scorecardresearch

UPS Deadline : इन केंद्रीय कर्मचारियों को यूपीएस ज्वाइन करने के लिए इसी महीने भरना है फॉर्म, क्या है डेडलाइन और अप्लाई करने का तरीका

Unified Pension Scheme Deadline : PFRDA ने साफ कर दिया है कि 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट सर्विस में शामिल हुए कर्मचारियों को UPS से जुड़ने के लिए इसी महीने फॉर्म भरना होगा.

Unified Pension Scheme Deadline : PFRDA ने साफ कर दिया है कि 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट सर्विस में शामिल हुए कर्मचारियों को UPS से जुड़ने के लिए इसी महीने फॉर्म भरना होगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
UPS, Unified Pension Scheme, UPS form A1 last date, Central Govt employees pension scheme, Unified Pension Scheme deadline, UPS application process, यूनिफाइड पेंशन स्कीम, UPS फॉर्म A1, सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारी पेंशन, यूनिफाइड पेंशन स्कीम डेडलाइन, UPS आवेदन प्रक्रिया

Unified Pension Scheme: नए सरकारी कर्मचारियों को UPS से जुड़ने के लिए इसी महीने भरना है जरूरी फॉर्म . (Image : Freepik)

Unified Pension Scheme Deadline : केंद्र सरकार की नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के बारे में जरूरी अपडेट है. जो कर्मचारी 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट सर्विस में शामिल हुए हैं, उन्हें इस स्कीम से जुड़ने के लिए इसी महीने फॉर्म भरना होगा. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने साफ कर दिया है कि ऐसे सभी कर्मचारी, जो UPS का ऑप्शन चुनना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म A1 भरकर अपने विभाग में जमा करना होगा.

कब तक भरना होगा फॉर्म A1

PFRDA के सर्कुलर के मुताबिक फॉर्म A1 जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई है. यानी जिन कर्मचारियों ने हाल ही में नौकरी जॉइन की है और UPS से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें तय समय सीमा के भीतर यह औपचारिकता पूरी करनी होगी. अगर आप फॉर्म समय पर नहीं भरते हैं तो यूपीएस का ऑप्शन सेलेक्ट करने का मौका छूट सकता है.

Advertisment

Also read : Tax Audit Filing Due Date Extended : टैक्स ऑडिट फाइलिंग की डेडलाइन 31 अक्टूबर हुई, हाईकोर्ट्स के आदेश के बाद CBDT ने दी राहत

कहां और कैसे जमा करना है फॉर्म

नए जॉइन करने वाले कर्मचारी फॉर्म A1 अपनी नोडल ऑफिस, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के हेड या फिर अपने मौजूदा संस्थान के प्रमुख को जमा कर सकते हैं. इसके बाद वह संस्थान इसे कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी या ड्रॉइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर (DDO) को फॉरवर्ड करेंगे. फॉर्म की कॉपी PFRDA की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है, ताकि कर्मचारी आसानी से इसे भर सकें.

Also read : EPFO Big Update : ईपीएफओ लॉन्च करने जा रहा है नया ECR सिस्टम, क्या है इसका मतलब, किन्हें होगा फायदा

नए कर्मचारियों के लिए क्यों जरूरी है यह फॉर्म

जो कर्मचारी 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट जॉइन कर चुके हैं, उनमें से कई ने अभी तक अपना PRAN (Permanent Retirement Account Number) जेनरेट करने के लिए फॉर्म जमा नहीं किया है. ऐसे में UPS जॉइन करने के लिए फॉर्म A1 जमा करना जरूरी है. यह स्कीम उन्हें भविष्य में सुरक्षित पेंशन का विकल्प उपलब्ध कराएगी.

Also read : NPS : एनपीएस के टियर 1 और टियर 2 टैक्स सेवर अकाउंट में क्या है अंतर? किनके लिए सही है कौन सी स्कीम

कब लागू हुई यूनिफाइड पेंशन स्कीम

सरकार ने 24 जनवरी 2025 को यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की थी. इसके बाद 3 मार्च 2025 को PFRDA ने इसके ऑपरेशनल नियम जारी किए और 2 सितंबर 2025 को सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स के तहत UPS लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया.

Pfrda Central Government Employees Pension Scheme Nps UPS