scorecardresearch

SBI म्यूचुअल फंड का नया AI पावर्ड टूल लॉन्च, WhatsApp के जरिये निवेशकों की मदद करेगा ‘स्मार्ट असिस्ट’

SBI Mutual Fund WhatsApp Tool: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने ‘SBIMF SmartAssist’ के नाम से एक AI-पावर्ड चैटबॉट लॉन्च किया है, जो WhatsApp के जरिये निवेशकों की मदद करेगा.

SBI Mutual Fund WhatsApp Tool: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने ‘SBIMF SmartAssist’ के नाम से एक AI-पावर्ड चैटबॉट लॉन्च किया है, जो WhatsApp के जरिये निवेशकों की मदद करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Mutual Fund SmartAssist WhatsApp tool, स्मार्ट असिस्ट WhatsApp, SBI म्यूचुअल फंड AI टूल

SBI म्यूचुअल फंड ने ‘SBIMF SmartAssist’ के नाम से एक AI-पावर्ड चैटबॉट लॉन्च किया है. (AI Generated Image)

SBI Mutual Fund SmartAssist WhatsApp tool : देश के सबसे बड़े फंड हाउस में शामिल एसबीआई म्यूचुअल फंड ने आज के डिजिटल दौर में अपने निवेशकों की आसानी के लिए 1 जुलाई से एक नई शुरुआत की है. कंपनी ने ‘SBIMF SmartAssist’ के नाम से एक नया AI-पावर्ड चैटबॉट लॉन्च किया है, जो WhatsApp के जरिये निवेशकों की मदद करेगा. यह टूल निवेशकों को न सिर्फ म्यूचुअल फंड से जुड़ी तमाम जानकारियां देगा, बल्कि उनके लिए इनवेस्टमेंट प्रॉसेस को आसान बनाने का काम भी करेगा. इसके साथ ही यह टूल पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में भी उनकी मदद करेगा.

WhatsApp के जरिये निवेश का नया अनुभव

SBI MF SmartAssist की सबसे खास बात यह है कि यह WhatsApp के जरिए काम करता है. यानी इससे काम लेने के लिए आपको सिर्फ "Hi" लिखकर 98336 57657 पर व्हाट्सऐप संदेश भेजना होगा, और आपकी इनवेस्टमेंट जर्नी शुरू हो जाएगी. यानी अब म्यूचुअल फंड से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए आपको न तो वेबसाइट पर जाकर जानकारी तलाशनी होगी और न ही किसी और लंबी प्रॉसेस से गुजरना होगा. 

Advertisment

Also read : Mutual Fund Investing: निवेश के लिए खोज रहे हैं सही म्यूचुअल फंड? ये 10 बातें भूले तो हो जाएगी गलती

दोस्त से चैटिंग जितना आसान होगा निवेश

SBI MF SmartAssist न सिर्फ निवेशकों को जानकारी मुहैया कराएगा, बल्कि निवेश की प्रॉसेस में भी उनकी मदद करेगा और मौजूदा इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट की सर्विसिंग से जुड़ी जरूरतों को भी पूरा करेगा. यह सारा काम WhatsApp पर किसी दोस्त के साथ चैटिंग जितना आसान होगा.  चाहे आप SIP शुरू करना चाहते हों, अपना पोर्टफोलियो चेक करना हो या अपने अलग-अलग फंड्स के प्रदर्शन की तुलना करना हो, SmartAssist इन सभी कामों में हर कदम पर आपकी मदद करेगा. और सबसे अच्छी बात – इसके लिए आपको अलग से कोई ऐप इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है. सब कुछ WhatsApp पर ही हो जाता है.

Also read : HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट, 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे ये बड़े बदलाव

निवेशकों के लिए 24x7 मौजूद रहेगा नया टूल

SBI MF SmartAssist चौबीस घंटे सातों दिन यानी 24x7 आपकी मदद के लिए मौजूद रहेगा. चाहे सुबह हो या रात, आपकी निवेश से जुड़ी जरूरतों का समाधान अब बस एक मैसेज की दूरी पर होगा. किसी सलाहकार या एजेंट का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह टूल Artificial Intelligence और Natural Language Processing पर आधारित होने की वजह से आपकी भाषा को समझने और उसके हिसाब से जवाब देने की क्षमता रखता है. इस एआई टूल के जवाब आसान और साफ होंगे, वह भी विजुअल्स के साथ.

Also read : हाई रिटर्न, कम खर्च और रेटिंग 5 स्टार, इन 10 इक्विटी फंड्स ने 5 साल में दिया 38% तक एनुअल रिटर्न

80 करोड़ से ज्यादा भारतीयों तक पहुंचाने का लक्ष्य

SBI म्यूचुअल फंड के MD और CEO नंद किशोर ने इस लॉन्च के मौके पर कहा, “एसबीआई म्यूचुअल फंड में हम मानते हैं कि तकनीक का इस्तेमाल निवेश को आसान और असरदार बनाने के लिए होना चाहिए. SmartAssist के साथ हम निवेशकों को एक स्मार्ट और आसान अनुभव देना चाहते हैं.” कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीनिवास जैन ने कहा कि “हम सिर्फ एक चैट सर्विस नहीं, बल्कि एक AI-बेस्ड सहयोगी उपलब्ध करा रहे हैं, जो हर कदम पर निवेशकों के साथ रहेगा.” कंपनी का कहना है कि वो WhatsApp जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश की सुविधा को 80 करोड़ से ज्यादा भारतीयों तक पहुंचाना चाहती है.

Also read : PPF, SSY, NSC, SCSS की ब्याज दरों में क्या हुआ बदलाव? ये हैं 1 जुलाई से लागू लेटेस्ट रेट

भारतीय भाषाओं में लॉन्च जल्द

SBI MF का SmartAssist टूल फिलहाल अंग्रेज़ी में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह भारतीय भाषाओं में भी लॉन्च होगा. इससे देश के कोने-कोने तक डिजिटल निवेश की पहुंच बढ़ेगी.  अगर आप भी इस नई पहल के जरिये स्मार्ट निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं, तो WhatsApp के जरिये 98336 57657 पर "Hi" भेजकर SmartAssist से कनेक्ट कर सकते हैं.

Whatsapp Artificial Intelligence SBI Mutual Fund Sbi