/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/11/Na4UKhjZEDP6gwBg8XCf.jpg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को सोने और चांदी में तेजी का रुझान देखने को मिला. (AI Generated by Gemini)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को अच्छी-खासी तेजी देखी गई. सोने का दाम 540 रुपये बढ़कर 1,00,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,08,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. यह चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव, खासकर इज़रायल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव ने निवेशकों को सोने और चांदी की तरफ मोड़ दिया है, जिससे इनकी मांग और कीमतों में तेजी आई है.
चांदी फिर नई ऊंचाई पर
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में चांदी 1,07,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. लेकिन बुधवार को इसमें 1,000 रुपये की तेजी आई और यह 1,08,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले शुक्रवार को भी चांदी ने 1,08,100 रुपये के पुराने रिकॉर्ड को छुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतें 0.15 प्रतिशत बढ़कर 37.18 डॉलर प्रति औंस हो गई हैं, जो फरवरी 2012 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है.
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट - कमोडिटीज राहुल कालंत्री के मुताबिक "अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें 37 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई हैं, जो फरवरी 2012 के बाद पहली बार हुआ है. घरेलू बाजार में रुपये की कमजोरी भी बुलियन प्राइस को सपोर्ट कर रही है."
1 लाख के पार टिका है सोना
सोने की कीमतों में भी जोरदार तेजी आई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% प्योरिटी वाला सोना 540 रुपये महंगा होकर 1,00,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% प्योरिटी वाले सोने की कीमत 500 रुपये की बढ़त के साथ 99,950 रुपये रही. हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाला सोने का कॉन्ट्रैक्ट 130 रुपये की गिरावट के साथ 99,411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.
कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, “डॉलर में मजबूती और मध्य पूर्व में तनाव के चलते सोना 3,400 डॉलर प्रति औंस से नीचे बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान से बिना शर्त समर्पण की मांग और अयातुल्ला अली खामेनेई पर हमले की चर्चा ने निवेशकों के बीच चिंता और सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ा दिया है.”
क्या रहेगा आगे का रुझान
बाजार की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग और ब्याज दरों के फैसले पर टिकी है. आनंद राठी शेयर्स के एवीपी - कमोडिटीज एंड करंसीज़ मनदीश शर्मा के मुताबिक “बाजार के खिलड़ी फिलहाल सतर्क रूप से बुलिश बने हुए हैं. सभी की निगाहें यूएस फेड की मीटिंग पर टिकी हैं, जहां ब्याज दरों पर फैसला होना है.”
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी - रिसर्च एनालिस्ट, जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमतें एक सीमित दायरे में ट्रेड कर रही हैं क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. एमसीएक्स पर सोना 99,150 से 99,750 रुपये के बीच रहा, जबकि कॉमेक्स पर सोना 3,375 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रहा है. बाजार फिलहाल तीन बड़े मैक्रो फैक्टर्स पर ध्यान दे रहा है – यूएस फेड का इंटरेस्ट रेट पर फैसला, ईरान-इज़रायल तनाव और ग्लोबल ट्रेड पर हो रही बातचीत. आने वाले समय में यही फैक्टर्स सोने की दिशा तय करेंगे.”
सोने और चांदी की मौजूदा तेजी केवल घरेलू मांग से नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय हालात और डॉलर-रुपये के एक्सचेंज रेट से भी जुड़ी है. जब भी निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ती है, वे सोने और चांदी की ओर रुख करते हैं. इस समय चांदी ने ऐतिहासिक ऊंचाई छू ली है और सोना फिर 1 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहकर बाजार के संकेतों पर नजर बनाए रखनी चाहिए.