिस्ट के चौथे एडिशन में कई कंपनियों ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today: सोना 300 रुपये बढ़कर 88,500 पर पहुंचा, चांदी में 800 रुपये का उछाल, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

GDP से ज्यादा 500 कंपनियों की वैल्यू

2024 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 लिस्ट में शामिल 500 कंपनियों की कुल वैल्यू देश की सालाना  GDP से अधिक हो गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनियां देश की आर्थिक रीढ़ हैं और करीब 84 लाख लोगों को रोजगार देती हैं. हुरुन इंडिया के संस्थापक और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, "भारत की 500 सबसे वैल्युएबल कंपनियों की कुल वैल्यू देश की GDP से अधिक हो गई है. यह देश के प्राइवेट सेक्टर की मजबूती को साबित करता है."

Also read : SIP Q and A : एसआईपी से जुड़े 7 सवाल, जवाब में छिपी है फायदे की बात

रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार नंबर 1

रिलायंस इंडस्ट्रीज 17.5 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ लगातार चौथे साल भारत की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी हुई है. इस साल कंपनी की वैल्यू में 12% की बढ़ोतरी हुई है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 16.1 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि HDFC बैंक 14.2 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर था.

Also read : Risk Free Return : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर महीने SIP की तरह करें निवेश, कभी नहीं होगा घाटा, गारंटी के साथ मिलेगा रिटर्न

भारती एयरटेल और NSE की टॉप 10 में एंट्री  

इस साल भारती एयरटेल ने 75% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज कर टॉप 10 में एंट्री ली और 9.74 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर रही. यह पहली बार है जब एयरटेल इस लिस्ट के टॉप 5 में शामिल हुई है. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने भी 201% की बढ़ोतरी के साथ 4.7 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू हासिल करके प 10 में जगह बनाई.

Also read : ट्रंप के दबाव में टैरिफ घटाने पर भारत के लिए और बढ़ेगी चुनौती, जनवरी में पहले ही 25% बढ़ चुका है व्यापार घाटा, आगे क्या होगा असर?

सबसे तेजी से बढ़ने वालों में नए प्लेयर्स शामिल

इस साल की रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी रही, जिसकी वैल्यू में 297% की बढ़ोतरी हुई. लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप ज़ेप्टो ने 269%, NSE ने 201% और फिजिक्स वाला ने 172% की ग्रोथ हासिल की है. ये सभी इस लिस्ट की सबसे ज्यादा वैल्यू ग्रोथ दर्ज करने वाली कंपनियों में शामिल हैं. इस साल की लिस्ट में 82 नई कंपनियों ने जगह बनाई है, जो पिछले साल की तुलना में 21 ज्यादा हैं. हुरुन इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय स्टार्टअप्स का असर तेजी से बढ़ रहा है और निवेशकों का उनमें भरोसा मजबूत हो रहा है. 

publive-image

Also read : Income Tax Refund : देर से रिटर्न फाइल करने पर नए टैक्स कानून में नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड? आयकर विभाग ने क्या दी सफाई

फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर सेक्टर मजबूत

फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर सेक्टर ने इस साल की लिस्ट में सबसे मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. लिस्ट में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कुल 63 कंपनियां शामिल हैं, जिनकी कुल वैल्यू 62 लाख करोड़ रुपये है. वहीं हेल्थकेयर सेक्टर की 59 कंपनियों ने भी जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए लिस्ट में जगह बनाई है.

GDP of India Hurun Report Ril Bharti Airtel Reliance Industries Reliance Gdp