/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/17/prashant-kishor-2025-09-17-13-20-10.jpeg)
किशोर ने कहा कि नेता बिहार में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी अहम समस्याओं को हल करने में नाकाम हैं Photograph: ((Image: PTI))
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसते हुए उन्हें “एक्सपायर्ड दवाइयाँ” कहा।
किशोर ने कहा कि ये नेता बिहार में भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी जैसे अहम मुद्दों को हल करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह एक अच्छी बात है कि पहली बार बिहार के नेताओं में यह डर बैठा है कि यदि वे जनता के बीच नहीं जाएंगे तो जनता उन्हें वोट नहीं देगी।
“यह अच्छा है कि पहली बार बिहार में नेताओं के मन में यह डर पैदा हुआ है कि अगर वे जनता के बीच नहीं गए तो जनता उन्हें वोट नहीं देगी,” किशोर ने कहा।
Also Read: 75 साल के नरेंद्र मोदी: अनुशासन, योग और उपवास से कायम है फिटनेस और फोकस
बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए बनाम महागठबंधन
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर में होने की संभावना है। मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) और राजद (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच होगा। मौजूदा 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए के पास 131 सदस्य हैं (भाजपा-80, जदयू -45, HAM(S)-4 और 2 निर्दलीय)। महागठबंधन के पास 111 सदस्य हैं, जिनमें राजद के 77, कांग्रेस के 19, CPI(ML) के 11, CPI(M) के 2 और CPI के 2 विधायक शामिल हैं।
Also Read: पोर्टल गड़बड़ियों के बावजूद ITR समयसीमा न बढ़ाने पर टैक्स संगठनों ने सरकार की निंदा की
तेजस्वी यादव की ‘अधिकार यात्रा’
इसी बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ‘अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने बेरोज़गारी, महिला अधिकार, शिक्षकों का सम्मान और बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
राजद सांसद संजय यादव ने बताया कि यह रैली उन ज़िलों में की जा रही है जिन्हें राहुल गांधी की पहले की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का मक़सद एक नया बिहार बनाना है, जिसमें अधिक नौकरियां, उद्योग और बेहतर सुविधाएँ हों।
यह यात्रा 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी और बेगूसराय, खगड़िया और मधेपुरा जैसे ज़िलों से गुज़रेगी।
Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.
To read this article in English, click here.https://www.financialexpress.com/india-news/modi-gandhi-yadav-are-like-expired-medicines-prashant-kishors-sharp-attack-ahead-of-bihar-polls/3980438/?ref=morelatest_hp