/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/01/sgb-sovereign-gold-bond-high-return-ai-chatgpg-2025-07-01-16-01-59.jpg)
Sovereign Gold Bond Redemption : RBI ने हाल ही में SGB की दो सीरीज़ के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस का एलान किया है. (AI Generated Image)
Sovereign Gold Bond Redemption : सोने में निवेश पर 240% तक का एब्सोल्यूट रिटर्न और हर साल 2.5% की दर से मिलने वाला ब्याज अलग से! यह कोई मनगढ़ंत कैलकुलेशन नहीं है, बल्कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने वालों को वाकई इतना मोटा मुनाफ मिल रहा है. सबसे सुरक्षित एसेट क्लास में शामिल गोल्ड पर अगर इतना जबरदस्त रिटर्न मिल रहा हो, तो भला इससे बेहतर क्या हो सकता है. दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में SGB की दो सीरीज़ के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस का एलान किया है. जाहिर है ऐसे रिटर्न देखकर निवेशकों में खुशी का माहौल होगा. इन सरकारी बॉन्ड्स को सोने में निवेश का न केवल सबसे सुरक्षित बल्कि, सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला तरीका भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी SGB भारत सरकार की तरफ से RBI द्वारा जारी किए जाते हैं. इसमें निवेशक असली सोना नहीं खरीदते, बल्कि उसके बराबर के बॉन्ड खरीदते हैं. हर बॉन्ड 1 ग्राम सोने के बराबर होता है. इसकी मैच्योरिटी 8 साल की होती है, लेकिन 5 साल बाद आप चाहें तो समय से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं. सोने की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के अलावा इन पर सालाना 2.5% की दर से ब्याज भी दिया जाता है. हालांकि करीब डेढ़ साल से सरकार ने नए SGB जारी नहीं किए हैं.
SGB की किस सीरीज पर कितना रिटर्न
RBI ने 1 जुलाई 2025 को SGB 2017-18 Series-XIV और SGB 2018-19 Series-IV के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस 9,628 रुपये प्रति यूनिट तय की है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपने जनवरी 2018 में SGB 2017-18 Series-XIV में 2,831 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर निवेश किया था, तो अब आपको करीब 240% का रिटर्न मिल रहा है.
वहीं, SGB 2018-19 Series-IV जनवरी 2019 में 3,119 रुपये प्रति ग्राम की दर से जारी हुआ था. अब 9,628 रुपये में रिडीम होने पर इसका रिटर्न 208.69% हो जाता है. ध्यान रहे कि दोनों ही कैलकुलेशन में 2.5% सालाना की दर से मिलने वाले ब्याज को जोड़ा नहीं गया है.
सोने में निवेश पर बोनस की तरह मिलता ब्याज
SGB में पैसे लगाने पर सोने की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी का फायदा तो मिलता ही है, साथ ही सालाना 2.5% ब्याज भी मिलता है, जो शुरुआत में किए गए निवेश पर तय होता है. यह ब्याज हर छह महीने में सीधा आपके बैंक खाते में आता है. अंतिम ब्याज भुगतान बॉन्ड की मैच्योरिटी पर होता है, जिससे आपकी कुल कमाई और बढ़ जाती है. आप इसे सोने में निवेश पर मिलने वाला बोनस भी मान सकते हैं.
कैसे तय होती है रिडेम्पशन प्राइस
SGB का रिडेम्पशन प्राइस हमेशा पिछले 3 कारोबारी दिनों के दौरान सोने की औसत कीमत के आधार पर तय होता है. हाल ही में जारी RBI की ताजा प्रेस रिलीज में भी बताया गया है कि SGB का मौजूदा रिडेम्पशन प्राइस पिछले तीन कारोबारी दिनों, यानी 26, 27 और 30 जून 2025 के दौरान 999 प्योरिटी वाले सोने की इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी क्लोजिंग प्राइस के औसत के बराबर होगा. इस आधार पर यह कीमत 9,628 रुपये प्रति ग्राम तय की गई.
SGB को जल्दी रिडीम करने की प्रॉसेस
अगर कोई निवेशक SGB को 8 साल की मैच्योरिटी से पहले, यानी 5 साल बाद, रिडीम करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले ये चेक करना चाहिए कि उसका बॉन्ड किस सीरीज़ का है, इसी आधार पर 5 साल बाद उसकी प्री-मेच्योर रिडेम्पशन की तारीख तय होगी. इसके बाद निवेशक को अपने बैंक या डिस्ट्रीब्यूटिंग एजेंसी (जैसे SHCIL या पोस्ट ऑफिस) में तय समयसीमा के भीतर रिडेम्पशन रिक्वेस्ट सबमिट करनी होगी. ध्यान रखें, अगर यह रिडेम्पशन रिक्वेस्ट तय समय पर नहीं दी गई, तो आपको अगली रिडेम्पशन विंडो तक इंतजार करना पड़ सकता है.