scorecardresearch

Sahara Refund: सहारा से रिफंड क्लेम करने का एक और मौका, पिछले एप्लिकेशन के बाद नहीं मिले पैसे तो यहां करें दोबारा आवेदन

Sahara Refund Claim: सहारा ग्रुप की किसी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसे पैसों के लिए रिफंड क्लेम करने का एक और मौका. पिछले एप्लिकेशन के बाद पैसे नहीं मिले, तो ऐसे कर सकते हैं दोबारा आवेदन. चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस.

Sahara Refund Claim: सहारा ग्रुप की किसी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसे पैसों के लिए रिफंड क्लेम करने का एक और मौका. पिछले एप्लिकेशन के बाद पैसे नहीं मिले, तो ऐसे कर सकते हैं दोबारा आवेदन. चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sahara Group, Sahara Scam, Sahara refund, Sahara refund claim, Sahara refund claim form, Sahara refund resubmission, Sahara refund portal, Sahara CRCS refund process, how to claim Sahara refund again

Sahara Refund Claim: सहारा डिपॉजिटर्स के लिए दोबारा रिफंड क्लेम करने का मौका है. (CRCS Sahara Resubmission Refund Portal)

Sahara Group Refund Claim Application Resubmission : अगर आपके सहारा ग्रुप की किसी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में जमा पैसे बरसों से अटके पड़े हैं और रिफंड के लिए किए गए पिछले आवेदन के बावजूद पेमेंट नहीं मिला या भुगतान में कोई गड़बड़ी आ गई, तो अब आपके पास दोबारा आवेदन करने का मौका है. सरकार ने सीआरसीएस सहारा रिफंड री-सबमिशन पोर्टल (CRCS Sahara Refund Resubmission Portal) के जरिए ऐसे सभी डिपॉजिटर्स को रिफंड क्लेम दोबारा सबमिट करने की सुविधा दी है, जिनके पहले आवेदन में कोई कमी पाई गई थी या पेमेंट फेल हो गया था.

कहां करें दोबारा आवेदन?

अगर आपका क्लेम पहले रिजेक्ट हो गया था या पेमेंट फेल हुआ था, तो नीचे दिए गए वेब एड्रेस पर दोबारा आवेदन करें:
mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home

Advertisment

नया पोर्टल उन डिपॉजिटर्स के लिए है, जिन्होंने पहले Sahara Refund Portal पर आवेदन किया था लेकिन:

  • उनका क्लेम पेमेंट फेल हो गया था, या

  • उनके आवेदन में कोई कमी थी और 45 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है.

ऐसे लोगों को अब Resubmission Portal पर जाकर अपने क्लेम दोबारा सबमिट करने का मौका दिया गया है. यह सुविधा अभी केवल 5 लाख रुपये तक के क्लेम के लिए उपलब्ध है.

अगर आप पहली बार ही एप्लीकेशन देने जा रहे हैं, तो आपको इस वेब एड्रेस पर जाकर आवेदन भरना होगा: mocrefund.crcs.gov.in

publive-image

Also read : SBI MF के इस हाइब्रिड फंड में इक्विटी एक्सपोजर 25% से कम, फिर भी 12% से ऊपर रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

सहारा की किन सोसाइटी के लिए दे सकते हैं एप्लीकेशन

ये रिफंड पोर्टल सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था और यह चार सहारा को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के लिए लागू है:

  1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, लखनऊ (Sahara Credit Cooperative Society Limited, Lucknow)

  2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल (Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Bhopal)

  3. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता (Humara India Credit Cooperative Society Limited, Kolkata)

  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद (Stars Multipurpose Cooperative Society Limited, Hyderabad)

Also read : High Return : 5 साल में पैसों को डबल, ट्रिपल करने वाले हाइब्रिड फंड, इन 7 स्कीम ने इक्विटी को दी कड़ी टक्कर

दोबारा अप्लाई करने का तरीका क्या है?

अगर आपके पिछले आवेदन में कोई कमी थी या पेमेंट फेल हुआ था, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home पर जाएं.

  2. अपनी 14 अंकों की Claim Request Number (CRN) डालें और कैप्चा कोड भरें.

  3. अगर आपका CRN वैलिड है, तो पोर्टल आपके आधार से जुड़ी जानकारी ले लेगा और OTP आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा.

  4. OTP डालकर लॉगिन करें और बताई गई कमियों को ठीक करें.

  5. सभी कमियों को सुधारने के बाद ही फॉर्म जेनरेट करें और उसे साइन करके अपलोड करें.

ध्यान रखें, एक बार फॉर्म जेनरेट होने के बाद आप उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते.

Also read : HDFC MF की 1 लाख को 1.94 करोड़ बनाने वाली स्कीम, 2000 रुपये की SIP से बनाया 2.93 करोड़ का फंड

पेमेंट फेल्ड एप्लिकेशन क्या होता है?

अगर किसी डिपॉजिटर का क्लेम पोर्टल द्वारा मंजूर कर लिया गया हो लेकिन तकनीकी कारणों से उसके आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर न हो पाया हो, तो इसे "Payment Failed Application" कहा जाता है. ऐसे मामले में भी डिपॉजिटर को दोबारा आवेदन करना होगा.

कितने समय में मिलेगा रिफंड?

  • सहारा सोसाइटीज द्वारा क्लेम वेरिफिकेशन में 30 दिन लगते हैं.

  • सफलतापूर्वक सबमिट किए गए रिफंड क्लेम के बाद 45 वर्किंग डेज के भीतर पैसा सीधे आपके आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Also read : Best Return Funds: टॉप 5 ELSS फंड्स का 5 साल का एनुअल रिटर्न 27 से 33%, 36 में से 23 स्कीम का सालाना मुनाफा 23% से ऊपर

क्या ऑफलाइन क्लेम स्वीकार किए जाएंगे?

नहीं. यह पूरा प्रोसेस डिजिटल है. सहारा रिफंड पोर्टल के अनुसार कोई भी फिजिकल आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसलिए डिपॉजिटर्स को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा.

सहारा डिपॉजिटर्स के लिए यह दोबारा आवेदन करने का एक अहम मौका है. अगर पहले आवेदन में कोई कमी रह गई थी या पैसा नहीं मिला, तो देरी न करें और तुरंत नए पोर्टल पर जाकर जरूरी सुधारों के साथ क्लेम दोबारा सबमिट करें. 

Sahara Sahara Group Sahara Refund