/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/26/mutual-fund-topper-list-2025-06-26-13-52-39.jpg)
Highest Return : 15 साल के दौरान जिन 5 इक्विटी स्कीम ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने इस दौरान निवेशकों की दौलत में 14 से 16 गुना बढ़ोतरी कर दी. (AI Generated)
Mutual Fund Topper List : म्यूचुअल फंड में लंबरी अवधि का निवेश हाई रिटर्न की गारंटी माना जाता है. वॉरेन बफेट जैसे दिग्गज निवेशकों का हमेशा कहना रहा है कि 10 साल बाजार में नहीं टिक सकते तो 10 मिनट की भी नहीं सोचना चाहिए. बाजार के ऐसे गुरुओं के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश का मायने 12 से 15 साल या इससे भी ज्यादा होता है. ऐसे में एक सवाल मन में आ रहा होगा कि अगर किसी ने 15 साल तक म्यूचुअल फंड में निवेश किया है, तो अब उसे क्या मिला.
भारतीय म्यूचुअल फंड मार्केट में 15 साल के दौरान इक्विटी स्कीम का प्रदर्शन देखें तो आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की वैल्यू समझ में आ जाएगी, साथ ही यह भी पता चलेगा कि लंबी अवधि में ही कंपाउंडिंग का सही फायदा मिलता है. 15 साल के दौरान जिन 5 इक्विटी स्कीम ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने इस दौरान निवेशकों की दौलत में 14 से 16 गुना बढ़ोतरी कर दी.
यानी 15 साल पहले 10 लाख रुपये निवेश करने वालों का पैसा अब 1.4 से 1.6 करोड़ रुपये हो गया. इन स्कीम ने 15 साल में 18 से 20 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया. जो एफडी जैसे ट्रेडिशनल विकल्पों की तुलना में 3 गुना ज्यादा है.
SBI Smallcap Fund
Fund House : SBI Mutual Fund
एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने 15 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. वैल्यू रिसर्च पर दिए गए चार्ट के अनुसार इस फंड में 15 साल के दौरान 20.35 फीसदी सालाना रिटर्न मिला और निवेशकों का पैसा 16 गुना से ज्यादा बढ़ गया. 31 मई 2025 तक फंड का कुल एयूएम 34,028 करोड़ रुपये है. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.56 फीसदी है. इस फंड में कम स कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 500 रुपये एसआईपी की जा सकती है.
15 साल का रिटर्न : 20.35% CAGR
15 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 16,09,502 रुपये (16 लाख रुपये)
Edelweiss Mid Cap
Fund House : Edelweiss Mutual Fund
एडेलवाइस मिडकैप फंड 15 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्कीम में दूसरे नंबर पर है. इस मिडकैप फंड में 15 साल के दौरान 19.17 फीसदी सालाना रिटर्न मिला और निवेशकों का पैसा करीब 14 गुना बढ़ गया. 31 मई 2025 तक फंड का कुल एयूएम 10,028 करोड़ रुपये है. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.70 फीसदी है. इस फंड में कम स कम 100 रुपये एकमुश्त और कम से कम 100 रुपये एसआईपी की जा सकती है.
15 साल का रिटर्न : 19.17% CAGR
15 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 13,88,366 रुपये (13.88 लाख रुपये)
HDFC Midcap Opportunities
Fund House : HDFC Mutual Fund
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड 15 साल के रिटर्न चार्ट पर तीसरे नंबर पर रहा है. इस मिडकैप फंड में 15 साल के दौरान 19.06 फीसदी सालाना रिटर्न मिला और निवेशकों का पैसा 13.5 गुना से ज्यादा बढ़ गया. 31 मई 2025 तक फंड का कुल एयूएम 79,718 करोड़ रुपये है. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.40 फीसदी है. इस फंड में कम से कम 100 रुपये एकमुश्त और कम से कम 100 रुपये एसआईपी की जा सकती है.
15 साल का रिटर्न : 19.06% CAGR
15 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 13,69,267 रुपये (13.69 लाख रुपये)
ICICI Pru Technology
Fund House : ICICI Pru AMC
आईसीआईसीआई प्रू टेक्नोलॉजी फंड 15 साल के रिटर्न चार्ट पर चौथे नंबर पर रहा है. इस मिडकैप फंड में 15 साल के दौरान 18.89 फीसदी सालाना रिटर्न मिला और निवेशकों का पैसा करीब 13.5 गुना बढ़ गया. 31 मई 2025 तक फंड का कुल एयूएम 13,900 करोड़ रुपये है. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.75 फीसदी है. इस फंड में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 100 रुपये एसआईपी की जा सकती है.
15 साल का रिटर्न : 18.89% CAGR
15 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 13,40,232 रुपये (13.40 लाख रुपये)
Invesco India Midcap
Fund House : Invesco Mutual Fund
इन्वेस्को इंडिया मिडकैप फंड 15 साल के रिटर्न चार्ट पर 5वें नंबर पर रहा है. इस मिडकैप फंड में 15 साल के दौरान 18.86 फीसदी सालाना रिटर्न मिला और निवेशकों का पैसा करीब 13.5 गुना बढ़ गया. 31 मई 2025 तक फंड का कुल एयूएम 6,641 करोड़ रुपये है. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.80 फीसदी है. इस फंड में कम से कम 100 रुपये एकमुश्त और कम से कम 100 रुपये एसआईपी की जा सकती है.
15 साल का रिटर्न : 18.86% CAGR
15 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 13,35,168 रुपये (13.35 लाख रुपये)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)