/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/25/amit-shah-in-fe-awards-sept-2025-express-photo-2025-09-25-20-48-46.jpeg)
FE Best Banks Awards 2025 : मुंबई में आयोजित एफई बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2025 में गृह मंत्री अमित शाह ने कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की. (Express Photo)
Amit Shah in FE Best Banks Awards 2025 : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत-अमेरिका के बीच चल रही बातचीत अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में तस्वीर साफ हो जाएगी. शाह ने भरोसा दिलाया कि सरकार अर्थव्यवस्था की रफ्तार बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अमित शाह ने ये बात मुंबई में गुरुवार को आयोजित एफई बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2025 (FE Best Banks Awards 2025) में कही. इस समोराह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे.
भारत-अमेरिका वार्ता पर अहम संकेत
गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “भारत और अमेरिका के बीच बातचीत अंतिम दौर में है. भारतीय सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. अगले कुछ हफ्तों के भीतर भारत-अमेरिका के बीच संभावित डील को लेकर स्थिति सबके सामने साफ हो जाएगी.”
Also read : ECINet लॉन्च: चुनाव आयोग का नया डिजिटल पोर्टल, अब वोटर रजिस्ट्रेशन और आवेदन होंगे आसान
सस्ती दर पर तेल खरीदना जारी रहेगा
तेल आयात के सवाल पर अमित शाह ने साफ कहा कि भारत सिर्फ रूस ही नहीं, बल्कि जहां से भी सबसे सस्ते दाम पर तेल मिलेगा, वहां से खरीदारी करेगा. शाह ने कहा, “खास तौर पर रूस से तेल खरीदने की बात नहीं है. हमें जहां से भी सबसे सस्ती दरों पर तेल मिलेगा, हम खरीदेंगे.”
GST सुधारों पर विपक्ष को घेरा
जीएसटी सुधारों पर बोलते हुए शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की पार्टी के कई लोग कहते हैं कि जीएसटी उनका आइडिया था. अगर ऐसा था तो उन्होंने इसे लागू क्यों नहीं किया? वे कहते हैं कि राज्यों ने विरोध किया, लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी सरकार राज्यों को विकास की गारंटी नहीं दे सकी. मोदी सरकार ने आते ही राज्यों को 14% की विकास दर की गारंटी दी.” शाह ने इसे हाल के समय में हुए सबसे बड़े स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स में से एक बताया.
Also read: NPS, APY, UPS, NPS वात्सल्य अकाउंट्स पर लगने वाले चार्ज तय, 1 अक्टूबर से इतने लगेंगे पैसे
बैंकिंग सेक्टर को दिया संदेश
FE Best Banks Awards के मंच से शाह ने बैंकों को ग्लोबल लेवल पर आगे बढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, “भारतीय बैंकों को अब पैमाने में बदलाव करना होगा. हमें कोशिश करनी चाहिए कि भारतीय बैंक दुनिया के शीर्ष बैंकों में शामिल हों.”
उन्होंने आगे कहा कि 2014 के बाद से बैंकिंग सुधारों की गति तेज हुई है. “पिछले 10 सालों में 53 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं. 1999 में बैंकों का एनपीए 16% था. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय यह घटकर 7.8% रह गया था. यूपीए सरकार के 10 सालों में यह बढ़कर 19% तक पहुंच गया. जबकि NDA सरकार के पिछले 10 सालों में एनपीए घटकर सिर्फ 2.5% रह गया है.”
मेक इन इंडिया की अहम भूमिका
शाह ने कहा, “मेक इन इंडिया ने नीतिगत सुधारों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. इससे भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में मजबूती मिली है. आने वाले समय में ग्रीन ग्रोथ और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग विकास के अहम स्तंभ होंगे.”
भारत की अर्थव्यवस्था पर भरोसा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था आज दुनिया में सबसे बेहतर स्थिति में है. मजबूत आर्थिक प्रदर्शन, राजनीतिक स्थिरता और लंबे समय तक किए गए सुधार हमारे लिए मजबूती की नींव हैं. इन्हीं के कारण भारत आज पूरी दुनिया में अलग पहचान बना रहा है.” उन्होंने कहा कि “जब कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है, उस समय भारत में विदेशी निवेश 14% बढ़ा है.”