scorecardresearch

ED raids : अनिल अंबानी की कंपनियों और यस बैंक के खिलाफ ईडी की छापेमारी, 3,000 करोड़ के कथित लोन फ्रॉड से जुड़ा मामला

ED raids : सूत्रों के मुताबिक ईडी ने मुंबई और दिल्ली में 50 कंपनियों और 25 लोगों से जुड़े 35 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई PMLA कानून के तहत की जा रही है.

ED raids : सूत्रों के मुताबिक ईडी ने मुंबई और दिल्ली में 50 कंपनियों और 25 लोगों से जुड़े 35 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई PMLA कानून के तहत की जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI order Anil Ambani fraud, Reliance Communications fraud case, Bombay High Court SBI decision, Anil Ambani fraud account, RBI master directions, एसबीआई ऑर्डर अनिल अंबानी, रिलायंस कम्युनिकेशंस फ्रॉड केस, बॉम्बे हाईकोर्ट फैसला

ED Raids : अनिल अंबानी की कंपनियों और यस बैंक से जुड़े कथित बैंक लोन फ्रॉड के मामले में ED ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. (File Photo : Reuters)

ED Raids on Anil Ambani Companies and Yes Bank: उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनियों और यस बैंक से जुड़े कथित 3,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को मुंबई और दिल्ली में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. समाचार एजेंसियों पीटीआई और एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईडी ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की है. जिसमें देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में 35 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ रेड की गई. इस मामले में करीब 50 कंपनियों और 25 से ज्यादा व्यक्तियों की भूमिका की जांच हो रही है.

कहां से शुरू हुआ मामला?

सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने बैंक लोन फ्रॉड को लेकर एफआईआर दर्ज की. इसके बाद नेशनल हाउसिंग बैंक, सेबी (SEBI), नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी संस्थाओं ने भी ईडी को संबंधित जानकारियां साझा कीं, जिसके बाद इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी की प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं, उनसे लगता है कि यह एक बड़ा लोन घोटाला (Loan Fraud) है, जिसमें बैंकों, निवेशकों और आम लोगों को धोखा देकर पब्लिक मनी का दुरुपयोग किया गया.

Advertisment

Also read : NPCI New Guideline : लोन खाते से सीधे होगा UPI पेमेंट ; प्रॉपर्टी, गोल्ड, म्यूचुअल फंड या FD से जुड़ी क्रेडिट लाइन पर मिलेगी ये सुविधा

बड़े पैमाने पर लोन फ्रॉड का संदेह

सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया है कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से 3,000 करोड़ रुपये के लोन दिए गए, जिनमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई. आरोप है कि लोन पास होने से ठीक पहले यस बैंक के प्रमोटर्स को संबंधित कंपनियों से फंड ट्रांसफर किया गया. जिससे रिश्वत लेकर लोन पास करने का संदेह होता है. 

Also read : CGHS लाभार्थियों के लिए फिर बढ़ेंगे स्वास्थ्य सेवाओं के रेट? केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में क्या दिया संकेत

सूत्रों के मुताबिक ईडी की जांच में पता चला है कि यस बैंक द्वारा अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों को लोन देते समय बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की अनदेखी की गई. कई मामलों में क्रेडिट अप्रूवल मेमोरेंडम (CAM) को बैक डेट में तैयार किया गया और सही ढंग से एनालिसिस किए बिना निवेश की मंजूरी दी गई. इतना ही नहीं, इन लोन को कई शेल कंपनियों और ग्रुप कंपनियों में डायवर्ट किए जाने की बात भी सामने आ रही है.

Also read : Sahara Refund: सहारा से रिफंड क्लेम करने का एक और मौका, पिछले एप्लिकेशन के बाद नहीं मिले पैसे तो यहां करें दोबारा आवेदन

जांच में सामने आईं कई गड़बड़ियां

सूत्रों के मुताबिक ईडी (Enforcement Directorate) ने अपनी जांच में कई गंभीर गड़बड़ियों की पहचान की है. जैसे कि कमजोर वित्तीय स्थिति वाली कंपनियों को लोन देना, उचित दस्तावेज न होना, एक ही पते और निदेशकों वाली कंपनियों को बार-बार लोन देना, और एक ही तारीख पर लोन का आवेदन और डिस्बर्सल करना. कुछ मामलों में तो लोन की रकम मंजूरी से पहले ही जारी किए जाने की बात भी सामने आई है.

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में इक्विटी का हिस्सा 25% भी नहीं, फिर भी 12% से ऊपर रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

सूत्रों के मुताबिक ईडी को यह भी पता चला है कि रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) का कॉर्पोरेट लोन 2017-18 में करीब 3,742 करोड़ रुपये था, वहीं 2018-19 में यह बढ़कर 8,670 करोड़ रुपये हो गया. इतनी बड़ी रकम की मंजूरी में तमाम प्रक्रियागत गड़बड़ियां और ताबड़तोड़ किए गए अप्रूवल देखे गए हैं, जो संदेह पैदा करते हैं.

(Input : PTI, ANI)

Enforcement Directorate Loan Fraud Bank Loans Yes Bank Anil Ambani