scorecardresearch

ECI, BJP on Rahul : चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया बेबुनियाद, बीजेपी बोली- कांग्रेस नेता के सारे 'बम' बेकार

ECI, BJP on Rahul Gandhi : राहुल गांधी के आरोपों को चुनाव आयोग ने पूरी तरह गलत और बेबुनियाद बताया है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस नेता के सारे आरोप और “बम” आखिरकार फुस्स साबित होंगे.

ECI, BJP on Rahul Gandhi : राहुल गांधी के आरोपों को चुनाव आयोग ने पूरी तरह गलत और बेबुनियाद बताया है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस नेता के सारे आरोप और “बम” आखिरकार फुस्स साबित होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ECI BJP on Congress allegation, Election Commission reply Rahul Gandhi, BJP response Rahul Gandhi, Rahul Gandhi press conference, राहुल गांधी आरोप चुनाव आयोग, बीजेपी प्रतिक्रिया राहुल गांधी, चुनाव आयोग

ECI, BJP on Rahul Gandhi : चुनाव आयोग और बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. (Photo : ANI)

ECI, BJP Reply on Rahul Gandhi's Allegations : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए चुनावी गड़बड़ी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कड़ा जवाब दिया है. आयोग ने साफ किया कि वोटर लिस्ट से नाम हटाने को लेकर राहुल ने जो दावे किए हैं, वे पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं. वहीं बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके सारे आरोप और धमकी वाले “बम” आखिरकार फुस्स साबित होंगे.

चुनाव आयोग ने कहा, राहुल के आरोप बेबुनियाद

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा,  “राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और बेबुनियाद हैं. किसी भी वोट को कोई आम आदमी ऑनलाइन डिलीट नहीं कर सकता, जैसा राहुल गांधी समझ रहे हैं. किसी भी नाम को हटाने से पहले संबंधित व्यक्ति को सुने बिना कोई कार्रवाई नहीं होती.”

Advertisment

आयोग ने आगे बताया कि 2023 में कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर वोटरों के नाम हटाने की असफल कोशिश की गई थी. इस मामले में खुद चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई थी ताकि जांच हो सके. चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया कि इस सीट पर 2018 में बीजेपी के सुबोध गुट्टेदार ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल विजेता बने.

हालांकि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इस आरोप के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है कि कर्नाटक में वोट डिलीट करने की कोशिश के मामले की जांच के दौरान राज्य की सीआईडी द्वारा मांगी जा रही जानकारी ECI ने 18 महीने से मुहैया नहीं कराई है. 

Also read : Rahul Gandhi Targets ECI : ‘मुख्य चुनाव आयुक्त लोकतंत्र पर हमला करने वालों को बचा रहे हैं’ - राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप

राहुल गांधी के सारे बम फुस्स होंगे - बीजेपी 

बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के कुछ ही देर बाद बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने पर राहुल गांधी की हताशा, निराशा दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है. आरोपों की राजीनीति को राहुल गांधी ने अपना आभूषण बना लिया है और जब उनसे उन्हीं के लगाये आरोपों को ऑथेंटिकेट करने को कहा जाता है तो पीठ दिखा कर भाग खड़े होते हैं. राहुल गांधी, अपनी नाकामी के ताबूत को ढंकने के लिए आरोपों की चादर का सहारा ले रहे हैं.”

Also read : सबरीमाला मंदिर सोना घोटाला: 4 किलो सोना गायब, केरल हाईकोर्ट ने विजिलेंस जांच के दिए आदेश

राहुल गांधी को संविधान की समझ नहीं - रविशंकर प्रसाद

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस नेता को निशाना बनाते हुए कहा, “क्या राहुल गांधी को संविधान की समझ है? वे सुप्रीम कोर्ट गए थे और कोर्ट ने दिशा-निर्देश दिए थे. लेकिन उन्होंने कभी गंभीरता से बात नहीं रखी. वे केवल ‘संविधान, संविधान’ चिल्लाते रहते हैं.”

प्रसाद ने आगे कहा, “अगर राहुल गांधी को वोट नहीं मिलते तो हम क्या करें? वे विपक्ष के नेता हैं, उन्हें कुछ मर्यादा रखनी चाहिए. लेकिन वे बार-बार देश के मतदाताओं का अपमान करते हैं. जनता उन्हें फिर जवाब देगी. उनके सारे बम फुस्स साबित होंगे. उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है… मैं इस रवैये की निंदा करता हूं.”

Also read : 'मोदी, गांधी, यादव ‘एक्सपायरी दवा जैसे'– बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का तीखा हमला

राहुल गांधी ने लगाए हैं गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि देशभर में एक बड़ी साजिश के तहत लाखों वोटर्स के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं. इसकी मिसाल के तौर पर उन्होंने कर्नाटक में हुई कथित गड़बड़ी के सबूत मीडिया के सामने पेश किए और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर “वोट चोरों” को बचाने और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप भी लगाया. राहुल ने कहा है कि यह खुलासा वो “हाइड्रोजन बम” नहीं है, जिसकी बात वे कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे ऐसी गड़बड़ियों के और सबूत देश के सामने रखेंगे.

Bjp Election Commission ECI