scorecardresearch

NPS, APY, UPS, NPS वात्सल्य अकाउंट्स पर लगने वाले चार्ज तय, 1 अक्टूबर से इतने लगेंगे पैसे

PFRDA ने NPS, अटल पेंशन योजना (APY), यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) और NPS वात्सल्य जैसे अकाउंट्स पर लगने वाले चार्ज तय कर दिए हैं. नए चार्ज 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे.

PFRDA ने NPS, अटल पेंशन योजना (APY), यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) और NPS वात्सल्य जैसे अकाउंट्स पर लगने वाले चार्ज तय कर दिए हैं. नए चार्ज 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NPS charges, APY charges, UPS pension charges, NPS Vatsalya charges, PFRDA charges 2025, pension scheme charges, NPS चार्जेज, APY चार्जेज, UPS पेंशन स्कीम चार्जेज, NPS वात्सल्य अकाउंट चार्जेज, PFRDA चार्जेज 2025, पेंशन स्कीम मेंटेनेंस चार्ज

NPS, UPS, APY Maximum Charges : PFRDA ने एनपीएस, एनपीएस-वात्सल्य, यूपीएस और अटल पेंशन योजना के लिए नए चार्ज तय कर दिए हैं. (AI Generated Image)

NPS, APY, UPS, NPS Vatsalya Maximum Charges : पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), अटल पेंशन योजना (APY), यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) और NPS वात्सल्य जैसे अकाउंट्स पर लगने वाले चार्ज तय कर दिए हैं. ये नए चार्ज 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे. हाल ही में जारी सर्कुलर में अथॉरिटी ने साफ किया कि ये चार्जेज मैक्सिमम लिमिट यानी अपर कैप हैं. इसका मतलब है कि सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियां (CRAs) इससे ज्यादा पैसा नहीं वसूल सकतीं. 

प्राइवेट सेक्टर सब्सक्राइबर्स के लिए चार्जेज

जो लोग प्राइवेट सेक्टर में NPS या NPS वात्सल्य अकाउंट खोलते हैं, उनके लिए हर अकाउंट पर कुछ फीस तय की गई है. e-PRAN किट के लिए 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड के लिए 40 रुपये देने होंगे. जबकि ट्रांजैक्शन के लिए कोई चार्ज नहीं रखा गया है. 

Advertisment

प्राइवेट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स के लिए चार्ज (NPS, NPS वात्सल्य)

e-PRAN किट : 18 रुपये

फिजिकल PRAN कार्ड : 40 रुपये

ट्रांजैक्शन चार्ज : कुछ नहीं

Also read : UPS Deadline : इन केंद्रीय कर्मचारियों को यूपीएस ज्वाइन करने के लिए इसी महीने भरना है फॉर्म, क्या है डेडलाइन और अप्लाई करने का तरीका

अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज

ऊपर बताए चार्ज के अलावा सालाना अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज भी लगाया जाएगा, जो इनवेस्टमेंट की रकम के हिसाब से अलग-अलग होगा. अगर आपका निवेश 1 से 2 लाख रुपये तक है तो 100 रुपये सालाना चार्ज लगेगा. 2 लाख से 10 लाख रुपये के बीच 150 रुपये, 10 से 25 लाख रुपये के बीच 300 रुपये, 25 से 50 लाख रुपये के बीच 400 रुपये और 50 लाख रुपये से ऊपर अमाउंट पर 500 रुपये तक चार्ज देना होगा.

टियर I कॉर्पस का स्लैब

अधिकतम चार्ज 

1 – 2,00,000 रुपये

100 रुपये

2,00,001 – 10,00,000 रुपये

150 रुपये

10,00,001 – 25,00,000 रुपये

300 रुपये

25,00,001 – 50,00,000 रुपये

400 रुपये

50 लाख रुपये से ज्यादा

500 रुपये

Also read : Tax Audit Due Date Extended : टैक्स ऑडिट फाइलिंग की डेडलाइन 31 अक्टूबर हुई, हाईकोर्ट्स के आदेश के बाद CBDT ने दी राहत

सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग व्यवस्था

सरकारी सब्सक्राइबर्स यानी NPS और UPS से जुड़े कर्मचारियों के लिए भी चार्जेज तय किए गए हैं. इनके लिए e-PRAN किट पर 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड पर 40 रुपये देने होंगे. अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज सालाना 100 रुपये होगा और ट्रांजैक्शन चार्ज जीरो होगा. UPS सब्सक्राइबर्स के मामले में ये चार्जेज फिलहाल सिर्फ अक्यूम्युलेशन फेज यानी निवेश जमा होने की अवधि में लागू होंगे. जब पेआउट फेज आएगा, तब उसके लिए अलग से चार्ज तय किए जाएंगे.

Also read : EPFO Big Update : ईपीएफओ लॉन्च करने जा रहा है नया ECR सिस्टम, क्या है इसका मतलब, किन्हें होगा फायदा

APY और NPS Lite के लिए कम चार्ज

अटल पेंशन योजना और NPS Lite से जुड़े लोगों पर तुलनात्मक रूप से कम चार्ज लगेगा. इसमें खाता खोलने पर लगने वाला ओपनिंग चार्ज और सालाना मेंटेनेंस चार्ज, दोनों 15 रुपये ही होगा. ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

CRAs के लिए गाइडलाइन

PFRDA ने साफ किया है कि CRAs इन तय की गई लिमिट से ज्यादा चार्ज नहीं ले सकते. हालांकि वे चाहें तो इससे कम चार्ज ले सकते हैं, बशर्ते वह चार्ज पिछली स्लैब की तय लिमिट से कम न हो. इसके अलावा जो भी चार्जेज लागू होंगे, उन्हें CRAs को अपनी आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर दिखाना जरूरी होगा.

अगर CRAs नई सर्विसेज शुरू करते हैं तो उनकी कॉस्ट वसूल करने की इजाजत होगी, लेकिन उस पर कोई अतिरिक्त मुनाफा नहीं लिया जा सकेगा.

इस फैसले से सब्सक्राइबर्स के लिए ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और उन्हें पहले से पता होगा कि पेंशन अकाउंट्स पर उन्हें कितना चार्ज देना होगा.

Atal Pension Yojana UPS Nps APY Pfrda