/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/26/sip-perfect-formula-2025-06-26-12-31-22.jpg)
Smart Investors : अगर आप स्मार्ट तरीके से फाइनेंशियल प्लानिंग करें तो कम समय में रिटायरमेंट के लिए बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं. Photograph: (AI Generated)
SIP perfect formula to quickly save Rs 2 crore : कई बार ऐसा होता है कि रिटायरमेंट जल्दी चाहते हैं, लेकिन फाइनेंशियल रूप से तैयार न होने के चलते ऐसा नहीं कर पाते. बहुत से लोग मानते हैं कि रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए कम से कम 25 साल या 30 साल जरूरी है. लेकिन अगर नौकरी और रिटायरमेंट की उम्र के लिए तय किए गए टारगेट के बीच 17 से 18 साल का गैप बचा है तो आप कंपाउंडिंग के 8-4-3-2 रूल का फायदा उठाकर अपना फाइनेंशियन फ्यूचर बेहतरीन कर सकते हैं. यहां काम करेगा SIP का यह परफेक्ट फॉर्मूला.
कंपाउंडिंग में 8-4-3-2 का नियम
आपको अपना पैसा तेजी से बढ़ाने के लिए कंपाउंडिंग के 8-4-3-2 नियम को समझना चाहिए. इस नियम के अनुसार 4 फेज की प्लानिंग करनी है. जिसमें पहला फैज 8 साल का है, जहां आपका निवेश स्टेबल होता है. दूसरा फेजल 4 साल का है, जहां पहले फेज से तेज रिटर्न मिलता है. वहीं तीसरा और चौथा फेज 3 साल और 2 साल का है, जिसमें कंपाउंडिंग की ताकत (power of compounding) दिखने लगती है और ग्रोथ 2 से 3 गुना बढ़ जाती है. हम कैलकुलेशन के जरिए समझ सकते हैं.
पहला फेज : 1 से 8 साल तक निवेश
मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
निवेश की कुल अवधि : 8 साल
8 साल में कुल SIP अमाउंट : 28,80,000 रुपये
8 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 48,45,797 रुपये (48.46 लाख रुपये)
दूसरा फेज : 1 से 12 साल तक निवेश
मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
निवेश की कुल अवधि : 12 साल
12 साल में कुल SIP अमाउंट : 43,20,000 रुपये
12 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 96,67,565 रुपये (96.68 लाख रुपये)
तीसरा फेज : 1 से 15 साल तक निवेश
मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
निवेश की कुल अवधि : 15 साल
15 साल में कुल SIP अमाउंट : 54,00,000 रुपये
15 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 1,51,37,280 रुपये (1.51 करोड़ रुपये)
चौथा फेज : 1 से 17 साल तक निवेश
मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
निवेश की कुल अवधि : 17 साल
17 साल में कुल SIP अमाउंट : 61,20,000 रुपये
17 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 2,00,37,625 रुपये (2 करोड़ रुपये)
कंपाउंडिंग ने कैसे किया काम?
यहां साफ है कि 1 से 8 साल निवेश पर करीब 48.50 लाख रुपये का फंड तैयार हुआ तो कॉर्पस में अगले 48 लाख की बढ़ोतरी 4 साल में ही हो गई. फिर अगले 54 लाख की बढ़ोतरी 3 साल में हो गई. इसी तरह से अगले 50 लाख की बढ़ोतरी तो सिर्फ 2 साल में (Retirement Corpus) हुई.
(Source : FundsIndia, SIP Calculator)