/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/11/CNteR20RWKwReYAGKQkH.jpg)
Holi Holiday : होली से पहले देहरादून के बाजार में रंग-गुलाल खरीदते लोग. (Photo : PTI)
Holi 2025 Bank Holiday: होली पर बैंक कब बंद रहेंगे? यह सवाल उन लोगों के लिए अहम है जिन्हें अगले दो-तीन दिनों में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के अनुसार होली पर बैंकों की छुट्टी राज्यों की क्षेत्रीय परंपराओं के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. कुछ राज्यों में 13 मार्च को होलिका दहन के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य राज्यों में 14 मार्च को रंग खेलने वाले दिन होली की छुट्टी रहेगी.
किन राज्यों में 13 मार्च को होगी बैंक की छुट्टी?
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे. होलिका दहन एक प्रमुख त्योहार है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इसे आम बोलचाल में 'छोटी होली' भी कहा जाता है.
14 मार्च 2025 को किन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?
होली के मुख्य पर्व के दिन यानी 14 मार्च 2025 को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड के साथ ही साथ गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, सिक्किम, असम, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में भी बैंक बंद रहेंगे.
यूपी और झारखंड में दो दिन की बैंक छुट्टी
उत्तर प्रदेश और झारखंड में 13 और 14 मार्च 2025 को दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है. अन्य राज्यों में होली की छुट्टी क्षेत्रीय परंपराओं के आधार पर एक ही दिन होगी.
क्या 15 मार्च को भी बैंक रहेंगे बंद?
15 मार्च 2025 को अधिकतर राज्यों में बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार होगा, जो एक कामकाजी दिवस होता है. हालांकि, त्रिपुरा, ओडिशा और मणिपुर जैसे कुछ राज्यों में इस दिन भी बैंक की छुट्टी रहेगी.
क्या ऑनलाइन सेवाओं पर भी पड़ेगा असर?
होली के अवसर पर संबंधित राज्यों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई लेनदेन और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी. अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना है, तो छुट्टी को ध्यान में रखकर उसे पूरा कर सकते हैं.