scorecardresearch

Year End 2024: भूस्खलन, प्लेन क्रैश से लेकर भीषण अगलगी तक, साल 2024 के इन बड़े हादसों ने सैकड़ों लोगों की ली जान

2024 Big Incident: देश और दुनिया में साल 2024 के दौरान कई बड़े हादसे हुए. भूस्खलन, प्लेन क्रैश, भीषण अगलगी जैसी घटनाओं में सैकड़ों, हजारों लोगों की जान चली गई. यहां बड़ी घटनाओं की लिस्ट देख सकते हैं.

2024 Big Incident: देश और दुनिया में साल 2024 के दौरान कई बड़े हादसे हुए. भूस्खलन, प्लेन क्रैश, भीषण अगलगी जैसी घटनाओं में सैकड़ों, हजारों लोगों की जान चली गई. यहां बड़ी घटनाओं की लिस्ट देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Big Incident, Big Incident 2024, 2024 Big Incident

Photograph: (X/Yonhanp news agency/PTI/AP/Reuters)

Year End 2024 Big Incident : साल 2024 आखिरी दिन आज है. कल यानी बुधवार से नए साल की शुरूआत हो रही है. नई उम्मीदों और नए सपनों के साथ 2025 में कदम रखने से पहले साल के आखिरी दिन देश और दुनियाभर में हुए उन दर्दनाक घटनाओं को याद करें जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. कहीं प्राकृतिक आपदा ने तबाही मचाई तो कहीं अपार्टमेंट और गेमिंग जोन में आग लगने से भारी संख्या में लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा हाल में कजाखस्तान और सॉउथ कोरिया में हुए विमान हादसे में सैकड़ों लोगों को जान चली गई. 2024 के दौरान देश और दुनिया में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर आइए एक नजर डालते हैं.

देश के बाहर हुए बड़ी घटनाओं की लिस्ट

सॉउथ कोरिया विमान हादसा

29 दिसंबर 2024 को सॉउथ कोरिया में 29 दिसंबर 2024 को हुए एक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई. यह घटना जेजू एयर के बोइंग 737-800 विमान के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान हुई, जब विमान रनवे से फिसलकर कंक्रीट की दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई. इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और 6 क्रू सदस्य शामिल थे. केवल दो लोग, जो चालक दल के सदस्य थे, इस हादसे में बच गए.

Advertisment

Also read : Lowest Return Funds of 2024: साल के सबसे फिसड्डी इक्विटी फंड, रिटर्न ने किया निराश, अब क्या करें निवेशक?

कजाखस्तान विमान हादसा

25 दिसंबर 2024 को कजाखस्तान में एक भयानक विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई. यह घटना अजरबैजान एयरलाइंस के विमान की थी, जो कजाखस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान में कुल 72 लोग सवार थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं

12 जून 2024 को कुवैत में एक भयानक आग लगने की घटना हुई, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई. यह आग सॉउथ कुवैत के मंगफ इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट (श्रमिक आवासीय इमारत) में लगी थी. मृतकों में अधिकांश भारतीय नागरिक शामिल हैं, और इस घटना में 50 से अधिक लोग घायल भी हुए थे.

Also read : Money Matters in 2025: नए साल में आपकी जेब पर असर डालने वाली बड़ी बातें, UPI, क्रेडिट कार्ड, FD रूल्स समेत इन बातों में होगा बदलाव

पापुआ न्यू गिनी भूस्खलन

27 मई 2024 को पापुआ न्यू गिनी में हुए एक बड़े भूस्खलन ने गंभीर तबाही मचाई है, जिसमें 2,000 से अधिक लोगों के मलबे में दबकर मरने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना 27 मई 2024 को एंगा प्रांत के एक दूरस्थ गाँव यम्बाली में हुई थी.

देश के भीतर 2024 में हुए बड़ी घटनाओं की फेहरिस्त

वायनाड में प्राकृतिक आपदा ने मचाई तबाही

इस 30 जुलाई को केरल के वायनाड में एक विनाशकारी भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 397 लोग घायल हुए. यह घटना पुंजिरिमोटम, मुंडककाई, चौरालमाला और वेल्लारिमाला गांवों में हुई, जहां भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ. सरकार और सुरक्षाबलों को कई हफ्ते तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. आपदा में सैकड़ों घर तबाह हो गए और कई दिनों तक लाशों को ढूंढ़ने का कार्य जारी रहा. 2018 की बाढ़ के बाद यह केरल में सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा थी.

Also read : Vivad Se Vishwas Scheme deadline Extend: विवाद से विश्वास स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक उठा सकते हैं लाभ

हाथरस सत्संग में मची भगदड़

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई 2024 को आयोजित एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. यह घटना सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में हुई, जहां भोले बाबा के प्रवचन के दौरान अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने इस घटना के लिए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि लोगों के इसमें शामिल होने की संख्या की सही जानकारी नहीं दी गई थी. पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक प्रशासन को बताया गया था कि आयोजन में 80 हजार लोग शामिल होंगे, जबकि ढाई लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हुए थे.

Also read : Tax reforms in 2024: कारोबार से जुड़े टैक्स रूल्स में इस साल हुए कई अहम बदलाव, 2025 में भी जारी रहेगा सिलसिला?

राजकोट के गेमिंग जोन में लगी आग

गुजरात के राजकोट में 25 मई 2024 को एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने की घटना ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गवाने वालों में बच्चे भी शामिल थे. हादसा उस वक्त हुआ था जब देश में गर्मी की छुट्टियां चल रही थीं. अगलगी की ये दर्दनाक घटना टीआरपी गेमिंग जोन पर लगी, जहां लगभग 70 से 80 लोग मौजूद थे. गेमिंग जोन में बच्चों की संख्या भी ज्यादा थी. गुजरात हाईकोर्ट की विशेष पीठ ने इस मामले का संज्ञान लिया था और इसे मानव निर्मित आपदा बताया था. साथ ही जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे.

South Korea