scorecardresearch

Don 3: क्या डॉन 3 में रणवीर के साथ नजर आएगी शाहरुख-प्रियंका की जोड़ी? मेकर्स कर रहे हैं खास कैमियो की प्लानिंग

क्या रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी की एक्शन थ्रिलर डॉन 3 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा कैमियो करते नजर आएंगे? फिल्म मेकर्स पुराने डॉन और रोमा को एक खास रोल में वापस लाने की तैयारी में हैं.

क्या रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी की एक्शन थ्रिलर डॉन 3 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा कैमियो करते नजर आएंगे? फिल्म मेकर्स पुराने डॉन और रोमा को एक खास रोल में वापस लाने की तैयारी में हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Don 3 Cast Shah rukh Priayanka Ranveer Singh Kiara Advani

Don 3 : क्या रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी की एक्शन थ्रिलर में कैमियो करेंगे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा? (Image: Insta, IE)

क्या डॉन 3 में भी नजर आएगी शाहरुख-प्रियंका की जोड़ी? फरहान अख्तर ने जबसे रणवीर सिंह को फिल्म डॉन 3 में टाइटल रोल में कास्ट करने का एलान किया है, तबसे फिल्म को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हालांकि रणवीर को लेकर फैंस की राय मिली-जुली रही है, लेकिन अब जो खबर सामने आई है, वो इस फिल्म को लेकर उत्साह को कई गुना बढ़ा सकती है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा दोनों अगली डॉन फिल्म में कैमियो रोल में वापसी कर सकते हैं और अगर ये सच होता है, तो डॉन 3 सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर नहीं बल्कि नॉस्टेल्जिया से भरा स्टारस्टडेड धमाका बनने जा रही है. यानी अपकमिंग फिल्म बीते दौर की यादें और नई पीढ़ी की चमक साथ लेकर खास रोमांच से भरी होगी.

एक्शन थ्रिलर में पुराने डॉन की दिखेगी झलक?

सूत्रों की मानें तो फरहान अख्तर ने खुद शाहरुख से मिलकर उन्हें इस कैमियो रोल के बारे में बताया, और भले ही किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं, उन्होंने कथित तौर पर फरहान से दोस्ती और फ्रेंचाइज़ी से जुड़ाव के चलते हामी भर दी है.

Advertisment

Also read : Credit Card: क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट पर कैसे मिलेगा ज्यादा रिवार्ड, ये है स्मार्ट टिप्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि कैमियो के बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन यह छोटा रोल फिल्म के लिए बेहद अहम होगा. अगर शाहरुख खान वाकई स्क्रीन पर रणवीर सिंह के साथ नजर आते हैं, तो यह पहली बार होगा जब ये दोनों मेगास्टार्स किसी फिल्म में साथ दिखेंगे और जाहिर है, यह बॉलीवुड के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा.

क्या Roma यानी प्रियंका चोपड़ा भी लौटेंगी?

जहां एक ओर शाहरुख के कैमियो की चर्चा जोरों पर है, वहीं प्रियंका चोपड़ा की वापसी की भी अफवाहें तेज हैं. उन्होंने डॉन और डॉन 2 में एजेंट ‘रोमा’ का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को आज भी याद है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा के वापसी की संभावना जताई गई है, हालांकि फिलहाल वो एसएस राजामौली और महेश बाबू के साथ अपनी साउथ फिल्म SSMB29 में बिजी हैं. अगर प्रियंका भी लौटती हैं, तो यह डॉन 3 को पुरानी और नई पीढ़ी का परफेक्ट सिनेमैटिक क्रॉसओवर बना देगा.

Also read : Fact Check : सरकार ला रही है मंथली 15 लाख कमाई वाली इनवेस्टमेंट स्कीम! क्या है हकीकत?

क्या Kiara Advani अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं?

जब कियारा आडवाणी के प्रेग्नेंसी की खबर आई, तो अफवाहें उड़ने लगीं कि वो फिल्म छोड़ सकती हैं. लेकिन अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 तक टल गई है, और कियारा अपनी टीम के साथ शेड्यूल समन्वय में लगी हुई हैं. इससे यह लगभग साफ हो जाता है कि वो अब भी फिल्म का हिस्सा बनी रह सकती हैं.

रणवीर सिंह को क्यों चुना फरहान ने नया 'डॉन'?

फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने हाल ही में बताया कि डॉन 3 की स्क्रिप्ट और टोन ऐसी थी जो एक नई पीढ़ी के एक्टर की मांग करती थी. उन्होंने रणवीर के बारे में कहा कि "रणवीर एक मस्तीखोर, एनर्जेटिक और अनदेखे शेड्स वाला अभिनेता है. डॉन के लिए जो कंट्रोल और इंटेंसिटी चाहिए, वो उसके लिए नया चैलेंज है."

Also read : RailOne ऐप से भी बनवा सकते हैं मंथली ट्रेन पास, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस, और भी मिल रही सुविधाएं

अगर यह सभी रिपोर्ट्स सच होती हैं, तो डॉन 3 ना सिर्फ रणवीर सिंह का करियर-टर्निंग प्रोजेक्ट हो सकता है, बल्कि यह फिल्म शाहरुख-प्रियंका के कैमियो के जरिए पूरे डॉन फ्रैंचाइजी की विरासत को एक नया मुकाम भी देगी. 2026 में रिलीज होने जा रही ये फिल्म पहले से ही मोस्टअवेटेड फिल्मों में शुमार हो चुकी है, और अब इसके स्टारकास्ट को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उन्होंने दर्शकों की उम्मीदों को नई उड़ान दे दी है.

Bollywood Priyanka Chopra Ranveer Singh Shah Rukh Khan